Ads Area

Indian coast Guard Navik, Yantrik Vacancies 2021 Eligibility Criteria | Syllabus

 Indian coast guard Navik, yantrik Vacancies 2021- भारतीय तटरक्षक बल ने हाल ही में Navik (General duty), Navik (Domestic branch), Yantrik  01/2022 बैच के रिक्तियों हेतुं ICG (Indian Coast Guard Bharti 2021) का आधिकारिक रोजगार भर्ती का आदिसूचना जारी करते हुए, इंडियन कोस्ट गार्ड में नॉकरी पाने वाले ईच्छुक अभ्यर्थियों को Indian Coast Guard की ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म भरने होगा।

Indian coast Guard Navik, Yantrik Vacancies 2021 Eligibility Criteria | Syllabus

यह सरकारी नॉकरी भी जरूर देखें

इंडियन कोस्ट गार्ड के ऑफिसियल नोटिटिकेशन में विभिन्न पद शामिल है, जिसके अनुसार यह भर्ती प्रक्रिया के लिये पूरे भारत से उमीदवार आवेदन कर सकते है. भारतीय तटरक्षक बल भारत की समुद्र सीमा की रक्षा करते है, यह एक इंडियन नेवी का ही विभाग है, लेकिन इसका संपूर्ण कामकाज के लिये ICG Indian Coast Guard का अलग विभाग बनाया है।

ईच्छुक आवेदन फॉर्म भरने वाले उमीदवार भारतीय तटरक्षक बल वेकैंसी 2021 की शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, वेतनमान, सिलेबस यह सभी जानकारी को पढ़ने के बाद ही अपने योग्यता अनुसार पद का चयन करके फिर आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया शुरू करें।

Indian Coast Guard Navik Yantrik Vacancies 2021 Notification PDF

भारतीय तटरक्षक बल वेकैंसी 2021 आदिसूचना अनुसार 300 से भी भी ज्यादा खाली रिक्तियो के फॉर्म बाहर निकले है।

  • विभाग का नाम: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard)
  • नोटिफिकेश नबर: ICG Navik, (Domestic Branch), Yantrik 01/2022 Batch
  • जॉब का स्थान: पूरे भारत मे (All india)
  • आवेदन की प्रक्रिया: Online

Indian Coast guard Navik (GD), Navik (domestic branch), Yantrik Vacancies 2021 Important date

भारतीय तटरक्षक बल की आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 02 जुलाई 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16 जुलाई 2021
  • Indian Coast guard admit card dates: August 2021
  • Indian Coast guard Stage - I, II & III Exam date: सेप्टेंबर/ ऑक्टोबर 2021, फरवरी 2022

उमीदवारों को Indian Coast guard vacancy 2021 dates यानी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथियों से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए भारतीय तटरक्षक बल का नोटिफिकेशन देख सकते है।

Indian Coast Guard Recruitment 2021 - भारतीय तटरक्षक बल वेकैंसी 2021 का विस्तृत विवरण

  • नाविक (जनरल ड्यूटी):- 260 रिक्तियां
  • नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच):- 50 रिक्तियां
  • यांत्रिक:- 40

कुल रिक्तियां: 350 पोस्ट

उमीदवारों Indian Coast Guard Vacancy 2021 के Navik (general duty), Navik (domestic branch), Yantrik पदों की बारे में और अधिक जानकारी के लिए भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2021 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ को जरूर देखें।

ICG Indian Coast Guard Vacancy 2021 Eligibility criteria - भारतीय तटरक्षक बल वेकैंसी 2021 पदों की पात्रता

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जनरल ड्यूटी, नाविक डोमेस्टिक ब्रांच और यांत्रिक पदों के लिये आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी क्या शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा और सिलेबस की जानकारी को ध्यान से पढ़े। तभी आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें।

Indian Coast Guard Recruitment 2021 Education - भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2021 की शैक्षणिक योग्यता 

इंडियन कोस्ट गार्ड के पदों की शैक्षणिक योग्यता विभिन्न तरह की है, चलिये आइये जानते है।

1. Indian Coast Guard Navik (General Duty): इस पद हेतु अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट या कॉउन्सिल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से 10+2 से इंटरमीडिएट की पदवी होनी चाहिए।

2. Indian Coast Guard Navik (Domestic Branch): उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट या कॉउन्सिल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से 10th पास होने चाहिए।

