Ads Area

UPSC Vacancy 2021 | संघ लोक सेवा आयोग में भर्ती 2021

UPSC Vacancy 2021 - UPSC संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने कुछ ही दिनों पहले UPSC NDA, NA exam bharti 2021 का आधिकारिक आदिसूचना जारी करते हुए ईच्छुक योग्यता रखने वाले उमीदवारों से UPSC वेकैंसी के आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि से पहले अभ्यर्थियों से UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट www.upsconline.nic.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया है।

UPSC Vacancy 2021 | संघ लोक सेवा आयोग में भर्ती 2021

यह Govt जॉब्स भी जरूर देखे

>>  Indian Coast Guard navik, yantrik Vacancy        2021 for 10th, 12th Pass 
>>  IBPS RRB Po, clerk Vacancy 2021                        Notification of 10,000+ Posts
>>  UP Anagwandi Bharti 2021 

UPSC की National Defence Academy & Naval Academy Exam हर वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में उमीदवारों को वायुसेना, थल सेना और इंडियन नेवी के लिए चुना जाता है। UPSC राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी और नौसेना अकेडमी की परीक्षा में आवेदन करने वाले ईच्छुक उमीदवारों के लिये भारतीय सेना, जलसेना, वायुसेना में नॉकरी पाने का बढ़िया मौका है।

UPSC Vacancy 2021 NDA, NA (II) Exam  Notification Download

संघ लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल नोटिफिकेशन अनुसार UPSC की नेशनल डिफेंस अकादमी, नौसेना अकादमी में 400 जितने पदों का परिपत्रक को प्रकाशित हुआ है।

  • विभाग का नाम: UPSC (संघ लोक सेवा आयोग)
  • आदिसूचना क्रमांक: 10/2021-NDA-II
  • नॉकरी का स्थान: पूरे भारत मे
  • आवेदन की प्रक्रिया: ऑनलाइन

यह UPSC Recruitment 2021 में किसी भी राज्य अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है और इस UPSC NDA, Na परीक्षा की आवेदन करने की प्रक्रिया सम्पूर्ण Online है।  यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नौसेना अकादमी परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां

UPSC Vacancy 2021 NDA, NA Exam Dates

  • Application form Start date: 09 जून 2021
  • Last date of apply: 29 जून 2021
  • UPSC NDA, NA Exam admit cards dates: अगस्त/ सितम्बर 2021
  • UPSC NDA, NA Exam dates: 05 सितम्बर 2021

उमीदवारों को UPSC application form 2021  dates से जुड़ी अन्य जानकारी हेतु वह UPSC के आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते है।

UPSC Vacancy 2021 संघ लोक सेवा आयोग की रिक्तियां

Upsc के नोटिफिकेशन अनुसार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी की रिक्तियां कुछ इस प्रकार है।

01. NDA (National Defence Academy)

  • भारतीय सेना: 208 रिक्तियां
  • इंडियन नेवी: 42 रिक्तियां
  • भारतीय वायुसेना: 120 रिक्तियां

02. NA (Naval Academy): 30 रिक्तियां

कुल रिक्तियां: 400 Post

आवेदको को UPSC NDA, NA Exam 2021 के रिक्तियों की विस्तृत जानकारी के लिये UPSC के आधिकारिक आदिसूचना को देखे।

UPSC NDA, NA Recruitment 2021 Qualification

UPSC की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नौसेना अकादमी परीक्षा के आवेदन फॉर्म भरने वाले उमीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, सैलरी, सिलेक्शन प्रोसेस और आवेदन प्रक्रिया की सभी जानकारी मिल जाएगी नीचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।

UPSC Recruitment 2021 educational qualification

इस UPSC Recruitment 2021 की NDA, NA रिक्तियों हेतु उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से 12th, 10+2 इंटरमीडिएट या उसके समान उपाधि होनी आवश्यक है।

अभ्यर्थियों को इस सरकारी जॉब्स की शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिये Upsc NDA, NA Notifcation 2021 की PDF को ध्यान से पढे।

