Ads Area

DFCCIL Junior Manager & Executive Bharti 2021-22 Notification Salary Syllabus Exam Pattern

 DFCCIL Junior Manager & Executive Bharti 2021-22 Notification Salary Syllabus Exam Pattern 

DFCCIL Junior Manager & Executive Bharti 2021-22 Notification Salary Syllabus Exam Pattern
डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) पब्लिक सेक्टर अंडर कंट्रोल ऑफ गवर्मेन्ट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे (DFCCIL Jobs Bharti 2021) Railway Ministry ने कुछ दिनों पहले रोजगार भर्ती समाचार का आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित करते हुए 

 Dedicated Freight Corridor Corporation of India Vacancy 2021 के ऑनलाइन फॉर्म के लिये ईच्छुक योग्यता एवं पात्रता रखने वाले उमीदवारों से आवेदन की अंतिम तिथी से पहले अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मंगवाये है।

Dedicated Freight Corridor Corporation of India limited में कई तरह के जूनियर मैनेजर & एक्सक्यूटिव का ऑफिसियल नोटिफिकेशन प्रकाशित हुआ है, जिन युवाओं को Railways में जॉब्स पाना चाहते है, उनके लिये यह एक सुनहरा मौका है।

    Dedicated Freight Corridor Corporation of India limited Notification 2021-22

    इस DFCCIL के नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

    • Department Name:- DFCCIL Indian Railway
    • Job Location:- All India
    • Notification No:-  04/2021
    • Application mode:- Online

    इन डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के लिए पूरे भारत से अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते है।

    DFCCIL Railway Bharti Online form 2021 Important Dates of Application form

    • Application form Start Date:- 24 April 2021
    • Last of Online form:- 23 May 2021 
    • Changed or New last date of apply: 23 जुलाई 2021 
    • Tentative DFCCIL Admit Card:- September / Oct 2021
    • Tentative DFCCIL Railway CBT Exam date:- Spe / Oct 2021

    कैंडिडेट्स को DFCCIL के जॉब्स वेकैंसी के या एग्जाम डेट एडमिट कार्ड डेट्स से जुड़ी अन्य जानकारी के लिये Indian railway bharti 2021-22 का official notification देख सकते है।

    DFCCIL Indian Railway Vacancies 2021-22 Details

    Dedicated Freight Corridor Corporation of India limited में विभिन्न पदों का समाविष्ट है। जिनके लिये कैंडिडेट्स को आवेदन करना है उसकी 9.b कुछ इस प्रकार है।

    1. जूनियर मैनेजर सिविल:- 31 Post
    2. जूनियर ऑपरेशन & BD:- 77 Post
    3. जूनियर मैकेनिकल:- 03 Post
    4. एग्जीक्यूटिव सिविल:- 73 Post
    5. एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल:- 42 Post
    6. एग्जीक्यूटिव सिग्नल & टेलीकम्यूनिकेशन:- 87 Post
    7. एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन & BD:- 237 Post
    8. एग्जीक्यूटिव मैकेनिकल:- 03 Post
    9. जूनियर एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल:- 135 Post
    10. जूनियर एग्जीक्यूटिव सिग्नल & टेलीकम्यूनिकेशन:-               147 Post
    11. जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन & BD:- 225 Post
    12. जूनियर एग्जीक्यूटिव मैकेनिकल:- 14 Post

    Total Vacancy:- 1074 Post

    उमीदवारों को DFCCIL जॉब्स के पदों से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी के लिये DFCCIL Bharti 2021 के official notification को जरूर देखें।

    Dedicated Freight Corridor Corporation of India limited Jobs 2021-22 Eligibility Criteria

    उमीदवारों में DFCCIL जॉब्स पाने के लिये कुछ योग्यता एवं पात्रता होनी चाहिए तभी उनका इन पदों के लिये चयन होगा।

    Railway DFCCIL Bharti 2021-22 Education

    Post.1. Junior Manager Civil उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग में Bachelor degree और Min 60% मार्क्स होने चाहिए

    Post.2. Junior Manager Operation & BD पदों हेतुं उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से MBA/PGDBA/PGDM/मार्केटिंग/ फाइनान्स/बिज़नेस ऑपरेशन/ कस्टमर रिलेशन की पदवी या उसके समान उपाधि होने चाहिए और Min 60% मार्क्स होने चाहिए।

    Post.3. Junior Manager Mechanical के पदों के लिए उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से Mechanical/ Electrical/ Mechatronics Eng/Industrial Eng/ Automobile Eng / Manufacturing Eng / Instrumentation & Control Eng/
    Electronics and Communications Eng/ में Bachelor Degree और Min 60% मार्क्स होने चाहिए

