Ads Area

Military Engineering Services Bharti 2021-22 Of Notification, Exam Pattern Syllabus Cut off marks

Military Engineering Services Bharti 2021-22 Of Notification, Exam Patten & Syllabus Cut off marks 

 मिलिटरी इंजिनीरिंग सर्विसेज(MES) के रोजगार विभाग ने कुछ दिनों पहले आधिकारिक रोजगार भर्ती का अधिसूचना जारी करते हुए Military Engineering Services के कई तरह के पदों हेतु ईच्छुक पात्रता एवं योग्यता रखने उमीदवारों से Military Engineering Bharti 2021-22 फॉर्म के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Military Engineering Services Bharti 2021-22 Of Notification, Exam Pattern Syllabus Cut off marks

उमीदवार मिलिटरी इंजिनीरिंग सर्विसेज सुपरवाइजर ड्राफ्टमैन के पदों से जुड़ी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढने के बाद कैंडिडेट्स अपने योग्यता अनुसार पदों के लिए आवेदन कर सकते है। कैंडिडेट्स को Military Engineering Services Supervisor &  Draughtsman Bharti 2021-22 जिन लोगो को मिलिटरी जॉब्स पाना चाहते है उनके लिए बहुत बढ़िया मौका है।


    MES Supervisor Draughtsman Notification 2021-22

    • Department:- MES
    • Jobs Location:- All Over India
    • Notification No:- 
    • Application mode:- Online

    मिलिटरी इंजिनीरिंग सर्विसेज के पदों के लिये पूरे भारत से कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म भर सकते है। MES Supervisor Draughtsman के आवेदन की प्रक्रिया Online माध्यम से की जाएगी।

    Military Engineering Services Supervisor Jobs 2021-22 Important date of fill up online form

    • Application start Date:- 22 March 2021
    • Last date of submit form online:- 17 May 2021
    • MES Exam Admit Card Dates : May 2021
    • MES Written Exam Date:- 20 जून 2021

    Military Engineering Services Supervisor Draughtsman Vacancies 2021-22

    • Supervisor B/S:- 458 Post
    • Draughtsman:- 114 Post

    Total Vacancy:- 572 Post

    उमीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने की तिथियों से जुड़ी अन्य जानकारी पाना चाहते है तो वह इस सरकारी जॉब्स के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

    MES Supervisor Draughtsman Bharti 2021-22 Eligibility Criteria

    मिलिटरी इंजिनीरिंग सर्विसेज के पदों की शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा सैलेरी जैसी पात्रता से जुड़ी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

    Military Engineering Services Vacancy 2021-22 Education Details

    Supervisor:- उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, Statistics, Business Studies विषयो से Bachelor Degree या मास्टर डिग्री या उसके समान उपाधी होनी चाहिए।

    Draughtsman:- उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा या उसके समान उपाधी होनी चाहिए

    कैंडिडेट्स को MES वेकैंसी की शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिये आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

    Military Engineering Services Vacancy 2021-22 Age Limit

    इन मिलिटरी इंजिनीरिंग सर्विसेज के पदों हेतु उमीदवारों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है। लेकिन जाती एवं जनजातियों के उमीदवारों के लिये आयुसीमा में कुछ अतिरिक्त छूट दी गयी है।

    आयुसीमा में छूट की जानकारी हेतु आप आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते है।

    Military Engineering Services Online form 2021-22 Application fees

    इस Military Engineering Services के ऑनलाइन फॉर्म की आवेदन शुल्क General/OBC कैंडिडेट्स के लिये Rs. 100/- है. और SC/ST/Woman/PWD/ESM के कैंडिडेट्स की फीस Rs.0/- होंगी उन्हें कुछ भी आवेदन शुल्क देना नही होगा

    जिन उमीदवारों को ऍप्लिकेशन फीस का भुगतान करना है, वह ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और वालेट्स के जरिये अपने ऍप्लिकेशन फीस भर सकते है।

    Military Engineering Services Supervisor Draughtsman Vacancy 2021-22 Salary

    इस MES Supervisor Draughtsman पदों के लिये उमीदवारों को प्रति माह Rs. 34,400/- to Rs. 1,12,400/- तक वेतनमान दिया जाएगा

    उमीदवारों को वेतनमान से जुड़े अन्य जानकारी के लिये कैंडिडेट्स आधिकारिक अधिसूचना देख सकते है।

    Military Engineering Services Supervisor Draughtsman Admit Card 2021-22 

    Military Engineering Services की Online exam  के एडमिट कार्ड्स May महीने या कैंडिडेट्स को उनके एग्जाम से ठीक 15 से 20 दिनों के भीतर उनके Email id, Mobile no. पर रिसीव हो जाएगा, इसके लिये आप MES के Official Notification को जरूर देखें।

