IBPS RRB PO, Clerk Vacancy 2021:- IBPS (Institute of banking Personnel Selection) और RBB (Regional Rural Bank) ने हाल ही में 46 से भी ज्यादा बैंकों के खाली रिक्तियों के लिये Office Assistant और अन्य पदों की ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करते हुए ईच्छुक अभ्यर्थियों से IBPS RRB PO, Clerk Notification 2021 के form की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करने को कहा गया है।
Similar Govt Noukari
- India Air Force AFCAT Vacancy 2021 Notification of 334 Post
- Western Railway Vacancy 2021 for 10th, 12th, ITI
- Indian army Vacancy 2021 Notification Soldiers Post
- RVPNL Vacancy 2021 Notification of 1295 Post
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन IBPS बोर्ड ने RRB यानी रीजनल रूरल ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों के Officer Scale - I, II & III और Multipurpose Clerk पदों की वेकैंसी बाहर निकाली है, जिसके अनुसार IBPS Po और Clerk के पदों के लिये योग्य पात्रता रखने वाले उमीदवार IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट www.ibps.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है।
Institute Of Banking Personnel Selection ने पूरे भारत की 40 से भी ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों के लिये यह रोज़गार भर्ती का आयोजन हुआ है, इनमें बरोडा गुजरात ग्रामीण बैंक, आंध्रप्रदेश विकास ग्रामीण बैंक, बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आदि जैसे अन्य राज्यों की सभी ग्रामीण बैंकों में यह वेकैंसी निकली है।
IBPS RRB PO/ Clerk Vacancy 2021 Notification PDF
IBPS RRB Office Assitant Notification 2021 में Officer Scale - I, II & II, Clerk पदों का अधिसूचना प्रकाशित हुआ है।
- विभाग का नाम: IBPS RRB
- जॉब का स्थान: पूरे भारत मे
- Notification Name: CRP RRB - X
- Application Mode: ऑनलाइन
यह IBPS RRB-X Vacancy 2021 पूरे भारत से अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है,
IBPS RRB Office Assistant Online form 2021 के किये आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां
- Online Form Starting date: 08 जून 2021
- Last date of Apply: 28 जून 2021
- IBPS RRB Admit Card dates: जुलाई 2021
- IBPS RRB PO Exam date: जुलाई / अगस्त 2021
- IBPS CRP-X RRB Mains Exam Date: सेप्टेंबर / ऑक्टोबर 2021
उमीदवारों को IBPS RRB PO Clerk Recruitment 2021 के Date या अवेदम की अंतिम तिथि, से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिये IBPS RRB PO Notification 2021 Download करके देख या पढ़ सकते है।
IBPS RRB PO Clerk Vacancy 2021 Detailed Post information
- ऑफिस अस्सिटेंट क्लर्क
- ऑफिसर स्केल - I अस्सिटेंट मैनेजर
- ऑफिसर स्केल - II एग्रीकल्चर ऑफिसर
- ऑफिसर स्केल - II मार्केटिंग ऑफिसर
- ऑफिसर स्केल - II ट्रेझरी ऑफिसर
- ऑफिसर स्केल - II लॉ
- ऑफिसर स्केल - II चार्टेड अकाउंटेंट
- ऑफिसर स्केल - II IT ऑफिसर
- ऑफिसर स्केल - II जनरल बैंकिंग मैनेजर
- ऑफिसर स्केल - IIl सीनियर मैनेजर
Total Vacancy: 10000+
IBPS ने RRB बैंकों में 10000 से भी ज्यादा पदों की वेकैंसी है, इसमे कुल पदों की संख्या नोटिफिकेशन में नही दी गयी है ,लेकिन 10000 से भी ज्यादा खाली रिक्तियां है।
अभ्यर्थियों को IBPS RRB Office Assistant Clerk के पदों से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये उमीदवार IBPS RRB Po, clerk Notification 2021 PDf को देख सकते है।
IBPS RRB PO Clerk Vacancy 2021 Eligibility Criteria|IBPS RRB वेकैंसी 2021 के शैक्षणिक योग्यता एवं मापदंड
IBPS ने ग्रामीण बैंकों ऑफीस अस्सिटेंट और क्लर्क के पदों के लिये शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, वेतनमान, एग्जाम सिलेबस की संपूर्ण जानकारी आपको आगे मिल जाएंगी इसे ध्यान पढ़े।
IBPS RRB Po, Clerk Vacancy 2021 Education & Qualification
Institute of Banking Personnel Selection RRB की सभी रिक्तियों की शैक्षणिक योग्यता पदों अनुसार अलग अलग है।1. IBPS Office Assistant Multipurpose Post Education: इस पद के लिये उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से कोई भी विषय से बैचलर की डिग्री के साथ लोकल भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है, और साथ में कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिये।