3. Indian Coast Guard Yantrik: इस पद के लिये उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट या कॉउन्सिल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से 10th या 12th पास के साथ Mechanical/ Electronics/ Electrical या telecommunication से 2/3 वर्ष का AICTE मान्यता प्राप्त डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिये।

अभ्यर्थियों को Indian Coast Guard Vacancy 2021 की Education Criteria से संबंधित सभी विस्तृत जानकारी हेतु उमीदवार भारतीय तटरक्षक बल का नोटिफिकेशन देख सकते है।

Indian Coast Guard Vacancies 2021 Physical Criteria - भारतीय तटरक्षक बल वेकैंसी 2021 की शारारिक पात्रता

अभ्यर्थियों को इंडियन कोस्ट गार्ड के फॉर्म भरने के लिये शैक्षणिक योग्यता के साथ शारारिक पात्रता भी होनी चाहिए।

  • ऊंचाई (height): 157 cm होनी चाहिये।
  • छाती (chest): 5 cm होनी चाहिये।
  • वजन (weight): उमीदवारों के वजन और आयु से 10% वजन होना चाहिए।
  • सुनना Hearing: सामान्य
  • आँखों की दृष्टि (Eye visual): दोनों आंखों को मिलाकर 06/26 होनी चाहिये।

आवेदको को भारतीय तटरक्षक बल के शारारिक पात्रता की और अधिक जानकारी के लिये इस Govt jobs का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है।

Indian coast Guard Vacancy 2021 Age limit - इंडियन कोस्ट गार्ड वेकैंसी 2021 आयुसीमा

Indian Coast Guard की रिक्तियों के लिये आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष तक होनी चाहिए इसमे भी पद के अनुसार उमीदवारों का जन्म होना चाहिए।

Navik (General duty), Yantrik: इस पद के लिये उमीदवारों का जन्म 01 फ़रवरी 2000 से 31 जनवरी 2004 के बीच मे होना चाहिए।

Navik (Domestic branch): इस पद के आवेदन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 01 एप्रिल 2000 से 31 मार्च 2004 बीच मे होना चाहिए।

Age Relaxation

जाती एवं जनजाति वर्ग के उमीदवारों को आवेदन फॉर्म में उनकी आयुसीमा में कुछ छूट मिलेगी।

  • SC/ST: अतिरिक्त 5 वर्ष
  • OBC: अतिरिक्त 3 वर्ष

आवेदकों भारतीय तटरक्षक बल के आयुसीमा की पात्रता से संबंधित अन्य किसी जानकारी के लिये ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देख सकते है।

Indian Coast Guard Vacancy 2021 Salary - भारतीय तटरक्षक बल वेकैंसी 2021 का वेतनमान

इस इंडियन कोस्ट गार्ड की सरकारी जॉब्स अभ्यर्थियों को प्रकाशित नोटिफिकेशन के नुसार वेतनमान दिया जाएगा।

  • नाविक (जनरल ड्यूटी/डोमेस्टिक ब्रांच): Rs. 21700/-
  • यांत्रिक:- 29200/-
निर्धारित वेतनमान इस Govt जॉब्स के नियमों और शरतोनुसार दिया जाएगा इसकी विस्तृत जानकारी आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

Indian coast guard online form 2021 Application fees

इंडियन कोस्ट गार्ड के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिये कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म का आवेदन शुल्क देना होगा।
  • General/ OBC: Rs. 250/-
  • SC/ST: Rs. 0/- Nill

आवेदन शुल्क का भुगतान करने वाले उमीदवारों को ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI, डेबिट क्रेडिट कार्ड्स के जरिये एप्लीकेशन फीस भरनी होगी।

Indian coast Guard Vacancies 2021 Selection Process - भारतीय तटरक्षक बल की वेकैंसी 2021 चयन प्रक्रिया 

इस इंडियन कोस्ट गार्ड की रिक्तियों के लिये उमीदवारों को Stage - I, II, III, IV की परीक्षा देनी होगा, इन परीक्षा में Online MCQ Exam, written Exam और document verfication में उम्मीदवारों के परफॉर्मेंस के आधार पर उनका प्रत्याशी रूप से चयन किया जाएगा।

इंडियन कोस्ट गार्ड के नाविक और यांत्रिक पदों की चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

