UP Anganwadi Bharti Online from 2021 Hindi me Jankari: उत्तरप्रदेश सरकार ने हाल ही में बाल विकास एव महिला विकास विभाग के विभिन्न जिलों के आंगनवाड़ी पदों के लिए इच्छुक महिला उमीदवारों को अंतिम तारीख से पहले Up Bal Vikas की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये आवेदन करने को कहा है।
Uttarpradesh के Anganwadi worker और mini Anganwadi helper पदों के लिये उत्तरप्रदेश सरकार ने बहुत सारे पदों की Sarkari Jobs Notification को जारी कर दिया है। इसके तहत महिलाओं को रोजगार पाने का सुनहरा मौका है।
Uttarpradesh Anganwadi Worker Helper Notification 2021 for female candidate
- Department: उत्तरप्रदेश बालविकास विभाग
- Job Location: उत्तरप्रदेश
- Application mode : Online
इस आंगनवाड़ी भर्ती 2021 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी। उत्तरप्रदेश के सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के online from 2021 के महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी
- Start date: 12 जून 2021
- Last Date: 23 जुलाई 2021
इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को इस उत्तरप्रदेश आंगनवाड़ी सहायक कार्यकर्ता की भर्ती 2021 से संबंधित कोई भी अन्य जानकारी के लिए इस Uttarpradesh Sarkari Jobs 2021 के Notification को जरूर चेक करें।
UP ICDS Anganwadi Bharti 2021 Online from Vacancy
पदों नाम (Post Name)- Anganwadi Worker
- Mini Anganwadi Worker
- Worker helper
Total Post: 50000+
उत्तरप्रदेश ICDS आंगनवाड़ी सहायक कार्यकर्ता के कुल 50000+ से भी ज्यादा रिक्तियों का विज्ञापन जारी किया है।
आपको उ.प्र ICDS Anganwadi Online from 2021 के भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए उत्तरप्रदेश 10वी पास सरकारी जॉब्स के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े।
What is the educational qualification of online from Uttarpradesh ICDS Anganwadi recruitment 2021
आंगनवाड़ी वर्कर और मिनी आंगनवाड़ी वर्कर पदों के आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसीभी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10th Pass होनी चाहिए।यह भी पढ़े सरकारी विभागों में 10वी, 12वी पास वालो की सरकारी भर्ती 2021
आंगनवाड़ी हेल्पर पदों के आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसीभी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 5th Pass के होनी चाहिए।
यह उत्तरप्रदेश icds बालविकास आंगनवाड़ी सहायक कार्यकर्ता के पदों के लिए सिर्फ महिला उमीदवार आवेदन कर सकते है।
यह उत्तरप्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती की
Sarkari Jobs पुरुषों के लिए नही है, वे इस जॉब के लिए आवेदन नही कर सकते है।
What is the age limit of Anganwadi Bharti 2021 Online from
Uttarpradesh Anganwadi Recruitment 2021 application from के ऑनलाइन आवेदन के लिए उमीदवारों की आयु 21वर्ष से 45वर्ष तक आयुसीमा होनी चाहिये।
उमीदवारों को अपनी जातिवर्ग के आधार पर आयुसीमा में छूट उनके नियमों और शर्तों अनुसार दी जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता एवं आयुसीमा की पात्रता में किसीभी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए uttar -pradesh icds Recruitment 2021 के ऑफिसियल के नोटिफिकेशन को जरूर देखें।
What is the application fee of Anganwadi Bharti online from
Uttarpradesh ICDS Anganwadi bharti पदों के ऑनलाइन एप्लीकेशन फ्रॉम भरने के हेतु उमीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान करने की जरूरत नही है।What is the pay scale of Anganwadi Recruitment 2021 UP Anganwadi posts