    Post.4. Executive Civil इन पदों के हेतु उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 60% मार्क्स के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की पदवी होनी चाहिए

    Post.5. Executive Electrical के पदों के लिये उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक/पावर इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिक इंस्ट्रूमेंट्स में 60% मार्क्स के साथ डिप्लोमा की उपाधि होनी अनिवार्य है।

    Post.6. Executive Singal & Tele  के पदों हेतु उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से इलेक्ट्रिक माइक्रोप्रोसेसर/Sound & TV Eng/फाइबर ऑप्टिक कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट्स/ कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजिनीरिंग में 60 % मार्क्स के साथ डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।

    Post.7. Executive Operation & BD यह पदों के हेतु उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय मे Graduation की पदवी होनी चाहिए।

    Post.8. Executive Mechanical पदों के लिये उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से मकैनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ मैनुफैक्चरिंग मेचट्रॉनिक्स में 60% मार्क्स के साथ डिप्लोमा होना चाहिए।

    Post.9. Junior Executive Electrical के पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10th में 60% मार्क्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक/ इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन में 2 वर्ष का ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

    Post.10. Junior Executive Singal & Telecommunication के पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10th में 60% मार्क्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक & कम्युनिकेशन/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/ TV & रेडियो/ कंप्यूटर में 2 वर्ष का ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

    Post.11. Junior Executive Operation & BD के पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10th में 60% मार्क्स के साथ कोई भी 2 वर्ष ITI ट्रेड का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

    Post.12. Junior Executive Mechanical के पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10th में 60% मार्क्स के साथ फिटर/टर्नर/इलेक्ट्रॉनिक/मोटर मैकेनिक/ इलेक्ट्रॉनिक & इंस्ट्रूमेंट्स में 2 वर्ष का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।

    कैंडिडेट्स को DFCCIL के पदों के Education से जुड़ी सटीक जानकारी के लिये आप DFCCIL Bharti 2021 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है।

    Railway DFCCIL Vacancy 2021-22 Age limit

    DFCCIL के विभिन्न पदों की आयु मर्यादा अलग-अलग है।
    Post. 1 से 3 जूनियर मैनेजर के पदों की Age limit 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए।

    Post. 4 से 8 एग्जीक्यूटिव पदों के लिये आयुसीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

    Post. 9 से 12 जूनियर एग्जेक्युटिव पदों की आयुसीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष है।

    Age Relaxation

    • OBC वर्ग के कैंडिडेट के लिये अधिक 3 वर्ष की छूट
    • SC/ST के कैंडिडेट के लिये अधिक 5 वर्ष की छूट
    • PWD वर्ग के कैंडिडेट के लिये अधिक 10 वर्ष की छूट

    आवेदको को DFCCIL Vacancy 2021 के Age limit और आयुसीमा में छूट से जुड़ी जानकारी के लिए इंडियन रेलवे भर्ती 2021 के आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानसे पढ़िये।

    Railway DFCCIL Online Form 2021-22 Application fees

    DFCCIL के Application form की फीस पदोनुसार विभिन्न रखी गयी है।

    Post. 1 से 3 पदों के लिये General/OBC/EWS की फीस: Rs. 1000/-
    Post. 4 से 8 पदों हेतुं General/OBC/EWS की फीस: Rs. 900/-
    Post. 9 से 12 पदों के लिये General/OBC/EWS की फीस: Rs. 700/-

    SC/ST/PWD/ Ex-serviceman के कैंडिडेट्स के लिये किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क नही रखा गया है।

    DFCCIL Recruitment 2021 के Application form की fees को ऑनलाइन पेमेंट नेटबैंकिंग/ UPI/डेबिट/क्रेडिट कार्ड/ वालेट्स के जरिये भुगतान कर सकते है।

    Railway DFCCIL Recruitment 2021-22 Salary

    इस DFCCIL Railway Recruitment 2021 के पदों हेतुं प्रति माह Rs. 25000/- से Rs. 120000/- तक पदों के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। विभिन्न पदों के लिये अलग अलग सैलरी दी जाएगी। सैलेरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए रेलवे जॉब्स के अधिकारिक अधिसूचना को देख सकते है।

    Railway DFCCIL Bharti 2021-22 Exam Admit Card

    Dedicated Freight Corridor Corporation of India limited Vacancy 2021 के Admit Card उमीदवारों जून महीने में या उनके एग्जाम के 15 से 20 दिनों के बितर उनके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर रिसीव होगा। DFCCIL के Exam Admit card से जुड़ी जानकारी के लिये आप उनके ऑफिसियल वेबसाइट को जरूर विजिट करिये।

