Ads Area

Paschim Railway Vacancy 2021 Education Criteria | Age limit | Salary

 Paschim Railway Vacancy 2021 in Hindi इंडियन रेलवे रिक्रूटमेंट सेल विभाग ने कुछ ही दिनों पहले वेस्टर्न विभाग के हेतु अपरेंटिस पदों की रोजगार भर्ती का आधिकारिक आदिसूचना जारी करते हुए, ईच्छुक योग्यता एवं पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों से वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2021 (Western Railway Bharti 2021) के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र मंगवाए है।

Paschim Railway Vacancy 2021 Education Criteria | Age limit | Salary

वेस्टर्न रेलवे वेकैंसी 2021 की नोटिफिकेशन, एजुकेशनल क्राइटेरिया, आयुसीमा, सैलरी और वेस्टर्न रेलवे वेकैंसी 2021 का एग्जाम सिलेबस इन सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी उमीदवारों को इस आर्टिकल में मिल जाएगी. इसलिये रेलवे अपरेंटिस वेकैंसी 2021 से जुड़ी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे.

Paschim Railway Vacancy 2021|वेस्टर्न रेलवे वेकैंसी 2021 नोटिफिकेशन 

इंडियन रेलवे ने वेस्टर्न डीवीजन में ITI के अभ्यर्थियों की अप्रेंटिस के लिए अपनी और से ऑफिसियल नोटिफिकेशन प्रकशित किया है

  • Department Name: Western Railway
  • Notification No. RRC/WR/01/2021
  • Job location: पूरे भारत
  • Application mode: Online

Paschim Railway Vacancy 2021 dates of application form

  • Starting Date:- 25 May 2021
  • Last date of apply: 26 जून 2021
  • Western Railway Vacancy 2021 Admit card: Notified Soon
  • Western Railway Vacancy 2021 Exam date: Available soon

कैंडिडेट्स को वेस्टर्न रेलवे की आवेदन की तिथि या फिर एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये आप Western Railway Notification 2021 को जरूर देखें।

Paschim Railway Bharti 2021 Vacancy Details

Indian Railway Recruitment Cell ने वेस्टर्न जुरिसडिक्शन के रेलवे वर्कशॉप के लिये विभिन्न डिवीजन के लिए वेकैंसी निकाली है।

  1. फिटर
  2. वेल्डर
  3. टर्नर
  4. प्लम्बर
  5. कारपेंटर
  6. मशीनिस्ट
  7. वायरमैन
  8. ड्राफ्ट्समैन
  9. पेंटर जनरल
  10. पाइप फिटर
  11. मोटर व्हीकल
  12. DSL मैकेनिक
  13. इलेक्ट्रीशियन
  14. स्टेनोग्राफर इंग्लिश
  15. इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक
  16. रेफ्रिजरेशन & AC मैकेनिक 
  17. कंप्यूटर ऑपरेटिंग & प्रोग्रामिंग अस्सिटेंट
Total Vacancy: 3591 Post

रेलवे अपरेंटिस में ऊपर दिए गए ITI ट्रेड्स के उमीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते है कैंडिडेट्स को वेस्टर्न रेलवे वेकैंसी 2021 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिये Pashchim Railway Notification 2021 को जरूर देखें।

Western (Paschim) Railway Vacancy 2021 Eligibility Criteria 

पश्चिम रेलवे के वेकैंसी के फॉर्म भरने हेतु अभ्यर्थियों की क्या शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, और अन्य क्या पात्रता मापदंड होने चाहिए उसकी जानकारी आगे आपको मिल जाएगी।

Western Railway Vacancy 2021 Education Criteria 

वेस्टर्न रेलवे वेकैंसी फॉर्म के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से 10th या 10+2 इंटरमीडिएट या उसकी समकक्ष में 50% मार्क्स होने चाहिए
उमीदवारों को टेक्निकल एजुकेशन में NCVT/ SCVT मान्यता प्राप्त ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।

अभ्यर्थियों को शैक्षणिक पात्रता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप इंडियन रेलवे वेकैंसी 2021 अपरेंटिस के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानसे पढे।

Western Railway Recruitment 2021 Age limit

इस Western Railway Application form 2021 को भरने के लिये अभ्यर्थियों की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। 26 जून 2021 तक हो 15 वर्ष से अधिक और 24 वर्ष के नीचे आयुसीमा होनी चाहिए।

