Ads Area

Uttar Pradesh Police Sub Inspector 9534 Bharti 2021-22 यूपी पुलिस की जॉब्स के लिये यह करें आवेदन।

Uttar Pradesh Police Sub Inspector 9534 Bharti 2021-22 उत्तरप्रदेश सरकार ने UP Police Jobs की खाली पड़े रिक्तियों के लिये आधिकारिक रोजगार भर्ती का अधिसूचना जारी करते हुऐ यूपी पुलिस के विभिन्न पदों हेतु ईच्छुक उमीदवारों से अनुरोध है कि वह उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये www.uppbpb.gov.in के जरिए अंतिम तिथि से पहले अपने आवेदन करने को कहा गया है।

Uttar Pradesh Police Sub Inspector 9534 Bharti 2021-22 यूपी पुलिस की जॉब्स के लिये यह करें आवेदन।

Uttar Pradesh Police Jobs 2021 के आवेदन फ्रॉम की अंतिम तिथि को इस महामारी के चलते आगे बढ़ाया गया है पहले यूपी पुलिस की जॉब्स के आवेदन फ्रॉम भरने कक अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी, लेकिन इसे अब बढ़ाया गया है। 

जिन अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) के पदों के लिये आवेदन करना था। लेकिन किसी कारण वर्ष वह आवेदन पत्र नही भर सके अब उनके लिये एक अच्छा मौका है।

जो कैंडिडेट्स यूपी के सरकारी जॉब्स की या फिर यूपी पुलिस की तैयारी कर रहे है, उनके लिये यह सरकारी जॉब्स पाने का अच्छा मौका है।

Uttar Pradesh Police Inspector Commander Notification 2021-22 Sarkari Result

  • Department: UP Police
  • Notification no:  पीआरपीबी-दो-2(3-वी0)2020
  • Job location: उत्तरप्रदेश
  • Application mode: Online

जिन भी अभ्यर्थियों को उत्तरप्रदेश इंस्पेक्टर एवं प्लाटून कमांडर के पदों के आवेदन करने की इच्छा रखते है वह इस यूपी पुलिस इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर परीक्षा से जुफी सभी जानकारी को ध्यानसे पढ़े।

Uttar Pradesh Police Inspector Platoon Commander PSI के Application from के आवेदन पत्र भरने की महत्वपूर्ण तिथियां

  • Application from Start date: 01 एप्रिल 2021
  • Online from last date: 30 मई 2021 Change & new date : 15 June 2011
  • UP Police Inspector Commandar Admit card dates: Notified Soon
  • UP UP Police Inspector SI Exam date: Available soon

आवेदकों यूपी पुलिस इंस्पेक्टर पदों आवेदन पत्र भरने की तिथियों से जुड़ी अन्य जानकारी हेतु आप यूपी पुलिस जॉब्स 2021 के आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देखे।

Uttar Pradesh Police Sub Inspector Platoon Commander PAC & Firefighter Officer Vacancies 2021 Details 

UP Police विभाग की विभिन्न खाली पड़ी रिक्तिया एव कितने पद खाली है उसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • Sub Inspector (इंस्पेक्टर कमांडर):- 9027 Post
  • Platoon Commandar (प्लाटून कमांडर):- 484 Post
  • PAC & Fire officer (पीएसी एवं अग्निशमन अधिकारी):- 23 Post

Total Vacancy: 9534 Post

यह यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर प्लाटून कमांडर पीएसी और फायर फाइटर अफसर के कुछ पदों एक्स-सर्विसेसमान, स्वतंत्रता सेनानी Freedom Fighter, महिलाओं के लिये कुछ पद राखीव एवं आरक्षित किये गए है।

इसकी सविस्तर जानकारी आपको यूपी पुलिस जॉब्स 2021 के आधिकारिक अधिसूचना में मिल जाएगी।

Uttar Pradesh Police Sub Inspector, Platoon Commander PAC Recruitment 2021 Eligibility Criteria

यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्लाटून कमांडर रिक्तियों के ऍप्लिकेशन फ्रॉम भरने के लिये शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, सैलरी, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस कटऑफ मार्क्स क्या होंगे इसकी जानकारी आपको आगे मिल जाएगी।

