Ads Area

State Bank Of India Junior Associate Clerk Bharti 2021-22 Notification SBI Clerk की वेकैंसी के लिये यह करें आवेदन

State Bank Of India Junior Associate Clerk Bharti 2021-22 Notification

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) सेंट्रल रिक्रूटमेंट और प्रमोशनल विभाग ने कुछ ही दिनों पहले ग्राहक एवं सेल्स सपोर्ट के जूनियर एसोसिएट के पदों के हेतु आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित किया है।

State Bank Of India Junior Associate Clerk Bharti 2021-22 Notification SBI Clerk की वेकैंसी के लिये यह करें आवेदन

 ईच्छुक एवं योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्लर्क पदों के आवेदन करने की अंतिम तारीख से पहले State Bank of india की official website के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर कर सकते है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जूनियर एसोसिएट वेकैंसी 2021-22 की एजुकेशन एलिजिबिलिटी, आयुसीमा, सैलरी एव एग्जाम पैटर्न, सिलेबस कट ऑफ मार्क्स और एडमिट कार्ड की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी। State Bank of india के Exam Pattern, Syllabus एंड Cut off marks से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आपको यह मिल जाएगी।

State Bank Of India Junior Assistant Recruitment 2021-22 Notification PDF

State Bank of India के Junior Assistant Notification 2021-22 अनुसार अलग अलग राज्यों के लिये यह रिक्तियों की भर्ती का आयोजन किया गया है।

  • Department: State Bank Of India 
  • Location: All India
  • Notification No.
  • Application from Mode:- Online
SBI जूनियर अस्सिटेंट के अधिसूचना अनुसार SBI ने जूनियर क्लर्क सभी राज्यों से खाली पड़े रिक्तियों को पुनः कैंडिडेट्स की भर्ती की जायेगी।

State Bank of India Application form Important dates 

  • Application start date:- 27 April 2021
  • Last date of apply:- 20 May 2021
  • SBI Junior Associate Clerk Admit card date:- May June 
  • Exam date: June 2021

State Bank Of India Junior Associate Clerk  Vacancy 2021-22 detail's

इन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशो से जूनियर असिस्टेंट पदों हेतु उमीदवारों से आवेदन पत्र मंगवाये है। उन State/UT की नाम इस प्रकार है।

  1. गोआ:- 10
  2. असम:-  149
  3. त्रिपुरा:-  19
  4. मणिपुर:-  18
  5. मेघालय:- 14
  6. ओडिसा:-  75
  7. नागालैंड:-  10
  8. गुजरात:-  902
  9. सिक्किम:-  12
  10. मध्यप्रदेश 78
  11. वेस्ट बंगाल:-  273
  12. छत्तीसगढ़:-  120
  13. हरयाणा:-  110
  14. उत्तराखंड:-  70
  15. लदाख:- 8
  16. तमिलनाडु:-  473
  17. केरला:- 97
  18. पंजाब:- 310
  19. पॉन्डिचेरी:-  02
  20. दिल्ली:-  80
  21. तेलेंगाना:-  275
  22. महाराष्ट्र:-  640
  23. उत्तरप्रदेश:-  350
  24. राजस्थान:-  175
  25. लक्षद्वीप:-  03
  26. जम्मू कश्मीर:- 12
  27. अरुणाचल प्रदेश:-  15
  28. हिमाचल प्रदेश:-  180
  29. अंडमान निकोबार :- 15
  30. मिजोरम:-  20
  31. कर्नाटक:-  400
  32. Kashmir Valley:- 40
  33. Kargil & leh Valley:- 15
  34. North Eastern:- 30

इन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जूनियर अस्सिटेंट पदों में 5000 रेग्युलर Post और 129 Backlog Post है। तो इस लिये सभी रिक्तियों मल मिलाकर कुल रिक्तियां 5129 है।

Total 5121 Vacancy

कैंडिडेट्स को State bank off india के Junior Associate पदों से जुड़ी अन्य जानकारी के लिये आप SBI Clerk Notification 2021-22 को देख सकते है।

State Bank Of India Junior Assistant Clerk Vacancies 2021-22 Eligibility Criteria Process

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जूनियर अस्सिटेंट क्लर्क के ऑनलाइन ऍप्लिकेशन फ्रॉम भरने हेतु उमीदवारों में क्या योग्यता एवं पात्रता होने अनिवार्य है। उसकी जानकारी आपको आगे मिल जाएगी।

