Indian Air Force Group C Civilian Recruitment 2021 Hindi me jankari: Indian air force ने हाल ही में रोजगार भर्ती 2021 का official सरकारी भर्ती का Notification जारी करते हुए स्टेनोग्राफर ग्रेड-II, स्टोअर सुपरिंटेंडेंट, MTS, LDC, ट्रेड्समैन जैसे पदों की बम्पर भर्तियां निकाली है। जो कोई भी ईच्छुक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है, वह अंतिम तिथि से पहले Indian air force careers की ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकते है।
Indian air force Group 'C' Recruitment 2021 के ऑनलाइन ऍप्लिकेशन फ्रॉम में बेरोजगार युवाओं और जो लोग इंडियन एयर फोर्स की Govt जॉब्स पाना चाहते है, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। 10th 12th और ITI Diploma वाले उमीदवारों के लिए सरकारी जॉब्स पाने का बहुत बड़ियां मौका है।
Indian Air force Group 'C' Civilian Jobs Notification PDF 2021 Online from
Job location: All India
Notification No. IAF Group 'C' Civilian Post
Application mode: Offline
इंडियन एयर फोर्स के ऑनलाइन फ्रॉम 2021 के जुड़ी सभी जानकरी आपको आगे मिल जाएगी। इंडियन एयर फोर्स group c Civilian ऑनलाइन फ्रॉम 2021 पोस्ट के आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- Start Date: 03 April 2021
- End date: 03 May 2021
- Admit card date: Notified Soon
- Exam date: Available Soon
अभ्यर्थियों को इंडियन एयर फोर्स ग्रुप c के ऑनलाइन फ्रॉम 2021 के से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए वह इंडियन एयर फोर्स Group c Notification 2021 को जरूर पढे।
Indian Air Force Group 'C' Recruitment 2021 Application from Vacancy detail's
इंडियन एयर फोर्स में किस प्रकार के पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मंगवाए जाएंगे उन पदों की जानकारी कुछ इस प्रकार दी गयी है, आप इसे ध्यान से पढ़िए।
- पेंटर:- 27
- टर्नर:- 01
- टेलर:- 07
- कारपेंटर:- 31
- लाँड्रीमन:- 24
- फायरमन:- 42
- टीन्स स्मिथ:- 01
- व्हल्केनिझर:- 07
- मेस स्टाफ:- 190
- लेदर वर्कर:- 02
- ट्रेड्समन मेट:- 23
- हिंदी टायपिस्ट:- 12
- स्टोअर कीपर:- 15
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-II:- 39
- सुपरिंटेंडेंट (स्टोअर) :- 66
- फायर इंजिन ड्राइव्हर:- 04
- कुक (सामान्य श्रेणी):- 124
- आया/वार्ड सहाय्यिका:- 24
- सिनियर कॉम्पुटर ऑपरेटर:- 02
- निम्न श्रेणी लिपिक (LDC):- 53
- फीटर मेकॅनिकेल ट्रान्सपोर्ट:- 12
- कॉपरस्मिथ & शीट मेटल वर्कर:- 03
- हाउस कीपिंग स्टाफ (HKS):- 345
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS):- 404
- वायरलेस ऑपरेटर मेकॅनिक HSW ग्रेड-II:- 01
- सिव्हिलियन मेकॅनिकेल ट्रान्सपोर्ट ड्राइव्हर:- 49
Total Vacancy: 1515
उमीदवारों को इंडियन एयर फोर्स ग्रुप c के पदों से संबंधित कोई भी अन्य जानकारी के लिए इंडियन एयर force 10th pass jobs का Notification देख सकते है।
Indian Air Force Group c Recruitment 2021 Eligibility Criteria details
Indian air force की 10th 12th pass Govt jobs के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता (education eligibility), आयुसीमा (age limit), चयनप्रकिया (selection process) से जुड़ी सभी जानकारी हमने इस आर्टिकल में बताया है, कृपया आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि आपको आगे कोई समस्या नही हो।
Get More 10th & 12th Pass Govt Jobs
- Indian Navy Sailor AA/SSR Recruitment 2021 of 2500 notification
- BECIL Recruitment 2021 of 463 Vacancy
what is the Education qualification of Indian Air force Group C 2021 Vacancy
इस सरकारी भर्ती में बहुत सारे रिक्तिया होने के कारण हमने सभी पदों की शैक्षणिक योग्यता पदो नुसार बताई है।
पद 1. पेंटर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी और NCVT ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