    What is the Selection Process of MES Vacancy 2021 form 

    इस मिलिटरी इंजिनीरिंग सर्विसेज की सरकारी जॉब्स के लिये उमीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर प्रत्याशी चयनित किया जाएगा, अगर ज्यादा तर उमीदवारों के मार्क्स Equal होते है ऐसे में उमीदवारों को अन्य कई तरह की चयन प्रक्रिया को से गुजरना होगा।

    Military Engineering Services Exam Pattern, Syllabus & Cut off Marks

    इस MES की एग्जाम का परीक्षा स्वरूप और अभ्यासक्रम की जानकारी कुछ इस प्रकार है। जिसमे कुछ चरण की प्रक्रिया द्वारा उमीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

    • जिन भी उमीदवारों ने MES पदों के ऑनलाइन ऍप्लिकेशन फॉर्म भरे होंगे उन्ही में से कुछ उमीदवारों को Written Exam के लिये चुना जाएगा
    • यह एग्जाम MCQs Objective Type Written Exam होंगी।
    • यह OMR एग्जाम में कुल 100 प्रश्न होंगे और इन प्रश्नों के लिये Max 125 मार्क्स दिए जाएंगे।
    • इस OMR type की एग्जाम के लिये उमीदवारों को 2 Hrs 40 minutes का समय दिया जाएगा।

    इस सरकारी जॉब्स के सिलेबस की बात करे तो यह एग्जाम में General Intelligence & Reasoning, General English & Awareness, Numerical Aptitude, Specified Topic जैसे विषयों के प्रश्नों को मिलाकर OMR टाइप की पेपर तैयार किया जाएगा।

    MES Vacancy 2021-22 Syllabus

    • General Intelligence & Reasoning विषय में Problem solving, analogies similarly, visualization, verbal non verbal communication arithmetical reasoning & number series relationship observation यानी बौद्विक क्षमता एवं तर्कता से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे
    • General English & Awareness विषय में English Grammar के Vacablury, Sentence, Structure, synonyms & antyomus और General Awareness में कैंडिडेट्स को समाजवादी, सामाजिक, राजनीतिक, या current affairs, हिस्ट्री, भूगोल सुरक्षा, कल्चर, कला मनोरंजन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
    • Numerical Aptitude विषय में कैंडिडेट्स को Number System, ration & percentage, average, simplification, profit and loss, ratio and time work, discount, LCM, HCF से जुड़े सवालों का जवाब देने होंगे।

    इस सरकारी जॉब्स के पिछले वेकैंसी की कट ऑफ मार्क्स जाती वाइज है।

    • General/ EWS:- 50%
    • OBC/SC/ST:- 40%

    उमीदवारों को Military Engineering Services की Written Exam pattern, Cut off marks & Syllabusऔर कट ऑफ मार्क्स से जुड़ी आपको कोई अन्य जानकारी के लिये प्रकाशित नोटिफिकेशन देख सकते है।

    How To Apply

    1. Candidates को Military Engineering Services के फॉर्म भरने के लिये अभ्यर्थियों को MES द्वारा प्रकाशित अधिसूचना को ध्यान से पढ़ना होगा 
    2. ताकि उन्हें आवेदन करते वक़्त कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
    3. सबसे पहले उमीदवारों को MES पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन हेतु उन्हें MES की official website www.mesgovonline.com रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
    4. कैंडिडेट्स को यह आर्टिकल के नीचे दिये गए "Apply Online" लिंक पर क्लिक करना होगा।
    5. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Registrations form ओपन होगा।
    6. यह फॉर्म में सबसे पहले उमीदवारों को अपने योग्यता अनुसार Post का चयन करना है। उसके बाद कोनसे भी तीन परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा।
    7. यह जानकारी देने के बाद उमीदवारों को अब अपना Name, Address, Date of birth, Aadhar no. mobile No. email id Gender, Nationality और idefication marks जैसी जानकारी को दर्ज करना होगा।
    8. कैंडिडेट्स यह सब जानकारी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरने के बाद आगे रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कुछ सवाल होंगे जिनके जवाब 'Yes' और 'No' में देने होंगे।
    9. यह जानकारी को भरने के बाद उमीदवारों को अपनी Education की जानकारी को भरना होगा जैसे मार्कशीट, प्रमाणपत्र, मार्क्स आदि जानकारी को भरना होगा।
    10. कैंडिडेट्स अपनी सभी जानकारी को भरने के बाद उन्हें अपना पासपोर्ट साइज फ़ोटो, साइन, मार्कशीट, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, जाती प्रमाणपत्र आदि को उनके वेबसाइट पर उपलोड करना होगा।
    11. यह सब जानकारी देने के बाद कैंडिडेट्स अपने आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान करना होगा
    12. आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान करने के बाद उमीदवार अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पीडीएफ फॉरमेट के save कर ले ताकि उन्हें आगे काम आ सके।
    13. कैंडिडेट्स को MES की आवेदन से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो वह इस ही Post के नीचे Comment कर सकते हैं।
    Important Links of Application form 

    Notification PDF:- Click here 

    Apply Online:- Click here   

    Official website:- Click here 

    Last date & Vacancy Extended:- Click here   








    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.