Indian Coast Guard Navik Yantrik Post Exam Pattern & Syllabus 2021

उमीदवारों को भारतीय तटरक्षक बल की रिक्तियों में चयनित होने के किये उन्हें परीक्षा देनी होगी। उस परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

Stage - I Written Exam(लिखित परीक्षा)
स्टेज-1 में सभी पदों की Written Test, उनके पासिंग मार्क्स, की जानकारी है।

01. Navik (Domestic Branch)

इस पद में Section - I की written test होगी, और इस लिखित परीक्षा के Passing Marks उमीदवारों की जाती अनुसार है।

  • General/OBC/EWS: 30 Marks
  • SC/ST: 27 Marks

02. Navik (General Duty)

इस पोस्ट में Section - (I, II) यानी 2 भागो में परीक्षा होगी। और इस लिखित परीक्षा के Passing Marks अभ्यर्थियों की जाती अनुसार निर्धारित है।

  • Gen/OBC/EWS: 30+20=50 Marks
  • SC/ST: 27+17=44 Marks

कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में पास होने के लिये Section- (I, II) दोनों परीक्षा को पास करना होगा।

03. Yantrik (Electrical)

इस पद के लिये Section -(I, III) करके Written Test होगी, और इस लिखित परीक्षा में उमीदवारों की जाती अनुसार Passing marks निर्धारित किये गए है।

  • General/OBC/EWS: 30+20=50 Marks
  • SC/ST: 27+17=44 Marks

उमीदवारों को Section - (I, III) यह दोनों परीक्षा पास करनी होगी।

04. Yantrik (Electronics)

इस पद के लिये Section - (I, IV) में Written Test होगी, और इस लिखित परीक्षा में उमीदवारों की जाती अनुसार Passing marks निर्धारित किये गए है।

General/OBC/EWS: 30+20=50 Marks
SC/ST: 27+17=44 Marks

उमीदवारों को Section - (I, IV) यह दोनों परीक्षा पास करनी होगी।

06. Yantrik (Mechanical):

यांत्रिक मैकेनिकल में Section - (I, V) यह दो भागों में Test होगी, इस परीक्षा में उमीदवारों की जाती अनुसार Passing marks निर्धारित किये गए है।

  • General/OBC/EWS: 30+20=50 Marks
  • SC/ST: 27+17=44 Marks

उमीदवारों को Section - (I, V) यह दोनों परीक्षा पास करनी होगी।

Section - I, II, IV & V की Exam details और Syllabus 

दोस्तो अपने देखा कि Navik, के (General duty/ domestic branch) और Yantrik (mechanical/electrical/electronics) पदों में Section - I, II, III, IV & V करके परीक्षा होगी। तो हमे उनके सिलेबस की जानकारी देखते है।

Section - I Exam:-

इस एग्जाम में 60 प्रश्नों की परीक्षा होगी, और इस में परीक्षा में maximums मार्क्स 60 अंक होंगे। उमीदवारों को 1 सही प्रश्न का 1 मार्क्स मिलेंगे, और इस Section - I की लिखित परीक्षा में उमीदवारों के पास 45 मिनिटों का समय होगा।

इस Section - I की परीक्षा में कुल 5 विषय (subject) होंगे। और उन विषयो से कितने प्रश्न (question) पूछे जाएंगे।

  • Maths – 20 Question
  • Science - 10 Question
  • English – 15 Question
  • Reasoning–10 Question
  • GK - 5 Question

इस Section - I की परीक्षा का syllabus 10वी क्लास का होगा।

Section -II Exam:-

इस Section - II की परीक्षा में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और 1 पर्सन का 1 अंक मिलेगा यानी मैक्सिमम मार्क्स 50 होंगे। इस परीक्षा के लिये उमीदवारों के पास 30 मिनटों समय होगा। इस परीक्षा में इन दो विषयो के प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • Maths – 25 Question
  • Physics– 25 Question

इस Section - II परीक्षा में 12th क्लास का मैथ्स और फिजिक्स का सिलेबस होगा।

Section - III Exam:-

सेक्शन - III की परीक्षा में 50 Questions होंगे, और इन 50 प्रश्न के लिये मैक्सिमम 50 मार्क्स मिलेंगे। उमीदवारों के पास इस परीक्षा को पूर्ण करने हेतु 30 मिनटों का समय होगा।

