Ads Area

Indian Post Office Gramin Dak Sevak Bharti 2021-22 Maharashtra Postal Jobs

Indian Post Office Gramin Dak Sevak Bharti  2021-22 Maharashtra Postal Jobs: इंडियन पोस्ट ऑफिस ने हाल ही महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल GDS के पदों का आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए  ईच्छुक योग्यता रखने उमीदवारों से Indian Post Office GDS  Maharashtra Circle Bharti 2021-22  नोटिफिकेशन के ऍप्लिकेशन फॉर्म की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करने को कहा गया है. 

Indian Post Office Gramin Dak Sevak Bharti  2021-22 Maharashtra Postal Jobs

जिन भी उमीदवारों को महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल की रिक्तियों के अवेदम फॉर्म भरने है वह यह आर्टिकल कि सभी जानकारी कल ध्यान से पड़े ताकि उन्हें ऍप्लिकेशन फॉर्म भरते वक़्त कोई समस्या का सामना ना करना पड़े। जिन युवाओं को 10th Pass की सरकारी जॉब्स की इच्छा रखते है, उनके लिये Indian Post Office Maharastra Gramin Dak Sevak Jobs को पाने का एक अच्छा मौका है।

Indian Post Office Gramin Dak Sevak Notification 2021-22 of Maharashtra Postal Circle

यह इंडियन पोस्ट ऑफिस की वेकैंसी महाराष्ट्र के पोस्टल विभाग के लिये निकली है।

  • Department: Indian Post Office
  • Job Location: Maharashtra
  • Notification No: ESTT/4-1/GDS ONLINE ENGAGEMENT/3RD CYCLE/2021
  • Application mode: Online

कैंडिडेट्स को इंडियन पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवकों की वेकैंसी से जुड़ी और जानकारी के लिये वह महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल के आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते है नोटिफिकेशन आपको आर्टिकल के नीचे मिल जाएगा।

Indian Post Office Gramin Dak sevak Application form 2021-22 की महत्वपूर्ण तिथियां

  • Application form Start Date:- 27 April 2021
  • Last date of applying:- 29 May 2021
  • Indian Post Office GDS Exam Date: Notified Soon
  • Indian Post Office GDS Admit card date:- Available Soon

कैंडिडेट्स को महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल के ग्रामीण डाक सेवक वेकैंसी के आवेदन फॉर्म भरने की तिथियों से जुड़ी अन्य जानकारी के लिये आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

Indian Post Office BPM, ABPM & Gramin Dak sevak Bharti  2021-22 Detail's 

  1. ब्रांच पोस्टमॉस्टर
  2. असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमॉस्टर
  3. डाक सेवक
Total Vacancy:- 2428

इन वेकैंसी में अस्सिटेंट ब्रांच पोस्टमॉस्टर और डाक सेवको के पदों हेतु यह आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित हुआ है।

Indian Post Office BPM, ABPM & Gramin Dak Sevak Bharti 2021-22 Education & Eligibility Criteria

इंडियन पोस्ट ऑफिस की ग्रामीण डाक सेवको के ऍप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिये क्या उमीदवारों में क्या योग्यता होनी चाहिए उसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

Indian Post office BPM, ABPM & Gramin Dak Sevak Bharti 2021-22 Education Criteria 

उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10th पास या उसके समान उपाधि होनी चाहिए। उमीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
उमीदवारों को लोकल भाषा का ज्ञात होना चाहिए।

कैंडिडेट्स को Indian Post Office GDS Vacancy 2021-22 की शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी हेतु आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देख सकते है।

What is the age limit of India Post GDS Maharashtra Circle Jobs 2021-22 ? 

इस इंडियन पोस्ट आफिस GDS की जॉब्स के लिये उमीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। जाती जनजाति वर्गो के उमीदवारों को आयुसीमा में कुछ छूट दी गयी है।

  • SC/ST:- अतिरिक्त 5 वर्ष की छूट
  • OBC:- अतिरिक्त 3 वर्ष की छूट
  • PWD:- अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट
  • PWD SC/ST:- अतिरिक्त 15 वर्ष की छूट
  • PWD OBC:- अतिरिक्त 13 वर्ष की छूट

कैंडिडेट्स को Age limit की पात्रता में कोई समस्या हो तो वह इंडियन पोस्ट ऑफिस GDS के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

What is application fee for Indian Post office BPM, ABPM GDS Posts ?