2. IBPS Officer Scale - I (office assitant) Education: अभ्यर्थियों को इस पद हेतुं किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से किसी भी स्टीम से बैचलर डिग्री की पदवी के साथ लोकल भाषा का ज्ञात होना आवश्यक है, औऱ कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए।
3. IBPS Officer Scale - II Agriculture Officer Education: उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री, वेटरनरी साइंस में 50% मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री के साथ Agriculture की फील्ड में 2 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
4. IBPS Officer Scale - II Marketing Officer Education: उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से MBA की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ मे 1 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
5. IBPS Officer Scale - II Treasury Officer Education: अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से Finance में CA या MBA की पदवी होनी चाहिए, और इस फील्ड में 1 साल का अनुभव होना चाहिए।
6. IBPS Officer Scale - II Law Officer Education: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से उमीदवारों को 50% मार्क्स के साथ Law की पदवी या उसके समान समकक्ष की उपाधी होनी चाहिए, साथ मे 2 वर्ष का Advocate या किसी बैंक में Financial officer का अनुभव होना चाहिये।
7. IBPS Officer Scale - II Charted Accountant Education: इस पद हेतु उमीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से चार्टेड अकाउंटेंट का सर्टिफिकेट होना चाहिये, और 1 साल का CA का अनुभव होना चाहिये।
8. IBPS Officer - II IT Officer Education: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से IT, Computer, Electronic, Communication Engineering में 50% मार्क्स के साथ डिग्री होनी चाहिये, और 1 साल का अनुभव होना आवश्यक है।
9. IBPS Officer - II General Banking Officer Education: उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से MBA, Finance, Agriculture, Veterinary Science या Marketing या किसी भी अन्य विषय से 50% अंको के साथ पदवी हिनी आवश्यक, और साथ मे 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
10. IBPS Officer Scale-III Senior Manager Education: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से Marketing, Finance, Agriculture, Horticulture, IT, Ecinomics या अन्य किसी भी विषय की बैचलर डिग्री 50% अंको के साथ होनी चाहिये, और 5 साल का बैंक या किसी Financial Institution में अनुभव होना चाहिए।
आवेदकों IBPS RRB Officer Scale - I, II Clerk के पदों की Education & Qulification की विस्तृत जानकारी के लिये आधिकारिक आदिसूचना देख सकते है।
IBPS RRB Po, Clerk Vacancy 2021 Age limit
IBPS के ग्रामीण बैंकों की जॉब्स पाने के हेतु उमीदवारों की आयुसीमा की पात्रता पदों अनुसार विभिन्न है।- IBPS Office Assistant Multipurpose (Clerk) Age limit: इस पद हेतु कैंडिडेट्स की आयुसीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित की गई है यानी कैंडिडेट्स का जन्म 02 जून 1993 से 01 जून 2003 के भीतर होना चाहिये।
- IBPS Officer Scale- I (Assistant Manager) Age limit: उमीदवारों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिये, यानी अभ्यर्थियों का जन्म 03 जून 1991 से लेकर 31 मई 2003 के भीतर होना चाहिये।
- IBPS Officer Scale - II Officer Age limit: इसमे पद. 03 से 09 तक सभी पदों की आयुसीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष रखी गयी है, यानी कैंडिडेट्स का जन्म 03 जून 1989 से 31 मई 2000 साल के भीतर होना चाहिए।
- IBPS Officer Scale - III Senior Manager Age limit: उमीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए, यानी उमीदवारों का जन्म 03 जून 1981 से 31 मई 2000 साल के भीतर होना चाहिये।
Age Limit Relaxation
- OBC: 03 वर्ष
- SC/ ST: 05 वर्ष
