Ads Area

Indian Army Vacancy 2021 Rajasthan Notification | Education | Age limit | Salary | Exam Syllabus

Indian Army Vacancy 2021 Rajasthan इंडियन आर्मी विभाग ने हाल ही में राजस्थान रैली के पदों हेतु रोजगार भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित करते हुए इछुक उमीदवारों से इंडियन आर्मी के फॉर्म भरने की अंतिम तारीख से पहले आवेदन करने को कहा गया है। इंडियन आर्मी ने भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर राजस्थान में इंडियन आर्मी की रैली के लिए उम्मीदवार से आवेदन पत्र मंगवाये है।

Indian Army Vacancy 2021 Rajasthan Notification | Education | Age limit | Salary | Exam Syllabus

Other 10th & 12th Pass Sarkari Jobs 

जिन भी अभ्यर्थियों को इंडियन आर्मी में जॉब्स पाना चाहते है, उनके लिये यह सुनहरा मौका है। उन्हें अपने शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता मापदंडों के अनुसार सोल्जर के पदों के लिये ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। Indian Army Rajasthan Rally Vacancy 2021-22 के जुड़ी सभी पात्रता एवं योग्यता की जानकारी आपको यह पोस्ट में मिल जाएगी।

Indian Army Vacancy 2021-22 Rajasthan  Notification

इस इंडियन आर्मी के नोटिफिकेशन अनुसार विभिन्न पदों की रिक्तियां जारी की गयी है।

Department Name: Indian Army 

Jobs Location: Alwar Rajasthan 

Notification No. Indian Army Jobs 

Application Mode: Online

Indian Army Vacancy 2021 Rajasthan Online Application form important dates

  • Start date: 14 May 2021
  • Last date of apply: 27 Jun 2021
  • Indian Army Exam Admit card: Notified Soon

कैंडिडेट्स को यह आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि से पहले अपने आवेदन पत्र को पंजीकरण करना होगा। उमीदवारों को इंडियन आर्मी राजस्थान रैली से जुड़ी आवेदन की तारीख या अन्य जानकारी हेतु आप इंडियन आर्मी का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है।

Indian Army Soldier Recruitment 2021 Rajasthan details  

इंडियन आर्मी में विभिन्न प्रकार के पद निकले है। जिनके लिए उमीदवारों को पंजीकरण पत्र भरना है।

Soldier Clerk & Store Keeper Technical
Soldier Tech NA (AMC)/ NA (Vet)
Sepoy Pharma

Total Vacancies : Various Post

इन Indian Army के Soldier पदों से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी या पदों की संख्या संबंधित जानकारी हेतु आप Indian Army के Official Notification 2021-22 को जरूर देखें।

Indian Army Recruitment 2021 Education & Qualification Criteria

Indian Army में सोल्जर पदों के लिये आवेदन करने वाले ईच्छुक आवेदको के लिये क्या पात्रता मापदंड है जैसे आयुसीमा, सैलरी, ऍप्लिकेशन फीस, सिलेक्शन प्रोसेस

Indian Army भर्ती के लिए क्या एजुकेशन क्राइटेरिया है? 

Soldier Clerk & Store Keeper Technical:- इन पद हेतु अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से कोई भी विषय (आर्ट्स/वसाइंस/ कॉमर्स) से 10+2 इंटरमीडिएट में 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए

Soldier Tech NA (AMC)/ NA (Vet):- पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10+2 इंटरमीडिएट साइंस विषय से 50% मार्क्स होना आवश्यक है। या उसके समकक्ष उपाधि होनी चाहिए।

Sepoy Pharma:- यह पद के लिये अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10+2 इंटरमीडिएट से D.Pharma में 50% मार्क्स की पदवी होनी चाहिए।

उमीदवारों को Indian Army के Soldier vacancy के Educational Qualification से जुड़ी अन्य जानकारी के लिये Indian Army के Official Notification 2021 को जरूर देखें।

Indian Army Vacancy 2021 Physical Criteria

Indian Army के सोल्जर पदों में उमीदवारों को चयनित होने के लिए कैंडिडेट्स में फिजिकल क्राइटेरिया होना चाहिए उसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • Height: 162 cm से 170 cm तक ऊंचाई होनी चाहिए
  • Chest: 77cm बिना फुलाए और ऊपर 5 cm फुलाकर छाती आनी चाहिए।
  • Weight:- 46.1 kg से लेकर 55.8 kg तक वजन होना चाहिए।

आवेदको को इंडियन आर्मी की शारारिक पात्रता के मापदंडों में SC/ST/OBC या अन्य जातिवर्गो को शारीरिक पात्रता में छूट या और भी ज्यादा जानकारी के लिये Indian Army के Official Notification जरूर देखें।

Indian Army Recruitment 2021 Age limit Criteria

Indian Army Vacancy 2011-22 में Age limit की पात्रता पदोनुसार अलग अलग है।

इस इंडियन आर्मी की वेकैंसी में आयु 17 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। यानी कैंडिडेट्स का जन्म 01 ऑक्टोबर 1998 से लेकर 30 सेप्टेंबर 2004 तक निर्धारित किया गया है।

इन जॉब्स के में SC/ST/OBC/Ews/PWd के जातिवर्ग के लिये आयुसीमा में दी गयी छूट की जानकारी अभ्यर्थियों को Indian Army bharti की age limit से जुड़ी पात्रता की अधिक जानकारी के लिये इंडियन आर्मी भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