State bank of India Clerk Vacancy 2021-22 Education Criteria

उमीदवारों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जूनियर क्लर्क के पदों हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से स्नातक (Graduation) या उसके समान उपाधि होनी चाहिए।

State bank of India Clerk Vacancy 2021-22 Age Limit 

State Bank Of india के Clerk के पदों के लिये आवेदन करने उमीदवारों की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष आयुसीमा निर्धारित की गई है।

कैंडिडेट्स का जन्म 02 April 1993 के पहले और 01 April 2001 के बाद नही होना चाहिए।

जाती जनजाति एवं पिछड़ा वर्गो के उमीदवारों की आयु सीमा में छूट दी गयी है।

  • SC/ST:- अतिरिक्त 05 वर्ष
  • OBC:- अतिरिक्त 03 वर्ष
  • PWD SC/ST:- अतिरिक्त 15 वर्ष
  • PWD OBC:- अतिरिक्त 13 वर्ष
  • PWD GEN/EWS:- अतिरिक्त 10 वर्ष

State bank of india Junior Clerk पदों की Age limit criteria से जुड़ी अन्य जानकारी के लिये आप SBI जूनियर क्लर्क के ऑफिसियल नोटिफिकेशन 2021-22 को जरूर देख सकते है।

State bank of India Clerk Vacancy 2021-22 Salary 

कैंडिडेट्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जूनियर क्लर्क पदों के लिये प्रति माह मासिक Rs. 19900/- से Rs.47920/- वेतनमान दिया जाएगा।

उमीदवारों को State Bank of india Junior Assistant Clerk Salary से जुड़ी अन्य जानकारी के लिये SBI Junior Clerk Official notification को जरूर देख सकते है।

State bank of India Clerk Application form 2021-22 Fees 

  • General/OBC/EWS fees:- Rs.750/-
  • SC/ST/PWD fees:- Rs.0/- Nill

उमीदवारों State Bank of India Junior assistant clerk के online from 2021-22 की application fees को ऑनलाइन नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI, वालेट्स के जरिये ऑनलाइन पे करना होगा।

उमीदवारों को आवेदन शुल्क से संबंधित अन्य जानकारी हेतु बैंकिंग जॉब्स 2021 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देख सकते है।

What is Selection Process of State Bank Of India junior Associate exam 2021-22

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जूनियर अस्सिटेंट पदों के लिये ऑनलाइन टेस्ट, प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर उमीदवारों का इस जॉब्स के लिये चयनित किया जाएगा।

सिलेक्शन प्रोसेस की अधिक जानकारी के लिये Sarkari Banking Jobs के Official Notification 2021-22 को जरूर पढे।

State Bank of India Junior Associate Clerk Vacancy 2021 Exam Pattern & Syllabus

इस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जॉब एक लिये उमीदवारों परीक्षा देनी होगी। यह एग्जाम आप इइंग्लिश और जिस स्टेट से अपने आवेदन पत्र भरे है स्टेट की लोकल लैंग्वेज में दे सकते है। यह ऑनलाइन एग्जाम दो चरणों मे होगी जिसमें पारम्भिक परीक्षा (Premllimary Exam) और मुख्य परीक्षा (Main Exam) होगी।

Premllimary Exam

इस Pre Exam में उमीदवारों को 1 घण्टे का समय दिया जायेगा यह ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव यानी MCQs टाइप की एग्जाम होगी इस परीक्षा के लिये कुल 100 अंक होंगे। यह एग्जाम तीन विभागों में ली जाएगी।

  • English language में 30 प्रश्न और जिसके लिये 20 मिनिट होंगे
  • Numerical Ability में 35 प्रश्न और 20 मिनिट का समय होगा
  • Reasoning ability 35 प्रश्न और 20 मिनिट का समय होगा

ऐसे तीनों विभागों के प्रश्न मिलाकर 100 प्रश्न का पेपर बनेगा जिसमे नेगेटिव मार्किंग होंगी मतलब अगर उमीदवारों द्वारा ऑनलाइन एग्जाम में कोई प्रश्न का गलत सवाल चुना जाता है तो मिले अंको में से 1/4 मार्क्स काट लिये जाएंगे।

Main Exam

जब कैंडिडेट स्टेट बैंक की Premllimary Exam देने के बाद Pre एग्जाम से कुछ कैंडिडेट को main एग्जाम के लिये शॉर्टलिस्टेड किया जायेगा। Main Exam में भी नेगेटिव मार्किंग होगी इसमुख्य परीक्षा में 190 प्रश्न होंगे जिसके लिये कुल 200 मार्क्स है। यह मुख्य परीक्षा का कुल समय 2 घण्टे 40 मिनिटों का होगा। Main Exam में कुछ इस विषयो के प्रश्न आएंगे।