- PWD: 10 वर्ष
अभ्यर्थियों को IBPS PO Clerk Vacacy 2021 Age limit पात्रता से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हेतु आवेदनकर्ता IBPS RRB के Official Notification को देख सकते है।
IBPS Office Assistant, Officer Scale - I, II, Recruitment 2021 Application fees
IBPS RRB Office Assistant Clerk Application form 2021 के आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार है।- SC/ST/ PWD जातिवर्गो के उमीदवारों को Rs. 175/- आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।
- अन्य सभी वर्गों के लिये Rs. 850/- होना चाहिये।
आवेदनकर्ता को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के इन माध्यमों के जरिये करना होगा।
IBPS Po, Clerk Vacancy 2021 Hand Salary
कैंडिडेट्स को IBPS के Officer Scale - I, II और III के लिये सैलरी उनके नियमों और शरतोनुसार प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा. IBPS CRP-X RRB PO/ Clerk Vacancy 2021 Salary की संपूर्ण जानकारी आपको IBPS के official notification में मिल जाएगी।IBPS Po, Clerk Vacancy 2021 Selection Process
अभ्यर्थियों का चयन IBPS RRB PO Clerk Vacancy 2021 में IBPS CRP-X यानी Common Recruitment Process के आधार पर प्रत्याशी चयनित किया जाएगा. इस सिलेक्शन प्रक्रिया में पहले IBPS RRB Pre Exam बाद में IBPS RRB Mains Exam और Interview होगा।आवेदनकर्ता को IBPS RRB PO, Clerk Vacancy 2021 की Selection Process से जुड़ी विस्तृत जानकारी के हेतु IBPS RRB PO, Clerk Notification 2021 PDf को जरूर देखें।
IBPS RRB Office Assitant|Officer - I, II, III Vacancy 2021 Exam Pattern, Syllabus
सभी उमीदवारों को IBPS Pre & Mains Exam देनी होगी तभी उनका चयन हो सकेगा, यह दोनों परीक्षा पदों नुसार अलग-अलग होगी।
IBPS RRB Preliminary Examination:
IBPS RRB की प्रारंभिक परीक्षा Office Assitant और Officer Scale - I की विभिन्न होगी इन दोनों ग्रुप में अलग अलग पेपर्स होंगे।
1. Office Assistant (Multipurpose):
इस IBPS RRB Office Assistant Multipurpose Pre Exam में 2 टेस्ट होगी.
- Reasoning
- Numerical Ability
2. Officer Scale - I
इस Officer Scale-I की Pre Exam में 2 टेस्ट होंगी।
- Reasoning
- Quantitative Aptitude
इन IBPS RRB की ऑफिस असिस्टेंट में 80 प्रश्न और ऑफिसर स्केल - I में 80 प्रश्न होंगे।
इन दोनों पदों की प्रारंभिक परीक्षा 80 मार्क्स की होगी।
इन दोनों पदों में परीक्षा को पूरा करने के लिए उमीदवारों के पास 46 मिनटों का समय कालावधी होगा।
इस IBPS RRB Office Assistant, Officer Scale - I की Premilary Exam के मिले अंको से कुछ कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा।
IBPS RRB Mains Examination:
इस IBPS RRB की प्रारंभिक परीक्षा से उर्तीण हुये कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. IBPS RRB Main Exam को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है।
IBPS RRB Office Assistant (multipurpose) Main Exam:
ऑफिस अस्सिटेंट की मुख्य परीक्षा में 5 Test होगी।
- Reasoning - 40 अंक
- Computer Knowledge - 40 अंक
- General Awareness - 40 अंक
- English or Hindi Language - 40 अंक
- Numerical Ability - 40 अंक
इस ऑफिस अस्सिटेंट की मुख्य परीक्षा कुल 200 अंको होगी. और इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे। कैंडिडेट्स इस मुख्य परीक्षा में 1 Test को वह हिंदी या इंग्लिश में दे सकते है।
अभ्यर्थियों के पास इस मुख्य परीक्षा को पूरा करने के लिये 2 घंटो का समय होगा।
IBPS RRB Officer Scale - I Main Exam:
इस Officer Scale - I की परीक्षा में भी उसी तरह की पात्रता होगी जैसे हमने Office Assistant की Mains Exam में देखा. इस Mains exam में 5 Test होगी।
- Reasoning - 40 अंक
- Computer Knowledge - 40 अंक
- General Awareness - 40 अंक
- English or Hindi Language - 40 अंक
- Quantitative Aptitude - 40 अंक
IBPS Officer Scale - I की मुख्य परीक्षा का पेपर कुल 200 अंको का होगा, और इस IBPS RRB Officer Scale - I की परीक्षा को पूरा करने के लिये 2 घंटों का समय मिलेगा. इसमे में भी कैंडिडेट्स एक टेस्ट हिंदी या इंग्लिश में दे सकेंगे।
Singel Level Examinations