पद 2 . टर्नर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी और NCVT प्रमाणित ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
पद 3. टेलर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी और NCVT ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
पद 4. कारपेंटर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी और NCVT ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
पद 5. लाँड्रीमन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी पास होना चाहिए।
पद 6. फायरमन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी और फायर फाइटर की ट्रैनिंग प्रशिक्षण होना चाहिए।
पद 7. टीन्स स्मिथ के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी और NCVT ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
पद 8. व्हल्केनिझर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी पास होना चाहिए।
पद 9. मेस स्टाफ के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी पास होना चाहिए।
पद 10. लेदर वर्कर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी और NCVT ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
पद 11. ट्रेड्समन मेट के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी पास होना चाहिए।
पद 12. हिंदी टायपिस्ट के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वी और English Typing 30 wpm या Computer Typing यानी चाहिए।
पद 13. स्टोअर कीपर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वी पास होना चाहिए।
पद 14. स्टेनोग्राफर ग्रेड-II के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वी और English Computer Typing हिंदी इंग्लिश एव ट्रांसलेशन आना चाहिए।
पद 15. सुपरिंटेंडेंट (स्टोअर) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की पदवी होनी चाहिए।
पद 16. फायर इंजिन ड्राइव्हर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी और 3वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
पद 17. कुक (सामान्य श्रेणी) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी और 1वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
पद 18. आया/वार्ड सहाय्यिका के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी और पास होना चाहिए।
पद 19. सिनियर कॉम्पुटर ऑपरेटर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से गणित से स्नातक की पदवी होनी चाहिए।
पद 20. निम्न श्रेणी लिपिक (LDC) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वी और इंग्लिश कंप्यूटर टाइपिंग 30/35 Wpm होना चाहिए।
पद 21. फीटर मेकॅनिकेल ट्रान्सपोर्ट के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी और NCVT ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
पद 22. कॉपरस्मिथ & शीट मेटल वर्कर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी और NCVT ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
पद 23. हाउस कीपिंग स्टाफ (HKS) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी पास होना चाहिए।
पद 24. मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी पास होना चाहिए।
पद 25. वायरलेस ऑपरेटर मेकॅनिक HSW ग्रेड-II के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी और NCVT ITI का सर्टिफिकेट एवं 1वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
पद 26. सिव्हिलियन मेकॅनिकेल ट्रान्सपोर्ट ड्राइव्हर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी और बड़े जड़ वाहनों का लाइसेंस एवं 1वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
अभ्यर्थियों को इंडियन एयर फोर्स ग्रुप c जॉब्स 2021 के Education eligibility criteria से संबंधित कोई भी अन्य जानकारी के लिए वह 10th 12th पास Govt जॉब्स के नोटिफकेशन को जरूर देख सकते है।
What is the age limit of Air Force?