यह Indian Post Office GDS Application form 2021-22 को भरने के लिये उमीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा वह कुछ इस प्रकार है।

  • General/OBC/EWS Fees:- Rs. 100/-
  • SC/ST/PWD fees:- Rs. 0/- Nill

उमीदवारों को यह फीस ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड वॉलेट के जरिये ऑनलाइन पेमेंट्स माध्यमों से भुगतान करना होगा।

Indian Post Office BPM & GDS Jobs 2021-22 Salary 

इन Indian Post Office Branch Postmaster Assistant Post master & Gramin Dak sevak Vacancy के लिये उमीदवारों को प्रति माह Rs. 10000/- से Rs. 14500/- तक निर्धारित वेतनमान दिया जाएगा। आपको इंडियन पोस्ट आफिस के पदों की सैलरी से जुड़ी अन्य कोई भी जानकारी के लिये आप आधिकारिक अधिसूचना को जरूर देखें।

What is the selection criteria of Post Office  Gramin dak sevak Vacancy 2021-22 ?

इस महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल की जॉब्स के लिये उमीदवारों का ऑटोमैटिक जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रत्याशी चयन किया जाएगा, फिर भी चयन प्रक्रिया से संबंधित कोई समस्या हो तो वह आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते है।

How Fill Up Indian Post Office Gramin Dak Sevak Online form 2021-22

  1. कैंडिडेट्स को इंडियन पोस्ट आफिस वेकैंसी के लिये पहले सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा ताकि उन्हें आगे आवेदन करते वक़्त किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
  2. सबसे पहले उमीदवारों को Indian Post Office की Official Website www.indiapost.gov.in/ या www.appost.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  3. कैंडिडेट्स को Indian Post Office Opportunity के पेज के जरिये ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन फॉर्म की पंजीकरण प्रक्रिया करनी होगी।
  4. उसके लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके लिये Name, Birthdate, Address, Gender, Mobile नंबर, Email id आदि की जानकारी को दर्ज करना होगा।
  5. यह जानकारी दर्ज करने के बाद कैंडिडेट के मोबाइल नंबर या Email id पर Registration No. रिसीव होगा।
  6. अब कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये उनकी वेबसाइट में लॉगिन करने आगे की आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  7. जब कैंडिडेट्स लॉगिन करने के बाद आप शैक्षणिक योग्यता जैसे मार्क्स मार्कशीट आदि की जानकारी को दर्ज करना होगा।
  8. यह जानकारी को भरने वे बाद अब कैंडिडेट्स अपने जरूरी डॉक्यूमनेंट पासपोर्ट साइज फ़ोटो, साइन, मार्कशीट, जाती प्रमाणपत्र, Birth Certificate, आदि दस्तावेज को अपलोड करना होगा। 
  9. Images की साइज में अपलोड करना है इसकी जानकारी आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।
  10. कैंडिडेट्स अपनी Personal & Education जानकारी को दर्ज और अपने डॉक्यूमनेंट को उपलोड की प्रक्रिया के बाद कैंडिडेट्स को अपने आवेदन फॉर्म शुल्क का भुगतान करना होगा।
  11. कैंडिडेट्स की यह सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह सबमिट के बटन पर क्लिक करके अपनी ऍप्लिकेशन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  12. अब अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पीडीएफ फॉरमेट में save कर लीजिए ताकि आपको आगे काम आ सके।

उमीदवारों को इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी या ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरना है इसे जुड़े और भी सवाल है तो वह नीचे comment कर सकते है। 

Important Links Of GDS Online form 

Official Notification: Click here 

Last date chahe of Apply Click here 

Apply Online:- Click here   

Official website:- Click here 









एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आप लोगो की कोई भी समस्या हो तो हमें बताएं