IBPS RRB Officer Scale-II (General Banking Officer) Exam: IBPS RRB के Officer Scale - II के जनरल बैंकिंग ऑफिसर की परीक्षा का भी ऊपर के दो परीक्षा अनुसार होगी. इसमे भी 5 टेस्ट ली जाएंगी।- Reasoning
- Computer Knowledge
- Financial Awareness
- English Or Hindi Language
- Quantitative Aptitude & Data Interpretation
यह सभी Test कैंडिडेट्स अपने चयन अनुसार हिंदी या इंग्लिश भाषा मे दे पाएंगे।
Officer Scale - II की परीक्षा का पेपर में 200 प्रश्न होंगें, और इसके लिये कुल 200 अंक मिलेंगे।
उमीदवारों को इस परीक्षा को पूरा करने के लिये 2 घंटो का समय मिलेगा।
IBPS RRB CRP-X Officer Scale - II Exam:
IBPS के Officer Scale - II में एग्रीकल्चर, मार्केटिंग, IT, लॉ ऑफिसर के पद शामिल है और इस परीक्षा में भी 5 टेस्ट होंगी।
- Professional Knowledge
- Reasoning
- Computer Knowledge
- Financial Awareness
- English or Hindi Language
- Quantitative Aptitude & Data Interpretation
इस परीक्षा के प्रश्नपत्र में 200 प्रश्न होंगे और यह परीक्षा कुल 200 अंको (Marks) की होगी। इसको पूरा करने के लिये कैंडिडेट्स को 2 Hours और 30 Minutes का समय होगा. इस परीक्षा को कैंडिडेट्स Hindi और English में दे पाएंगे।
IBPS RRB Officer Scale - III Senior Manager Exam:
इस ग्रामीण बैंकों के पद की परीक्षा भी बाकी पदों के जैसी होगी इसने भी 5 टेस्ट होंगी।- Reasoning
- Computer Knowledge
- Financial Awareness
- English या Hindi Language
- Quantitative Aptitude & Data Interpretation
उमीदवारों को IBPS RRB Office Assistant, Officer Scale - I Pre & Mains Exam Pattern & Syllabus से जुड़ी अन्य जानकारी हेतु IBPS RRB PO Clerk के official notification को जरूर देखें।
How to Register IBPS RRB Po, Clerk Application form 2021
- कैंडिडेट्स को IBPS RRB PO, Clerk Vacancy 2021 पदों के आवेदन फॉर्म भरने के लिये पहले अभ्यर्थी को IBPS वेकैंसी से जुड़ी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा।
- फिर कैंडिडेट्स अपने योग्यता अनुसार पद का चयन के करके आवेदन की प्रक्रिया Start कर सकते है।
- सबसे पहले कैंडिडेट्स को IBPS की Official website www.ibps.in पर जाना होगा।
- वह पर IBPS RRB Career Opportunities के सेक्शन में में Apply online का लिंक या इस आर्टिकल के नीचे आपको Application Form का लिंक मिल जाएगा।
- कैंडिडेट्स ऍप्लिकेशन फॉर्म पर आने के बाद पहले अभ्यर्थियों को Registration करना होगा।
- Registration फॉर्म में कैंडिडेट्स को अपना Name, Address, Date of birth, Aadhar No, Mobile No, Email id, Gender, Nationality और अन्य जानकारी को दर्ज करना होगा।
- यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैंडिडेट्स नीचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही कैंडिडेट्स Submit बटन पर क्लिक करते है उस समय उन्हें अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर Registration No रिसीव होगा।
- अब कैंडिडेट्स प्राप्त हुए Registration No से IBPS की वेबसाइट में लॉगिन करना होगा।
- अभ्यर्थी लॉगिन करने के बाद अब उन्हें अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी और अन्य जानकारी को दर्ज करना होगा।
- फिर कैंडिडेट्स को अपनी फोटो, और साइन हस्ताक्षर की इमेज, शैक्षणिक डॉक्यूमेंट मार्कशीट और सर्टिफिकेट को अपलोड करना होगा (Notification में दिए गए image size में फोटोज को अपलोड करें)
- अब कैंडिडेट्स की सभी जानकारी और Document को अपलोड करने के बाद अब उन्हें अपने एप्लीकेशन फॉर्म की फीस का भुगतान करना होगा।
- कैंडिडेट्स अपनी एप्लीकेशन फीस को भरने के बाद उन्हें अपने नीचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करके अपने Registration फॉर्म को save करना होगा।
- यह Registration Form को कैंडिडेट्स PDF फॉरमेट में Save करके अपने पास रखे ताकि उन्हें भविष्य में कोई समस्या न हो।
Candidates को IBPS RRB के लिये कैसे आवेदन करना है या कोई अन्य समस्या हेतु निचे Comment कर सकते है।
Important link of Application form
Official Notification: Click here
Application form: Click here
Official website: Click here
आप लोगो की कोई भी समस्या हो तो हमें बताएं