    Railway DFCCIL Jobs 2021-22 Selection Proces

    उमीदवारों को इस DFCCIL जॉब्स के हेतु सेलेक्ट होने के लिये कुछ चरणों की प्रक्रिया से गुजरना होगा। 1. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), 2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, 3. इंटरव्यू, 4. मेडिकल टेस्ट इन सभी परीक्षा में मिले परफॉर्मेंस के आधार पर कैंडिडेट्स का प्रत्याशी चयनित किया जाएगा।

    1. Computer Based Test

    • यह CBT टेस्ट के की एग्जाम OMR ऑब्जेक्टिव टाईप की एग्जाम होगी।
    • इस ऑनलाइन परीक्षा का समय 2 घंटो का होगा और इस परीक्षा में कुल 120 Question पूछे जाएंगे।
    • इस CBT परीक्षा में प्रश्न नोटिफिकेशन में दिए गए सिलेबस से पूछे जाएंगे।
    • इस Exam में प्रश्न पत्रिका हिंदी और इंग्लिश में होंगी। आवेदक इन दोनों भाषा मे से किसी भी एक का स्वीकार कर सकते है।
    • CBT एग्जाम में Negative मार्किंग होगी मतलब गलत Ans होने पर मिले अंको में से 1/5 अंक काट लिए जाएंगे।
    • यह एग्जाम Qualify करने के लिये General: 40%  मार्क्स के साथ SC/OBC/ EWS के लिये 30% मार्क्स और 25%मार्क्स ST वर्गो के उम्मीदवारो के लिए होंगे।
    Document Verification

    Computer Based Test में क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन हेतु चयन किया जाएगा कैंडिडेट के सभी डॉक्यूमनेंट की जांच होगी।

    अब Document verification की प्रक्रिया के बाद कुछ उमीदवारों को Interview के लिये बुलाया जाएगा।

    यह सभी प्रक्रिया के बाद उमीदवारों की मेडिकल टेस्ट होगी।

    DFCCIL पदों के किये सभी Selection Process लागू नही की जाएगी। सभी पदों की चयन प्रक्रिया अलग अलग होगी इसके लिए आप Railway DFCCIL के आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देख सकते है।

    How to Apply Railway DFCCIL Application form 2021-22 Sarkari Jobs 

    1. कैंडिडेट्स को DFCCIL के ऑनलाइन ऍप्लिकेशन फॉर्म भरने से पहले दी गयी सभी जानकारी और DFCCIL के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानसे 
    2. ताकि आपको आवेदन करते वक़्त किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
    3. कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करने के लिये नीचे Application Form की लिंक www.dfccil.com होंगी उसपे क्लिक करके इस आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
    4. उनकी ऑफिसियल वेबसाइट www.dfccil.com के जरिये पहले उनकी ववेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करना होगा
    5. जैसे ही आप उनकी वेबसाईट में एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिये उमीदवारों को अपनी जानकारी देनी होगी।
    6. एप्लीकेशन फॉर्म में कैंडिडेट्स का Name, Address/ Date of birth/ Adhar no./ mobile no./ email id/ Nationality जैसी जानकारी को दर्ज करना होगा।
    7. यह जानकारी दर्ज करने के बाद उनकी वेबसाइट में बाद में अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मार्क्स कास्ट की जानकारी को भी भरना होगा।
    8. जब आप सभी जानकारी भर चुके होंगे तब आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को उनकी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा जैसे Caste certificate/ Marksheet/ Degree / पासपोर्ट साइज फ़ोटो/ साइन जैसी डॉक्यूमनेंट को नोटिफिकेशन में दी हुए साइज और फॉरमेट में उपलोड करना होगा
    9. जब सभी जानकारी और डॉक्यूमनेंट अपलोड होने के बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
    10. जैसे ही आप अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे तभी नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने Application form को PDF फॉरमेट में Save करले ताकि भविष्य में काम आ सके।

    आवेदको को DFCCIL के Vacancy से जुड़ी किसी जानकारी या ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरना है उसकी जानकारी के लिये आप नीचे Comment कर सकते है।

    Important Link of DFCCIL Application form 

    Apply Online:- Click here 

    Official Notification:- Click here 

    Last date Change & Exam date Change Official notification: Click here 

    Official Website Visit: Click here 



    एक टिप्पणी भेजें

    1 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    आप लोगो की कोई भी समस्या हो तो हमें बताएं