इंडियन एयर फोर्स ग्रुप c के सभी पदों के लिये उमीदवारों को आयु 18वर्ष 25वर्ष तक आयुसीमा की पात्रता रखी हुई है।
आयुसीमा में छूट Age Relaxation
SC/ST: वर्ग के उमीदवारों को अतिरिक्त 05 वर्ष की छूट
OBC: वर्ग के उमीदवारों को अतिरिक्त 03 वर्ष की छूट
Handicapped: दिव्यांग उमीदवारों को अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट
Ex-serviceman : उमीदवारों को अतिरिक्त 03 वर्ष की छूट
अभ्यर्थियों को Indian air force Group c के Age limit criteria को लेकर कोई भी समस्या के लिए वह Indian air force group c का official notification को जरूर देखें।
What is the salary of India airforce group c civilian post 2021
इस एयर फ़ोर्स की सरकारी जॉब्स के लिये उमीदवारों को Level 1 - Level 5 तक वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान level 1-5 यह उनके नियमों और शर्तों अनुसार दिए जाएंगे इसके लिए उमीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देख सकते है।
What is the Application fees of Indian Air force Group C Recruitment 2021
उमीदवारों को Indian Airforce group c के online application from की फ़ीस नही देनी होगी। यह आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नही रखा गया है।
What is the Selection Process Indian air force group c online application from 2021
इस इंडियन एयर फोर्स ग्रुप सी के लिए उमीदवारों की सेलेक्शन प्रोसेस में उमीदवारों को उनके शर्तों अनुसार मिनिमम शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा और सर्टिफिकेट के आधार पर लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और इंटरव्यू के लिये चुना जायेगा फिर इन सब के परफॉर्मेंस के आधार पर उमीदवारों का प्रत्याशी चयन होगा।
Indian air force Group C Online from Exam Pattern & Syllabus
उमीदवारों को इंडियन एयर फोर्स में चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी इसलिए उस एग्जाम का एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार है।
यह लिखित परीक्षा हिंदी या इंग्लिश दो विषयों में होगी उमीदवारों को इन दो भाषाओं में से किसी एक का चयन करना होगा।
Syllabus
इस इंडियन एयरफोर्स ग्रुप सी की लिखित परीक्षा के सिलेबस में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.
उमीदवारों को इंडियन एयर फोर्स के एग्जाम पैटर्न सिलेबस से संबंधित अन्य जानकारी के लिए वह इस ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।
How to apply of Indian Air Force group C online application from registration
उमीदवारों को यह इंडियन एयर फ़ोर्स ग्रुप c के आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑफलाइन है। उमीदवारों को इंडियन एयर फोर्स की ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दिए गए एप्लीकेशन फ्रॉम की प्रिंट निकालकर उसे भरना होगा।
- अभ्यर्थियों आवेदन करने से पहले वह आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण सभी जानकारी को जरूर पढे ताकि आगे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही हो।
- उमीदवार ऍप्लिकेशन फ्रॉम को दिए गए दिशा निर्देशों अनुसार भरना होगा।
- यह ऍप्लिकेशन फ्रॉम उमीदवार हिंदी या इंग्लिश में से किसी भी एक भाषा मे भरना होगा।
- ईच्छुक पात्रता एव योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी किसी भी एयरफोर्स स्टेशन के जरिये सीधे रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
- उमीदवारों को ऍप्लिकेशन फ्रॉम पर राइट साइड कार्नर में पासपोर्ट साइज फ़ोटो चिपकाने जगह होगी वह पर अपना फ़ोटो चिपकना होगा।
- अभ्यर्थियों अपना फ़ोटो चिपकाने के बाद ऍप्लिकेशन फ्रॉम में अपनी जानकारी जैसे नाम, पत्ता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरना होगा।
- जब कैंडिडेट अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने के बाद अपनी शैक्षणिक, कास्ट जाती, डोमिसाइल जैसी जानकारी को भरना होगा।
- ऍप्लिकेशन फ्रॉम को भरते वक़्त फ्रॉम के ऊपर APPLICATION FOR THE POST OF……AND CATEGORY……… दिया होगा इस जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- यह ऍप्लिकेशन फ्रॉम को भरने के बाद कैंडिडेटस अपने जरूरी सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट में शैक्षणिक डॉक्यूमेंट, जाती प्रमाणपत्र, डोमिसाइल और आधार कार्ड के डॉक्यूमेंट को फ्रॉम के साथ जोड़कर नोटिफिकेशन में डियर गए पत्ते पर पोस्ट या कूरियर करना होगा।
More Graduate & Degree Sarkari Jobs
Important Links Of Indian Air force 2021 online From
Official Website:- Click Here
Official Notification:- Click Here
Application from:- Click Here
आप लोगो की कोई भी समस्या हो तो हमें बताएं