UPSC NDA, NA Recruitment 2021 Age limit

इस सरकारी के फॉर्म भरने हेतु आयुसीमा कैंडिडेट्स का जन्म 02 जनवरी 2003 से 01 जनवरी 2006 के बीच मे होना चाहिए।
SC/ST या अन्य जातिवर्गो के उमीदवारों को दी गयी छूट की अधिक या उर्वरित जानकारी के लिये उमीदवार UPSC Vacancy 2021 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

UPSC NDA, NA Exam Online form 2021 Application fees

UPSC वेकैंसी 2021 के NDA, NA पदों की आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार है।

  • General/OBC:- Rs. 100/-
  • SC/ST/female/Pwd: Rs.0/-

उमीदवारों को आवेदन फॉर्म की फ़ीस को ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यमों से भरना होगा या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी ब्रांच में कैश डिपॉजिट करके आवेदन शुल्क भर सकते है।

Upsc NDA, NA Application fees की अधिक जानकारी के लिये संघ लोकसेवा आयोग वेकैंसी 2021 के आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

UPSC Recruitment 2021 NDA, NA Post Selection Process 

इस UPSC Vacancy 2021 NDA, NA के पदों में चयनित होने के लिये उमीदवारों को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, शारारिक परीक्षा में दिए गए परफॉर्मेंस में मिले अंको के आधार पर कैंडिडेट का प्रत्याशी रूप से सिलेक्शन किया जाएगा।

Union Public Service Commission के NDA, NA पदों की सिलेक्शन प्रोसेस की अधिक जानकारी के लिये UPSC Official Notification को जरूर देखें।

How to apply fill up UPSC Vacancy 2021 NDA, Naval Academy exam form

  1. जो कोई भी ईच्छुक उमीदवार UPSC Vacancy 2021 NDA, NA पदों के लिये आवेदन करना चाहते है, वह पहले इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को ध्यान से पढे।
  2. कैंडिडेट्स सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद अपने योग्यता के नुसार पद के लिये आवेदन करना होगा।
  3. उमीदवारों को आवेदन करने के लिये Upsc की वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिये अपनी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  4. कैंडिडेट्स को पहले Upsc वेबसाइट पे रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में उमीदवारों को अपना नाम, पता, जन्म तिथि, जन्म स्थान, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी को दर्ज करना होगा।
  6. यह सब जानकारी दर्ज करने के बाद निचे दिए Submit बटन पर क्लिक करना होगा, जैसे ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट होगा।
  7. उमीदवारों को उनके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर रिसीव होगा।
  8. उस रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ उमीदवारों को फिर से UPSC की वेबसाइट में लॉगिन होना पड़ेगा।
  9. अब लॉगिन करने के बाद उमीदवार एप्लीकेशन फॉर्म की आगे की जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे शैक्षणिक योग्यता, मार्कशीट, जाती आदि जानकारी।
  10. यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैंडिडेट्स को अब अपने डॉक्यूमेंट को वेबसाइट में अपलोड करना होगा।
  11. जैसे ही कैंडिडेट्स डॉक्यूमेंट को अपलोड करते है उन्हें अब अपनी ऍप्लिकेशन फ़ीस का भुगतान करना होगा
  12. कैंडिडेट्स ऍप्लिकेशन फीस को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से फ़ीस भर सकते है।
  13. कैंडिडेट्स की सभी जानकारी दर्ज और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद नीचे Submit बटन ओर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर दे।
  14. उमीदवार अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को PDf फॉरमेट में Save करले ताकि उन्हें भविष्य में काम आ सके।

आवेदको को इस रोजगार भर्ती संबंधित कोई समस्या या आवेदन फॉर्म से जुड़ी अन्य बात हेतु वह नीचे Comment कर सकते है। या हमे व्हाट्सएप्प या फेसबुक के माध्यम बता सकते है।

Important dates of Application form 

Application form:       Apply Online 
Official Notification:- Click here 
Official Upsc website: Click here 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.