Ads Area

Indian Air force AFCAT Vacancy 2021 Eligibility Criteria | Age limit | Exam Pattern | Syllabus

Indian Air Force AFCAT Vacancy 2021 इंडियन एयरफ़ोर्स विभाग ने हाल ही एयरफ़ोर्स कॉमन s

Indian Air force AFCAT Vacancy 2021 Eligibility Criteria | Age limit | Exam Pattern | Syllabus
एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के तहत भारतीय वायुसेना में रोजगार भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन प्रकाशित करते हुए, ईच्छुक उमीदवार से भारतीय वायुसेना भर्ती 2021 के आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि से पहले अपने आवेदन पत्र इंडियन एयरफ़ोर्स AFCAT की ऑफिसियल वेबसाइट www.indianairforce.nic.in के जरिये मंगवाए है।

इंडियन एयरफ़ोर्स ने AFCAT के अनुसार NCC एंट्री, फ्लाइंग ब्रांच, टेक्निकल एंड नॉन-टेक्निकल रिक्तियों की घोषणा की है। इंडियन एयरफ़ोर्स के वेकैंसी से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी आप इसे ध्यानसे पढे ताकि उन्हें आगे कोई समस्या न हो।

इंडियन एयर फ़ोर्स की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है पहली फरवरी एवं दुसरी अगस्त में जिसके तहत उमीदवारों का भारतीय वायुसेना में प्रवेश होता है। 

Indian Air Force AFCAT Vacancy 2021 Notification 

इंडियन एयरफ़ोर्स के नोटिफिकेशन अनुसार ग्राउंड ड्यूटी, NCC स्पेशल एंट्री जैसे कई पदों के लिए आदिसूचना बाहर निकला है.

  • Department: भारतीय वायुसेना
  • Notification: AFCAT 02/2021
  • Job location: पूरे भारत मे
  • Application mode: ऑनलाइन

इंडियन एयरफोर्स AFCAT एग्जाम में के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अब एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है 

इंडियन एयरफोर्स के ऑनलाइन फॉर्म के अप्लाई करने की महत्वपूर्ण तिथियां

  • Starting date: 01 जून 2021
  • Last date of apply: 30 जून 2021
  • Indian Airforce AFCAT Admit card Tentative dates: जुलाई 2021
  • Indian Airforce AFCAT Exam date: Notified Soon

आवेदकों इंडियन एयरफोर्स के एप्लीकेशन फॉर्म की महत्वपूर्ण तिथियां या अधिसूचना से जुड़ी अन्य जानकारी हेतु इंडियन एयरफोर्स AFCAT वेकैंसी 2021 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखे।

Indian Air force Vacancy 2021|भारतीय वायुसेना AFCAT वेकैंसी 2021 

इंडियन एयरफोर्स की वेकैंसी Entry, Branch के अनुसार जानकारी दी गयी है वह कुछ इस प्रकार है। 

AFCAT Entry

  • फ्लाइंग:- 96 पोस्ट
  • ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल:- 137 पोस्ट
  • ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल:- 73 पोस्ट

NCC Special Entry

  • फ्लाइंग:- 10% सीट्स

मेट्रोलॉजी एंट्री

  • मेट्रोलॉजी:- 28
Total Vacancies: 334 Post

अभ्यर्थियों को इंडियन एयरफोर्स AFCAT एग्जाम के स्पेशल एंट्री NCC, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल एंड नॉन-टेक्निकल, फ्लाइंग मेट्रोलॉजी एंट्री के पदों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए भारतीय वायुसेना के आधिकारिक अधिसूचना को जरूर देखें।

Indian Airforce Recruitment 2021 Eligibility Criteria 

इंडियन एयरफोर्स AFCAT की NCC स्पेशल एंट्री, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल/ नॉन-टेक्निकल एंड फ्लाइंग वेकैंसी के आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, सैलरी क्या होगी अभ्यर्थियों को इन सभी प्रश्नों के उत्तर उन्हें आगे मिल जाएंगे।

Indian Airforce AFCAT Online form 2021 Education & Qualification  

  • Indian Airforce AFCAT Entry Flying: पदों के आवेदन हेतु उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से फिजिक्स और गणित विषयों के साथ 12वी उत्तीर्ण और किसी भी स्ट्रीम से 60% अंको से स्नातक की पदवी होनी चाहिए।
  • Indian Airforce AFCAT Entry Ground Duty Technical: इन पदों के लिये उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 60% अंको से B. E या B.Tech की डिग्री होनी आवश्यक है। 
  • Indian Airforce AFCAT Entry Ground Duty Non-Technical: इस पोस्ट के लिए उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से किसी भी स्ट्रीम से 50% अंको से पदवी होनी चाहिए.
  • Indian Airforce NCC Special Entry: के पदों के लिये अभ्यर्थियों के पास NCC का एयर विंग सीनियर डिवीजन C का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • Indian Airforce Metrology Entry: यह पदों हेतु उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से कोई भी विषयों की 50% अंको के साथ पदवी होनी चाहिए। 

अभ्यर्थियों को Indian Airforce AFCAT Vacancy 2021 के Education Criteria से जुड़ी अन्य जानकारी हेतु भारतीय वायुसेना की आधिकारिक आदिसूचना देख सकते है।

Indian Air force Bharti 2021 Age limit

इंडियन एयरफोर्स की AFCAT एग्जाम के लिये अभ्यर्थियों की आयुसीमा पदोनुसार विभिन्न है.