  • General English
  • Quantitative Aptitude
  • General Financial Awareness
  • Reasoning Ability & Computer Aptitude

यह विषयो से प्रश्न होंगे जिसमे सामान्य अंग्रेजी अर्थशास्त्र कंप्यूटर बौद्विक क्षमता से जुड़े प्रश्न आएंगे।

State Bank of India Junior Associate exam Admit Card 2021-22 

State Bank of India Junior Assistant Clerk Vacancy 2021-22 के Admit Card जूनियर अस्सिटेंट पदों कक एग्जाम जून के महीने होंगी जिसे एग्जाम के 15 से 20 दिनों या मई के महीने में अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर रिसीव होंगे। फिर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जूनियर अस्सिटेंट के एडमिट कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारी के लिये Govt बैंकिंग जॉब्स के नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

State Bank Of India Junior Associate Exam 2021 Previous Year Cut of marks 

State Bank of india के Pre & Main Exam की Cut of marks 2021 की बात करे तो हमने पिछले साल की राज्यों के नुसार कट ऑफ मार्क्स की जानकारी दी है जिसमे आप को पता चलेगा कि किन राज्यों की कट ऑफ मार्कस क्या है। इसमे कास्ट वाइज भी कट ऑफ मार्क्स थे लेकिन हमने कहा बताए नही है।

State Bank Of India Junior Assistant Clerk Vacancy 2021 State wise cut of marks previous year

  1. गुजरात कट ऑफ मार्क्स:-  56.75
  2. मध्यप्रदेश कट ऑफ मार्क्स:- 68.75
  3. उत्तरप्रदेश कट ऑफ मार्क्स:- 71.00
  4. उत्तराखंड कट ऑफ मार्क्स:- 69.75
  5. हिमाचल प्रदेश कट ऑफ मार्क्स:- 66
  6. तमिलनाडु कट ऑफ मार्क्स:- 62
  7. दिल्ली कट ऑफ मार्क्स: 76.25
  8. महाराष्ट्र कट ऑफ मार्क्स: 59.75
  9. केरल कट ऑफ मार्क्स: 69.75
  10. ओडिसा कट ऑफ मार्क्स: 68.25
  11. कर्नाटक कट ऑफ मार्क्स: 58.75
  12. पच्छिम बंगाल कट ऑफ मार्क्स:67.5
  13. पंजाब कट ऑफ मार्क्स: 77.50
  14. राजस्थान कट ऑफ मार्क्स: 68.75
  15. चंडीगढ कट ऑफ मार्क्स: 76
  16. आंध्र प्रदेश कट ऑफ मार्क्स: 68
  17. हरियाणा कट ऑफ मार्क्स: 72.75
  18. बिहार कट ऑफ मार्क्स: 68.75
  19. तेलंगाना कट ऑफ मार्क्स: 66
  20. झारखंड कट ऑफ मार्क्स: 68.25
  21. छत्तीसगढ़ कट ऑफ मार्क्स: 68.75

यह State Bank Of India Junior Assistant Clerk Vacancy 2021 Cut off marks की जानकारी हमने अलग अलग सोर्सेज से ली हुई है फिर आपको कोई समस्या हो तो आप नीचे कमेंट करके हमे बात सकते है।