What is Education Criteria of UP Police Sub Inspector Online from 2021-22

SI Inspector & Platoon Commander

इस UP Police जॉब्स के लिये उमीदवारों को किसी भी  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी विश्व-विद्यालय या इंस्टिट्यूट से किसी भी विषयों मेंं स्नातक की पदवी  (Bachelor degree) या उसके समान समकक्ष की उपाधि होनी चाहिए।

Fire Fighter Officer

इन पदों के लिये उमीदवारों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से Science के विषय से स्नातक (bachelor degree) या उसके समान समकक्ष की उपाधि होनी चाहिए।

उमीदवारों को यूपी पुलिस पदों के शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यूपी पुलिस के आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते है।

What is are Physical Eligibility criteria of UP Police Inspector Exam 2021-22

इस यूपी पुलिस भर्ती 2021 के ऑनलाइन फ्रॉम भरने वाले आवेदकों की शारारिक पात्रता पुरुषों एवं महिलाओं की अलग-अलग होगी।

पुरुषों की शारारिक पात्रता

  • Height: Genral/OBC/SC जाती वर्गो के कैंडिडेट्स की Height 168 Cm तक होनी चाहिए ST जनजाति वर्गो के कैंडिडेट्स की Height 160 Cm तक होनी चाहिए
  • Chest: Genral/OBC/SC जाती वर्गो के कैंडिडेट्स की छाती का माप फुलाकर 84 Cm और बिना फुलाए 79 Cm सीना होना चाहिए और ST जनजाति के लिये छाती का माप फुलाकर 82 Cm और बिना फुलाए 77 होना अनिवार्य है।
  • Running:- Genral/OBC/SC/ST जाती वर्गो के पुरूष उमीदवारों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ को 28 मिनिटों में पूरा करना होगा।

महिलाओं की शारारिक पात्रता

  • Height: Genral/OBC/SC जाती के वर्गो के लिये Height 152 Cm तक होनी चाहिए ST जनजाति वर्गो के कैंडिडेट्स की Height 147 Cm तक होनी चाहिए
  • Chest: महिला उमीदवारों के हेतु कसी प्रकार की Chest की पात्रता नही रखी गयी है।
  • Weight:- सभी वर्गों के उमीदवारों के लिये न्यूनतम वजन 40 KG होना चाहिये।
  • Running:- Genral/OBC/SC/ST जाती वर्गो के महिला उमीदवारों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ को 16 मिनिटों में पूरा करना होगा।

What is Age limit of UP Police Sub Inspector Recruitment 2021-22 online form

उत्तरप्रदेश पुलिस इंस्पेक्टर के पदों हेतु उमीदवारों की आयु 21वर्ष से 28 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

उमीदवारों का जन्म 01-07-1993 के पहले और 01-07-2000 के बाद न हुआ हो।

SC/ST जनजाति के वर्गो के लिये उनके आयुसीमा में छूट दी गयी है।

अभ्यर्थियों को आयुसीमा से जुड़ी अन्य जानकारी या आयुसीमा में छूट की जानकारी के लिये UP Police Jobs 2021 के आधिकारिक अधिसूचना को जरूर देखे।

What is Application fees of UP Police Inspector Online 2021-22 

इस Uttar Pradesh Police के Application from की Fees General/OBC/ST/SC सभी वर्गों के कैंडिडेट्स को Rs.400/- का भुगतान करना होगा।

कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड्स या वालेट्स माध्यमों के जरिये कर सकते है।

What is the Salary of UP Police Inspector Vacancy 2021-22 

इस यूपी पुलिस पदों के Govt जॉब्स के लिये प्रति माह Rs. 9300/- से Rs. 34000/- तक दिया जाएगा।

यूपी पुलिस इंस्पेक्टर पदों के वेतनमान सैलरी से जुड़ी जानकारी हेतु UP Police Sarkari jobs 2021 के Notifcation को जरूर देखें।

Uttar Pradesh Police Sub Inspector &  Platoon Commander Vacancy 2021-22 Selection Process 

UP Police Inspector Platoon कमांडर पदों के लिए लिखित परीक्षा, शारारिक दक्षता पात्रता, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यमो परफॉर्मेंस के आधार पर उमीदवारों का इस जॉब्स के लिये चयनित किया जाएगा।

