Ads Area

SSSB Punjab Vacancy 2021-22 | SSSB पंजाब में 12वी पास सरकारी भर्ती जल्दी करें आवेदन

 SSSB Punjab Vacancy 2021-22 अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब ने हाल ही में कुछ दिनों पहले 800 से ज्यादा पदों हेतु आधिकारिक रोजगार भर्ती का अधिसूचना जारी करते हुए ईच्छुक योग्यता एवं पात्रता रखने वाले उमीदवारों को PSSSB Jobs 2021 के ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथियों से पहले आवेदन पत्र मंगवाए है।

SSSB Punjab Vacancy 2021-22 | SSSB पंजाब में 12वी पास सरकारी भर्ती जल्दी करें आवेदन

जिन भी कैंडिडेट्स को Subordinate Service Selection Board of Punjab वेकैंसी पदों के फॉर्म भरना चाहते है वह इस आर्टिकल में दी गयी सभी जानकारी को ध्यानसे पढे ताकि उन्हें आवेदन करते वक़्त कोई समस्या न हो।

Subordinate Services Selection Board of Punjab Notification 2021-22

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के ऑफिसियल नोटिफिकेशन अनुसार महिलाएं एवं पुरुष अभ्यर्थियों से इन भर्ती के लिये आवेदन पत्र भर सकते है।

  • Department Name:- SSB Punjab
  • Notification No. PSSSB 08/2021
  • Job Location:- Punjab
  • Application Mode:- Online Apply

Punjab Subordinate Service Selection Board Application form 2021-22 Important dates of apply

  • Start date:- 10 May 2021
  • Last date of apply:- 30 May 2021
  • Admit Card dates:- Available Soon
  • Exam date:- Notified Soon

Punjab Subordinate Service Selection Board Vacancies 2021-22 Details

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की पदों की जानकारी कुछ इस प्रकार हैं।

  1. Warder Male वार्डन पुरुष:- 815 Post
  2. Matron female मैट्रॉन महिला:- 32 Post

Total Vacancy:- 847 Post

उमीदवारों को पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के रिक्तियों  की जानकारी एव आवेदन तिथि से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए PSSSB के Official Notification को देख सकते है।

Punjab Subordinate Service Selection Board Vacancy 2021-22 Eligibility Criteria

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की वेकैंसी से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, सैलरी, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न की जानकारी कुछ इस प्रकार की है।

PSSSB Vacancy 2021 ke liye Education & Qualification Criteria kya hai

PSSSB Warder और Matron के जॉब्स हेतु उमीदवारों को किसी भी यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10+2 से या उसके समान पदवी होनी चाहिए।

शारारिक पात्रता एवं दक्षता 

उमीदवारों को एजुकेशन योग्यता के अलावा उन्हें फिजिकल टेस्ट भी देनी होंगी।

Warder Post Criteria

  • Height:- 5 फ़ीट 7 इंच तक height होनी चाहिए। और 5 फ़ीट 4-1/2 इंच height Dogras & Gurkhas कैंडिडेट के लिए
  • Chest:- छाती फुलाकर 33 इंच और बिना फुलाए 31-1/2 होनी चाहिए।
  • Race:- 100 मीटर की रेस 15 सेकंड में पूरा होना चाहिए।
  • Shot Put (7.26 Kg) को 5.50 मीटर तक
  • Rope Climbing को 15 फ़ीट करनी होगी।

Matron Post Criteria 

  • Height:- 5 फ़ीट 3 इंच होनी चाहिए।
  • Weight: 50Kg से ज्यादा
  • Race:- 18 मीटर दौड़ 18.5 सेकंड में पूरी करनी होगी।
  • Shot Put (5.443 Kg) को 4.00 Meters तक
  • Rope Climbing 12 Feet तक करनी होगी।

उमीदवारों को PSSSB की Educational और Physical Eligibility Criteria से जुड़ी अन्य कोई भी जानकारी के किये आधिकारिक अधिसूचना देख सकते है।