How to Fill State Bank of India Junior Assistant Clerk Application from 2021

  1. कैंडिडेट्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जूनियर अस्सिटेंट क्लर्क के पदों के ऍप्लिकेशन फ्रॉम भरने के लिये पहले सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा जिसे उन्हें आवेदन करते समय किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
  2. कैंडिडेट्स को State Bank of india की Official website https://www.sbi.co.in/careers के जरिये आवेदन करने होंगें
  3. कैंडिडेट SBI की आधिकरिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा वह पर SBI Career के सेक्शन में आना होगा।
  4. SBI की वेबसाइट पर कैंडिडेट को पहले रेजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिये उन्हें कुछ जानकारी को दर्ज करना होगा
  5. कैंडिडेट को रेजिस्ट्रेशन फ्रॉम भरने के लिये अपना Name, address, Mobile No,Email ID Birthdate, जैसी जानकारी को Form में भरना होगा।
  6. जैसे ही कैंडिडेट्स Registration Form भरेंगे उनके मोबाइल नंबर या ईमेल पर उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर रिसीव होगा।
  7. अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से कैंडिडेट आगे की प्रक्रिया यानी उनकी वेबसाइट में लॉगिन करना होगा।
  8. जब कैंडिडेट्स SBI Career की वेबसाइट पे लॉगिन करेंगे  तब उनको अपनी आगे की जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता जाती प्रमाणपत्र आदि की जानकारी को दर्ज करना होगा।
  9. जब यह जानकारी देने के बाद कैंडिडेट्स जरूरी दस्तावेज जैसे 10th 12th और स्नातक की पदवी की फोटोज साइन को उनकी वेबसाइट में उपलोड करना होगा
  10. फोटोज को किन साइज में उपलोड करना है उसकी जानकारी आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।
  11. कैंडिडेट अपनी सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद उमीदवार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  12. जब आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करके अपने एप्लीकेशन फ्रॉम को पीडीएफ फॉरमेट में Save करले ताकि भविष्य में आपको काम आ सके।
  13. कैंडिडेट को State bank of india के जूनियर अस्सिटेंट पदों की जानकारी में आपको कोई समस्या हो तो आप निचे कमेंट करके हमे बता सकते है।
Important Links of Application form

Apply Online: Click here 

Official Notification: Click here 

Official Website:- Click here 

Last date updated notification click here 

Frequently Asked questions

Q.1. Is an SBI junior associate a job good?
दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के जूनियर एसोसिएट के जॉब्स लाइफ के बारे में बाक्त करे तो यह एक बढ़िया जॉब्स है क्यों ज्यादातर लोग 10 से 05 बजे की जॉब्स पाने का सोचते है. SBI Junior Associate की Banking Jobs में आपको 23K से 50K की सैलरी होती हैं जिसमे आप अपने लाइफ को बढ़िया तरीके से maintain कर सकते है इसमें आपको सैलरी के अलावा Extra benifits likes Bonce जेईसी चीजों का लाभ होता है.

Q.2. How should I prepare for SBI Junior Associate Clerk Exam 2021?
State bank of India के junior Associate clerk के पदों की preparation की बात करे तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जेइसे इस Exam में Negative marking होगी इसमें किन subject के प्रश्न पूछे जायेंगे उसकी जानकारी के बाद आप अपना टाइम टेबल बना ले 

Q.3. What is the difference between an SBI junior associate and a clerk?
Will the SBI clerk Vacancy come in 2021?
State bank of india ने हाल ही में जूनियर एसोसिएट क्लर्क की वेकैंसी के अधिसूचना को प्रकाशित कर दिया है फ भी 5000 से भी ज्यादा पदों के लिये कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है।

Q.4. How to crack State Bank of India Junior associate Clerk exam 2021?
दोस्तों आपको SBI Junior Associate Clerk की Exam को Crack करना है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा इन बातों को आप अपने Daily Routine में अप्लाई करना होगा। SBI CLERK Exam 2021-22 के लिये आप पहले इसके Syllabus को अच्छी तरह से जान ले
 जब आपको syllabus के बारे में बता हो अब आपके पास कितना टाइम है एग्जाम के लिये उस हिसाब से Time table बना लीजिए फिर daily पढ़ाई कीजिये और अपने एक एक concept को solve करने की कोशिश करिये। 
 अपने पढ़ाई के साथ कोई समझौता और Discipline के साथ रोजाना पढ़ाई कीजिए आपको ऑनलाइन इंटरनेट पर बहुत सारे mock test apps या वेबसाइट मिल जाएंगी जहाँ पर फ्री में test दे पाओगें इसे आपको बता चल जाएगा कि किन subject में आप कमज़ोर है।

Q.5. Which book will be good for the exam of the State Bank of India Junior Associate Clerk 2021-22?
दोस्तों जो लोग SBI Junior Associate Clerk Exam की Prepration कर रहे है उनके लिये हमने  कुछ बुक्स के नाम बताए है जो उन्हें SBI Clerk की Exam तैयारी में हेल्प करेंगे। आप इन बुक्स को Amazon, Filpkart या Other Sites से मंगवा सकते है।
  • Magical Book on Quicker Mathematics by M Tyra
  • Quantitative Aptitude by RS Aggarwal
  • A New Approach to Reasoning Verbal and Non-Verbal by Arihant Publication
  • Modern Approach to Verbal Reasoning by RS Agarwal
  • Computer Awareness for General Competitive Exams by Arihant Publications
  • Objective Banking & Financial Awareness by Dhankar Publication
  • English Grammar & Composition by Wren & Martin
  • Objective English by SP Bakshi
















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.