Indian Airforce Flying Branch

इन पदों के लिये उमीदवारों की आयुसीमा 20 वर्ष से 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है, यानी आवेदकों का जन्म 02 जुलाई 1998 से 01 जुलाई 2002 के भीतर मे होना चाहिए 

Indian Airforce Ground duty Technical & Non-technical Branch 

इन पदों के हेतु उमीदवारों की आयुसीमा 20 वर्ष से 26 वर्ष निर्धारित की गई है, यानी आवेदको का जन्म 02 जुलाई 1996 से 01 जुलाई 2002 के भीतर होना चाहिये।

इंडियन एयर फोर्स AFCAT वेकैंसी की आयुसीमा या जाति एवं जनजाति अभ्यर्थियों की आयुसीमा में छूट से जुड़ी जानकारी के लिये भारतीय वायुसेना के आधिकारिक आदिसूचना को जरूर देखें 

Indian Air force AFACT Jobs 2021 Salary 

इंडियन एयरफोर्स AFCAT वेकैंसी में कैंडिडेट्स को डिफेन्स Pay level-10 अनुसार प्रति माह वेतनमान Rs. 56100/-से Rs. 177500/- तक दिया जाएगा उमीदवारों को सैलरी के अलावा डिफेंस लेवल पर भत्ते, बीमा और अन्य सुविधा दी जाएगी इसकी जानकारी अभ्यर्थी इंडियन एयरफोर्स के आधिकारिक आदिसूचना को जरूर पढ़ें।

Indian Air force AFCAT Entry Exam 2021 Application fees

  • AFCAT एंट्री फीस:- Rs. 250/- 
  • NCC स्पेशल एंट्री & मेट्रोलॉजी एंट्री: No fees applicable

आवेदकों आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, E-वालेट्स के माध्यमों से करना होगा।

Indian Airforce AFCAT Entry | NCC Special Entry | Ground Duty (Technical & Non-technical) | Metrology Entry Admit Card 

उमीदवारों को इंडियन एयरफोर्स AFCAT एग्जाम के एडमिट परीक्षा के 15 से 20 दिनों के भीतर उनके मोबाइल या Email id पर रिसीव होंगे यानी जुलाई महीने अभ्यर्थियों को एडमिट मिल सकते है, इसकी सटीक जानकारी हेतु कैंडिडेट्स इंडियन एयरफोर्स के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

Indian Air Force AFCAT Vacancy 2021 Selection Process

इंडियन एयरफोर्स के पदों हेतु उमीदवारों का चयन परीक्षा, शारारिक पात्रता के आधार पर अभ्यर्थियों का प्रत्याशी चयन किया जाएगा इसके लिए कैंडिडेट्स ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

How to fill up form of Indian air force AFCAT Exam 2021  

  1. उमीदवारों को Indian Airoforce AFCAT Vacancy 2021 के Application फॉर्म भरने के लिये पहले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
  2. ताकि आवेदन करते वक़्त कोई समस्या न हो.
  3. उमीदवारों को इंडियन एयरफोर्स की ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा
  4. भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर आ कर कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पहले पूरा करना होगा।
  5. रजिस्ट्रेशन हेतु उमीदवारों को Name, Address, date of birth, Aadhar No, Contact No, Email id आदि जानकारी को दर्ज करना होगा।
  6. जैसे ही यह सभी जानकारी दर्ज होने के बाद उमीदवारों के मोबाइल या ईमेल पर उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर रिसीव होगा।
  7. फिर उस रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करकर आवेदन की बाकी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  8. जब कैंडिडेट्स लॉगिन करने लर्ज उन्हें अपनी शैक्षणिक योग्यता, मार्कशीट और अन्य जानकारी को भरना होगा।
  9. सभी जानकारी दर्ज होने के बाद कब आवेदको को अपने जरूरी डॉक्यूमेंट पासपोर्ट साइज फ़ोटो, साइन इमेजेज, मार्कशीट, सर्टिफिकेट, को उनकी साइट पर अपलोड करना होगा।
  10. जब कैंडिडेट्स सभी जानकारी एवं डॉक्यूमनेंट की प्रोसेस को पूरा कर चुके होंगे तब उन्हें अपने एप्लीकेशन फॉर्म की फीस का भुगतान करना होगा।
  11. जैसे ही कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान करते है यहाँ पर एप्लीकेशन फॉर्म की प्रक्रिया पृरी होती है।
  12. कब कैंडिडेट्स अपने Application form को PDF फॉरमेट में Save करले ताकि भविष्य में काम आ सके।
Important link of Application form 

Apply Online: Registration Start on 01 June 2021 

Official Notification: Click Here

Official website: Click here 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.