SSSB Punjab ke liye Kya Age Criteria limit ha

उमीदवारों की आयुसीमा इस Govt जॉब्स के लिये 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए। कैंडिडेट को जाती जनजाति वर्गो की आयुसीमा में छूट की जानकारी हेतु आधिकारिक अधिसूचना देख सकते है।

SSSB Punjab ke Application form ki fees kya hai

PSSSB के Application form की फीस जाती वर्गोनुसार अलग-अलग है।

  • General/OBC: Rs. 1000/-
  • SC/ST/EWS: Rs. 250/-
  • एक्ससर्विसेसमान:- Rs. 200/-

कैंडिडेट्स को यह आवेदन शुल्क ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, वॉलेट माध्यमो से भुगतान करना होगा।

SSSB Punjab Vacancy 2021-22 Salary 

इस PSSSB की सरकारी जॉब्स के लिये उमीदवारों को PSSSB के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा. वेतनमान से जुड़ी अन्य जानकारी के लिये पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के आधिकारिक प्रकाशित नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

SSSB Punjab Warder & Matron ke liye Selection Process kya hai

यह सरकारी जॉब्स के लिये उमीदवारों का लिखित परीक्षा, शारारिक क्षमता और दक्षता, इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट्स का प्रत्याशी रूप से चयनित किया जाएगा। सिलेक्शन प्रोसेस से जुड़ी और जानकारी के लिए PSSSB के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देख सकते है।

How to fill up form of SSSB Punjab Vacancy 2021-22 

  1. उमीदवारों को Punjab Subordinate Service Selection Board के Application form में Registration करने के लिये पहले PSSSB की आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढे 
  2. ताकि आपको आवेदन करते वक़्त कोई दिक्कत न हो।
  3. कैंडिडेट्स अपनी योग्यता के आधार पर पदों का चयन करके उस पद के लिये आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।
  4. सबसे पहले कैंडिडेट्स को PSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने होंगे।
  5. PSSSB की ऑफिसियल साइट के जरिये आवेदन की प्रक्रिया में पहले उन्हें ऍप्लिकेशन फॉर्म में अपनी जरूरी जानकारी देनी होंगी।
  6. कैंडिडेट्स को पहले पर्सनल जानकारी Name, Address, Date of birth, Mobile no. Email.id, Aadhar No. Gender आदि की जानकारी को दर्ज करना होगा।
  7. जैसे ही यह जानकारी दर्ज करने के बाद आगे कैंडिडेट को Educational & Qualification जैसे मार्क्स, सर्टिफिकेट, मार्कशीट, आदि जानकारी को भी भरना होगा।
  8. यह सभी जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म में दर्ज करने के बाद अब कैंडिडेट्स को अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को उनकी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
  9. डॉक्यूमेंट में पासपोर्ट साइज फ़ोटो, साइन, मार्कशीट, आदि डॉक्यूमनेंट को उपलोड करके सबमिट करना होगा।
  10. कैंडिडेट्स अपनी पर्सनल, शैक्षणिक जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अब आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  11. जब आवेदन शुल्क का भुगतान ही जायेगा तब नीचे Submit बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को save करना होगा।

आपलोगों को PSSSB की वेकैंसी या उसके आवेदन फॉर्म से जुडी किसी भी समस्या हेतु आप नीचे Comment कर सकते है।

Important Links of Application form 

Official Notification: Click here

Apply Online:- Click here 

Official Website:- Click here 

Conclusion: SSSB Punjab Vacancy 2021-22 की रोजगार भर्ती से सभी जानकारी इस पोस्ट में दी हुई है आशा करते है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होंगी, आप इस पोस्ट को जरूर Share करें ताकि लोगो को इस जॉब्स वेकैंसी का फायदा हो सके। 

Best PSSSB Exam Preparations related Hindi-English Medium Books 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.