Indian Army Online form 2021 Application fees 

इन पदों की आवेदन शुल्क की आधिकारिक जानकारी हेतु इंडियन आर्मी राजस्थान रैली भर्ती 2021 के आधिकारिक अधिसूचना को जरूर देखें।

Indian Army Vacancies 2021 Salary 

इंडियन आर्मी के इन पदों के लिये चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान आर्मी विभाग के नियमों एवं शरतोनुसार दिया जाएगा इसकी आधिकारिक जानकारी हेतु आप Indian Army Vacancy 2021 के notification में Salary के सेक्शन को जरूर देखें।

Indian Army Jobs 2021-22 date of Rajasthan Rally 

यह इंडियन आर्मी की वेकैंसी राजस्थान के अलवर में रैली के लिए आयोजित की गई है। यह राजस्थान में रैली 11 जुलाई को शुरू हो कर 02 अगस्त तक होगी। इसकी ऑफिसियल जानकारी आपको Govt job Notification 2021-22 में मिल जाएगी।

Indian Army Vacancy 2021-21 Required Documents

इस इंडियन आर्मी की रैली के लिये उमीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  1. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  2. साइन इमेज
  3. 10th और 12th मार्कशीट
  4. एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  5. जाती प्रमाणपत्र
  6. रिलिजन सर्टिफिकेट
  7. NCC सर्टिफिकेट
  8. कंप्यूटर सर्टिफिकेट
  9. आधार कार्ड / पैन कार्ड

इन डॉक्यूमनेंट आपको ऑनलाइन आवेदन या फिर डॉक्यूमनेंट वेरिफिकेशन की वक़्त जरूरत होंगी।

What is the recruitment process of soldiers in the Indian Army vacancy 2021 Rajasthan 

इस इंडियन आर्मी के जॉब्स के लिये शारारिक दक्षता परीक्षा, शारारिक चिकित्सा परीक्षा और लिखित परीक्षा के आधार पर आवेदको का प्रत्याशी चयन किया जाएगा।

Physical Fitness Test
कैंडिडेट्स के लिये फिजिकल फिटनेस टेस्ट में यह पात्रता है।

  • Race: 1600 km दौड़ को 5.30 Min में पूरा करते है तो 60% Marks और 5.31 से 5.45 में पूरा करते है, 48% marks मिलेंगे।

Pull ups में कैंडिडेट को मार्क्स कुछ इस प्रकार मिलेंगे।

  • 10 Pull ups के लिये 40% मार्क्स मिलेंगे
  • 09 Pull ups के लिये 33% मार्क्स मिलेंगे
  • 08 Pull ups के लिये 37% मार्क्स मिलेंगे
  • 07 Pull ups के लिये 21% मार्क्स मिलेंगे
  • 06 Pull ups के लिये 16% मार्क्स मिलेंगे

9 feet Ditch लगानी होगी

Indian Army Vacancy 2021 Syllabus

इस इंडियन आर्मी की वेकैंसी में एग्जाम का सिलेबस में General Knowledge/ Gen. science/ Maths और Computer Science से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। Indian Army Vacancy 2021 के Exam Syllabus के लिये आधिकारिक अधिसूचना देख सकते है।

What is the procedure to apply for the Indian Army Bharti 2021 Rajasthan 

  1. कैंडिडेट्स को आवेदन करने से पूर्व यह सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढले या फिर ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देख ले।
  2. ताकि कैंडिडेट्स को आवेदन करते वक़्त कोई समस्या न हो।
  3. Indian Army के Application form भरने के लिये सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिये आवेदन पत्र भरने होंगे।
  4. आवेदकों Indian Army की साइट में Opportunity के सेक्शन पर जा कर पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करनी होगी।
  5. रजिस्ट्रेशन करते वक़्त पहले कैंडिडेट्स को Name/ Address/ date of birth/Mobile no / Email.id  aadhar No आदि जानकारी को दर्ज करना होगा।
  6. जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करते है आपको अपने Mail id पर या मोबाइल नंबर पर Registration No. रिसीव होगा उसको संभालकर रखे।
  7. अब आपको फिर से इंडियन आर्मी की साइट पर लॉगिन करके आवेदन की आगे की प्रक्रिया को जारी रखना होगा।
  8. अब कैंडिडेट को अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मार्कशीट, जाती प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, डोमिसाइल आदि की जानकारी देनी होगी।
  9. फिर आवेदको को यह सब जानकारी दर्ज करने के बाद अपने जरूर दस्तावेजों को आर्मी विभाग की साइट पर Upload करना होगा।
  10. जैसे ही आप डॉक्यूमनेंट को अपलोड करने के बाद आवेदन का भुगतान करना होगा।
  11. अब आवेदन शुल्क और आवेदन की सभी प्रक्रिया पृरी होने के बाद अपने Application form को PDF फॉरमेट में Save करले ताकि भविष्य में काम आ सके।

Candidates को इंडियन आर्मी के ऑनलाइन फॉर्म भरने में कोई समस्या हो तो नीचे Comment करके जरूर बताएं।

Important links of Indian Army Application form 

Official Notification: Click here   

Apply Online: Click here 

Oficial Website: Click here 


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आप लोगो की कोई भी समस्या हो तो हमें बताएं