उमीदवारों के सिलेक्शन प्रोसेस से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिये आप उत्तरप्रदेश पुलिस इंस्पेक्टर के आधिकारिक रोजगार भर्ती के अधिसूचना को जरूर पढ़ें।

UP Police Sub Inspector Officer Exam Pattern Syllabus 2021-22

यूपी पुलिस इंस्पेक्टर के पदों के लिये उमीदवारों आवेदन फ्रॉम भरने के बाद अभ्यर्थियों को Online written exam के लिये चुना जाएगा।

  • उमीदवारों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा कुल 400 अंको की होंगी।
  • इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा का समय अवधि 2
  • घण्टे (120 मिनिटों) का होगा।
  • यह ऑनलाइन लिखित परीक्षा में अलग-अलग चार विषयों के प्रश्न मिला कर प्रश्नपत्रिका तयार की जाएगी। 

वह चार विषय कुछ इस प्रकार है।

  1. सामान्य हिंदी
  2. सामान्य ज्ञान, मुलविधि, संविधान
  3. संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता
  4. मानसिक अभिरुचि, तार्किक, बुद्धिलब्धि परीक्षा

इन विषयो से General Knowledge History & Geography Reasoning & Mathematics,  General awareness, जैसे Question लिखित परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। यह ऑनलाइन परीक्षा में कैंडिडेट्स को मिले अंको में प्रसमान्यीकरण और Equil-परसेंटेज मेथड लागू की गई है।

शारारिक मानक एवं दक्षता परीक्षा

जब कैंडिडेट्स ऑनलाइन लिखित परीक्षा में पास होंगे तब उनको शारारिक मानक परीक्षा हेतु चयनित किया जाएगा।

इस शारारिक दक्षता मानक की परीक्षा में उमीदवारों की ऊँचाई, वजन, छाती और दौड़ के माध्यमों से उमीदवारों को चयन किया जाएगा।

Uttar Pradesh Sub Inspector Platoon Commander Exam Admit card 2021-22

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) विभाग के यूपी पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती की एग्जाम के एडमिट कार्ड्स या हॉल टिकट्स कैंडिडेट्स को उनके एग्जाम तिथि के 15 से 20 दिनों के भीतर दिए गए मोबाइल नंबर या Email id पर रिसीव होंगे।

या उमीदवार UP Police Inspector Exam Bhart 2021 Admit card से जुड़ी अन्य जानकारी हेतु अभ्यर्थी यूपी पुलिस जॉब्स भर्ती के आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते है।

How to Fill up from of UP Police Inspector Exam 2021-22

  1. उमीदवारों को UP Police Rojgar Bharti 2021 के लिये उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in के जरिये आवेदन पत्र भर सकते है।
  2. कैंडिडेट को सबसे पहले अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को अपने पास रखने होंगे आवेदन करते समय।
  3. यूपी पुलिस इंस्पेक्टर के ऑनलाइन फ्रॉम भरने के लिये आपको उनकी वेबसाइट पर जा कर रेजिस्ट्रेशन करना होगा।
  4. रेजिस्ट्रेशन करते वक़्त आपको अपनी जरूरी जानकारी जैसे Name address, date of birth, mobile no. Email id  आधी जानकारी दे कर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  5. जब आप सबमिट के बटन पर क्लिक करोगे तब आपको कैंडिडेट्स के मोबाइल no या ईमेल आईडी पर रेजिस्ट्रेशन नंबर रिसीव होगा।
  6. अब कैंडिडेट्स फिर से यूपी पुलिस की आधिकरिक वेबसाइट पर जा कर लॉगिन करें।
  7. कैंडिडेट्स के लॉगिन करने के बाद अब उनको अपनी शैक्षणिक योग्यता, मार्क्स की जानकारी को दर्ज करना होगा।
  8. फिर कैंडिडेट अब अपने जरूरी दस्तावेज को जैसे मार्कशीट, आधारकार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, साइन को उनकी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
  9. जब सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
  10. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट्स अब अपने Registration From को PDF फॉरमेट में save कर ले ताकि भविष्य में उन्हें काम आ सके।
उमीदवारों यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के पदों से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए निचे comment box में कमेंट कर सकते है।

Important Links of Application from

Official Notification:- Click here 
last Date Extended Notification: Notice 1 | Notice 2
Apply Online: Registration | Login
Official Website. Click here




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.