उत्तरप्रदेश बाल एव महिला विकास के पदों के लिए वेतनमान उत्तरप्रदेश बाल विकास एव पुष्टाहार के नियमों और शर्तों अनुसार वेतनमान दिया जाएगा।वेतनमान से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप उत्तरप्रदेश Govt Noukari के आधिकारिक Notification को देख सकते है।
What is Selection Process of Anganwadi bharti 2021 Up
Uttarpradesh ICDS Anganwadi bharti के लिए उम्मीदवारों का चुनाव Merit List और Interview के आधार पर होगा, उमीदवारों के चुनाव हेतु एक कमिटी का गठन किया गया है जिसमे महिला अधिकारी का भी समावेश है, इस कमिटी के नियमों एव शर्तो अनुसार महिलाओं का चयन किया जाएगा।इस Govt Jobs के लिये सामान्य तौर पर 10वी के marks के आधार पर merit list प्रकशित की जाएगी लेकिन उमीदवारों ने 10वी से आगे की पढ़ाई 12वी या स्नातक के मार्क्स भी मेरिटलिस्ट में जुड़े जाएंगे
यह उत्तरप्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती की चयंप्रकिया 45 दिनों के भीतर की जाएगी।
उमीदवारों को आंगनवाड़ी भर्ती के सिलेक्शन प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी के लिए आंगनवाड़ी नोटिफिकेशन को जरूर देखें।
How to apply of Up Anganwadi Online from
- महिला उमीदवारों को सुझाव दिया जाता है, की वह इस आर्टिकल की जानकारी और आंगनवाड़ी की ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
- आवेदन करने वाले उमीदवारों के फ्रॉम उत्तरप्रदेश बाल विकास की अधिकारीक वेबसाइट http:// balvikasup.gov.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे।
- महिला उमीदवारों को किसी भी प्रकार की समस्या या प्रश्न के लिए आप अपने जिल्हा अधिकारी को पूछ सकते है।
- उनके ऑफिसियल वेबसाइट अप्लाई फ्रॉम पर क्लिक करके Next पेज पर आपको आना होगा।
- वह पर आपको कुछ जानकारी दी जाएगी वह ध्यान से पढने के बाद नीचे "Yes" और "No" बटन दिया होगा आपको 'Yes' बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे आप Next पेज पर चले आओगे वह पर आपको अपने जिले की आंगनवाड़ी की भर्ती को सर्च करना है।
- आप अपने जिले और पद का चयन करने के बाद नीचे दिए हुए Apply Now के बटन पर क्लिक करके आपको आवेदन करना होगा।
- जैसे Uttar Pradesh Anganwadi Online Form 2021 के रेजिस्ट्रेशन फ्रॉम के पेज पर चले जाओगे।
- वह पर आपको उमीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, मोबाईल नंबर, जन्मदिन की तिथि, आधार नंबर आदि जैसे जानकारी को दर्ज करें।
- जैसे उमीदवार अपनी जानकारी दर्ज के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद उनके मोबाइल नंबर पर एक रेजिस्ट्रेशन नंबर रिसीव होगा।
- अभी उमीदवारों को अगले पेज पर अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को दर्ज करनी होगी।
- अब उसके बाद उमीदवारों को अपने हस्ताक्षर और फ़ोटो को और कास्ट सर्टिफिकेट एव इनकम सर्टिफिकेट को JPEG, JPG या PNG फॉरमेट में उनकी वेबसाइट पर उपलोड करने होंगे।
- यह आप फोटोज को उपलोड करोगे उसकी साइज 10kb से कम और 20 kb से ज्यादा नही होनी चाहिए।
- अब सभी जानकारी देने के बाद उमीदवारों को फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने एप्लीकेशन फ्रॉम को पीडीएफ fromat में save कर दीजिए।
- उमीदवारों को उत्तरप्रदेश Anganwadi online from के भरने से जुड़ी समस्याओं के लिये नीचे दिये उनके मोबाइल नंबर या Email पर सपंर्क करे।
किसी भाी प्रश्न या सहायता के लिये संपर्क करें।
टोल फ्री नम्बर: - 1800 180 5500
ई-मेल आई डी. [email protected]
More 10th & 12th Pass Sarkari Jobs
Important Links
Apply Online:
Click here
Offcial Notification Ajamagadh: Click here
Official website: visit now
आप लोगो की कोई भी समस्या हो तो हमें बताएं