Age Relaxation

SC/ST:- इन जातिवर्गो को अधिक 05 वर्ष को छूट
OBC:- इन जातिवर्गो को अधिक 03 वर्ष को छूट
PWD:- जातिवर्गो को अधिक 10 वर्ष को छूट
Ex-serviceman: कैंडिडेट्स को अधिक 10 वर्ष की छूट

कैंडिडेट को Western Railway Vacancy 2021 Age limit या Relaxation से जुड़ी और भी जानकारी पाना चाहते है, तो आप रेलवे वेकैंसी के आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

Western Railway Vacancy 2021 Salary

वेस्टर्न रेलवे में सेलेक्ट किये गए अभ्यर्थियों जो अपप्रेंटिसिप एक्ट्स 1961 के तहत उन्हें प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अधिक जानकारी हेतु Western Railway Vacancy 2021 Salary के सेक्शन को जरूर देखें।

Western Railway Application form 2021 Appllication Fees

General Candidates: Rs.100/- 

SC/ST/PWD/woman कैंडिडेट को किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क देने की जरूरत नही है. अभ्यर्थियों को ऍप्लिकेशन फीस को ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI, क्रेडिट एंड डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान करना होगा।

Western Railway Vacancy 2021 Required Documents

वेस्टर्न रेलवे के ऍप्लिकेशन फॉर्म भरने हेतु उमीदवारों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी. वह कुछ इस प्रकार है।

  • पासपोर्ट साइज इमेज
  • साइन इमेज
  • SSC मार्कशीट
  • Date of birth डॉक्युमेंट (मार्कशीट)
  • ITI मार्कशीट
  • ITI सर्टिफिकेट NCVT/SCVT
  • जाती प्रमाणपत्र

इन डॉक्यूमेंट को अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते वक़्त वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

Western Railway Vacancy 2021 Admit card

वेस्टर्न रेलवे एग्जाम के एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को उनके एग्जाम के 15 से 20 दिनों के भीतर उनके ईमेल-आईडी या मोबाइल नंबर पर रिसीव होंगे. इसकी जानकारी आपको वैस्टर्न रेलवे के आधिकारिक अधिसूचना में मिल जाएगी।

Western Railway Bharti 2021 Selection Process

इस वैस्टर्न रेलवे की भर्ती अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा, मेरिट में उमीदवारों के मार्क्स, आयु, जाती, और अन्य मापदंडों के आधार पर कैंडिडेट्स का प्रत्याशी चयन किया जाएगा. इसकी आधिकारिक जानकारी आपको रेलवे भर्ती 2021 के अधिसूचना में मिल जाएगा।

How to apply for Pashchim Railway Vacancy 2021 

  1. उमीदवारों को Western Railway Vacancy 2021 के Application form भरने के लिए पहले इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा ताकि आवेदन करते वक़्त कोई समस्या न हो।
  2. फिर भी और जानकारी के लिये कैंडिडेट्स आधिकारिक आदिसूचना को देख सकते है।
  3. अभ्यर्थियों को Western Railway की Official website wr.indianrailways.gov.in पर जा कर आवेदन की प्रक्रिया कर सकते है।
  4. वेस्टर्न रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
  5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते वक़्त कैंडिडेट्स को Name, Address, date of birth, Mark's, aadhar no. Mobile no. और Email id आदि डिटेल्स को दर्ज करना होगा।
  6. यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैंडिडेट्स के मोबाइल नंबर या Email id पर रजिस्ट्रेशन no रिसीव होगा
  7. उसी रजिस्ट्रेशन नंबर से उनकी वेबसाइट में जा कर लॉगिन करना होगा।
  8. कैंडिडेट्स को लॉगिन करने के बाद अब आगे की जानकारी जैसे Marks, शैक्षणिक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  9. कैंडिडेट्स की पर्सनल और एजुकेशन जानकारी दर्ज करने के बाद अब अभ्यर्थी अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
  10. सभी जा जानकारी दर्ज और डॉक्यूमनेंट अपलोड करने के बाद उमीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  11. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को PDF फॉरमेट में Save करले ताकि भविष्य में उन्हें काम आ सके।

आपलोगों को वेस्टर्न रेलवे वेकैंसी या उसके आवेदन से जुड़ी कोई भी Problem हो तो आप हमें Comment के जरिये बात सकते है।

Important link of Western Railway Vacancy form 

Official Notification: Click here

Apply Online: Click here 

Official Website: Click here 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.