इस परीक्षा में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - 50 question पूछे जाएंगे और इस Section - III का सिलेबस डिप्लोमा स्तर पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का होगा।

Section - IV Exam:-

इस सेक्शन - 4 की परीक्षा में कुल 50 प्रश्न होंगें और प्रत्येकी 1 प्रश्न हेतु 1 अंक मिलेंगे यानी कि मैक्सिमम मार्क्स 50 अंक होंगे। इस परीक्षा का समय 30 मिनटों का होगा।

इस परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनीरिंग - 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, और इस परीक्षा का सिलेबस भी डिप्लोमा स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग का होगा।

Section - V Exam:-

इस सेक्शन - 5 में उमीदवारों को 50 मार्क्स की परीक्षा देनी होगी जिसमें कुल 50 प्रश्न होंगे जिसके लिये 50 मैक्सिमम 50 मार्क्स दिए जाएंगे, इस परीक्षा को पूरा करने हेतु उमीदवारों को 30 मिनट दिए जाएंगे।

इस परीक्षा में मैकेनिकल इंजिनीरिंग - 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, और इस परीक्षा का सिलेबस भी डिप्लोमा स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग का होगा।

यह इंडियन कोस्ट गार्ड की नाविक, यांत्रिक पदों की सेक्शन -I, II, III, IV & V परीक्षा obejctive टाइप ली होगी इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नही होगी।

कैंडिडेट्स को इंडियन कोस्ट गार्ड के नाविक और यांत्रिक पदों की परीक्षा और सिलेबस की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

How to Apply Indian Coast Guard Navik, Yantrik Vacancies 2021 form 

  1. उमीदवारों को Indian Coast Guard के Navik  (General duty), Yantrik पदों के फॉर्म भरने के लिये उन्हें पहले इस पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी और ICG Notification 2021 को जरूर पढ़ें।
  2. उमीदवारों को आवेदन करने के लिये इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  3. सबसे पहले उमीदवारों को नीचे एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक मिल जाएगी Apply Online करके उन्हें उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. कैंडिडेट्स लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म पर आ जाएंगे तब उन्हें अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  5. अभ्यर्थियों को अपना Name, address, date of birth, gender, nationality, aadhar no. Mobile no & Email id  आदि चीज़ों की जानकारी को दर्ज करना  होगा।
  6. उमीदवारों को यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद उन्हें फिर अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को दर्ज करनी होगी।
  7. जैसे ही कैंडिडेट्स यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद उन्हें अपने दस्तावेजों को उनकी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा, जैसे मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, साइन इमेज, आदि.
  8. अपने डॉक्यूमनेंट अपलोड करने के बाद कैंडिडेट्स को  आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  9. जैसे ही कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान करते है, यही पर अवेदम फॉर्म की प्रक्रिया पूर्ण होती है।
  10. अब कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन के नीचे submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म को save करना होगा।
  11. अब कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म को पीडीएफ फॉरमेट में save ताकि उन्हें भविष्य में काम आ सके।

Important Links of Application form 

Apply Online:- Click here

Official Notification:- Click here

Official Website:- click here 

Frequently Asked Questions of Indian Coast guard 

01. इंडियन कोस्ट गार्ड के लिये कैसे आवेदन करें?
Ans: इंडियन कोस्ट गार्ड के लिये उमीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

02. क्या लड़कियां इंडियन कोस्ट गार्ड वेकैंसी 2021 के लिए आवेदन कर सकती हैं?
Ans:- इंडियन कोस्ट गार्ड वेकैंसी 2021 के फॉर्म लड़कियां भी भर सकती है, लेकिन सिर्फ भारतीय तटरक्षक बल के जनरल ड्यूटी के पद के लिये आवेदन कर सकती है।

03. क्या मैं 12वीं के बाद भारतीय तटरक्षक में शामिल हो सकता हूं?
Ans:- भारतीय तटरक्षक बल के लिये ईच्छुक 12वी पास उमीदवार आवेदन कर सकते है। वह 12वी के बाद indian coast guard के पदों के लिये आवेदन कर सकते है।

04. भारतीय तटरक्षक बल वेकैंसी 2021 के नाविक GD सैलरी क्या है?
Ans: भारतीय तटरक्षक बल वेकैंसी 2021 की नाविक GD पद की सैलरी करीब Rs. 20000/- से Rs. 29000/- निर्धारीत की हुई है।




 










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.