Ads Area

BECIL Recruitment 2021-22 Online from for 567 Notification BECIL भर्ती 2021 के मल्टी टास्किंग और इन्वेस्टिगेटर विभिन्न पदों की वैकेंसी यहाँ करे आवेदन

BECIL Recruitment 2021-22 Online from for 463 Notification: ब्रॉडकास्ट इंजिनीरिंग कंसल्टेंटस इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में रोजगार भर्ती 2021 का अधिसूचना जारी करते हुये BECIL के Investigator, System Analyst, Multi-Tasking Staff-MTS और Young Professionals जैसे विभिन्न पदों के लिये ईच्छुक एवं योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स को अंतिम तारीख से पहले आवेदन करने को कहा गया है।

BECIL Recruitment 2021-22 Online from for 567 Notification BECIL भर्ती 2021 के मल्टी टास्किंग और इन्वेस्टिगेटर विभिन्न पदों की वैकेंसी यहाँ करे आवेदन

जो को भी युवाओं को इन BECIL के विभिन्न पदों के लिये आवेदन करना चाहते है, वह BECIL careers की ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये अपने आवेदन पत्र को भर सकते।बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार पाने का बहुत बढ़िया मौका है।

BECIL Investigator, MTS, System Analyst, UDC Notification 2021 PDF

जो कोई भी उमीदवार BECIL jobs आवेदन करने वाले है वह BECIL application from से जुड़ी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ ले, ताकि उन्हें आवेदन करते समय कोई समस्या न आये। हमने आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के बारे इस आर्टिकल में बताए है।

Department: Broadcast Engineering Consultants India Limited
Jobs location: All india
Notification No. BECIL/GM(P)/LB/Advt.2021/56
Application mode: ऑनलाइन (Online)

ब्रॉडकास्ट इंजिनीरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के Investigator, MTS, System Analyst Recruitment 2021 के ऑनलाइन फ्रॉम से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

BECIL Investigator, MTS, System Analyst पदों के लिये Online apply करने की महत्वपूर्ण तिथियां

  • Start date: 11 April 2021
  • End date changed : 24 मई 2021
  • BECIL Admit card details: notified soon
  • BECILExam date: available soon

उमीदवारों को आवेदन करने की तिथियों से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए BECIL के official notification 2021 को जरूर देख सकते है।

BECIL Online from 2021 vacancies detail's

  1. सुपरवायझर (Supervisors): 145 Post
  2. इन्वेस्टिगेटर (Investigator): 350 Post
  3. सिस्टम एनालिस्ट (System Analyst): 02 Post
  4. सिनियर डोमेन एक्सपर्ट (Senior Domain Expert): 19 Post
  5. ज्युनियर डोमेन एक्सपर्ट (Junior Domain Expert): 25 Post
  6. मल्टी टास्किंग स्टाफ (multi tasking staff): 16 Post
  7. सब्जेक्ट मॅटर एक्सपर्ट (Subject Matter Expert): 05 Post
  8. यंग प्रोफेशनल्स (Young Professionals): 05 Post

कुल रिक्तिया (Total vacancy):  567 Post

उमीदवारों को BECIL के विभिन्न पदों से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए BECIL Notification 2021 को जरूर देखें।

BECIL Investigator, MTS, System Analyst Online from 2021 Eligibility Criteria

BECIL के विभिन्न पदों के लिए उमीदवारों के चयन के लिए क्या पात्रता उसकी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी।

What is the Education Criteria for Recruitment 2021 for 463 Notification

BECIL के विभिन्न पदों की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी पदोनुसार दी है वह ध्यान से पढ़े।

पद.1. सुपरवायझर (Supervisor) कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से स्नातक (Graduate) की डिग्री होनी आवश्यक है।

साथ मे अपने योग्यता वाले फील्ड में अनुभव होना चाहिए 

पद.2. इन्वेस्टिगेटर (Investigator) कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से Bachelor की Degree और साथ मे कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान Knowledge होना चाहिए।

कैंडिडेट्स जिस स्टेट्स राज्य से आवेदन कर रहे है उस राज्य की मातृ-भाषा regional language ज्ञात होना चाहिए।

Govt द्वारा लिए गए NSSO/Labour Bureau या Census survey का अनुभव होना चाहिए है।

पद.3. सिस्टम एनालिस्ट (System Analyst) कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से Computer I.T engineering, MCA, M.tech Computer Science में Bachelor या Masters की Degree होनी चाहिए।

  • कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान Knowledge होना चाहिए।
  • अपने फील्ड में कम से कम 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

पद.4. सिनियर डोमेन एक्सपर्ट (Senior Domain Expert) कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से Economics/ Business Economics/ Statistics/ Mathematics/ Commerce में Post Graduation की Degree होनी चाहिए।

  • कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान Knowledge होना चाहिए।
  • अपने फ़ील्ड्स से कुछ वर्ष काम का अनुभव होना चाहिए।

पद.5. ज्युनियर डोमेन एक्सपर्ट (Junior Domain Expert) कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से Economics/ Business Economics/ Statistics/ Mathematics/ Commerce में Post Graduation की Degree होनी चाहिए।

  • कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान Knowledge होना चाहिए।
  • अपने फ़ील्ड्स से 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

पद.6. मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10th Matriculation या उसके समान पदवी होनी चाहिए।

पद.7. सब्जेक्ट मॅटर एक्सपर्ट (Subject Matter Expert) कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से फर्स्ट क्लास से  Economics/ Statistics/ Data Science के विषयों में Post Graduation की Degree होनी चाहिए।

  • कैंडिडेट को Survey Designing,  Report Writing, Survey Management में 20 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

पद.8. यंग प्रोफेशनल्स (Young Professionals) कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से Economics/ Statistics/ Social Science/ Computer Application के विषयों में Post Graduation की Degree होनी चाहिए।

उमीदवारों को BECIL विभिन्न पदों के शैक्षणिक योग्यता से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए official notification को जरूर देखें।

What is Age Limit Criteria of  BECIL Recruitment 2021 for 463 Notification

 इस BECIL Bharti 2021 में जॉब्स लेन के लिये उमीदवारों को आयुसीमा पदोनुसार विभिन्न रखी गयी है। वह इस प्रकार है।

  • पद.1, 3, और 9 के लिये कैंडिडेट्स की आयु 45वर्ष तक होनी चाहिए।
  • पद. 2 और 6 के लिए कैंडिडेट्स की आयु 50वर्ष तक निर्धारित की गई है।
  • पद.7 के लिए कैंडिडेट्स की आयु 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
  • पद. 8 हेतु कैंडिडेट्स की आयु 40वर्ष तक निर्धारित की गई है।

इसलिए अभ्यर्थियों को आयुसीमा में छूट Age Relaxation में  जैसे अन्य जानकारी के लिये BECIL Bharti 2021 के official Notification को जरूर देखें।

What is Application fees of  BECIL Vacancies 2021 for 463 Notification

इस BECIL Bharti 2021 के Online Application from की application फ़ीस आवेदन शुल्क General/OBC कैंडिडेट्स के लिये Rs. ₹955/- है। SC/ST/EWS/PH कैंडिडेट्स के लिये Rs. ₹670/- है

इस आवेदन शुल्क को ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जैसे माध्यमों से भुगतान करना होगा।

What is Pay Scale of  BECIL Recruitment 2021 for 463 Notification

इस Govt जॉब के लिए विभिन्न पदोनुसार वेतनमान (Salary) निर्धारित की गई है, वह कुछ इस प्रकार है।

  • पद.1. UDC के चयनित कैंडिडेट्स को Rs.22.000/- प्रति माह वेतनमान  दिया जाएगा।
  • पद.2. Supervisors के चयनित कैंडिडेट्स को Rs 30.000/- प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा।
  • पद.3. Investigator के चयनित कैंडिडेट्स को Rs 24.000/- प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा।
  • पद.4. System Analyst के चयनित कैंडिडेट्स को Rs 1.00.000/- लाख प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा।
  • पद.5. Senior Domain Expert के चयनित कैंडिडेट्स को Rs 80.000/- प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा।
  • पद.6. Junior Domain Expert के चयनित कैंडिडेट्स को Rs 60.000/- प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा।
  • पद.7. Multi tasking staff के चयनित कैंडिडेट्स को Rs 15.000/- प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा।
  • पद.8. Subject Matter Expert के चयनित कैंडिडेट्स को Rs 80.000/- प्रति माह  वेतनमान दिया जाएगा।
  • पद.8. Young Professionals के चयनित कैंडिडेट्स को वेतनमान  प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा।

आप लोगो को BECIL Recruitment 2021 Online from Pay Scale, Salary से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए BECIL के official notification को जरूर पढ़ें।

What is Age Limit Criteria of  BECIL Recruitment 2021 for 463 Notification

इस BECIL Investigator, system analyst, mts, udc, subject matter expert, young, senior & junior domain expert, supervisors professionals Recruitment 2021 पदों में selection के लिये Written Exam, Interview में परफॉर्मेंस के आधार पर कैंडिडेट्स का प्रत्याक्षी रूप से Selection किया जाएगा।

उमीदवारों को BECIL के सिलेक्शन प्रोसेस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानसे पढे।

How to Apply BECIL Recruitment 2021 for 463 Notification 

  1. Broadcast Engineering Consultants India limited Recruitment 2021 के application from में registration के लिये पहले BECIL की आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढे।
  2. कैंडिडेट्स को BECIL की ऑफिसियल वेबसाइट www.becil.com या https:// becilmol.cbtexam.in के जरिये आवेदन पत्र को भरा जा सकता है।
  3. कैंडिडेट्स को इन वेबसाइट में पहले रेजिस्ट्रेशन करना होगा उसके लिए उनको अभी सामान्य Basic जानकारी Name, address, Birth date, जैसी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  4. अब कैंडिडेट्स को अपना self Passport साइज फ़ोटो और Scanned Signature को उपलोड करना होगा।
  5. कैंडिडेट को अब अपनी शैक्षणिक योग्यता (Education Criteria) और Work Experience की जानकारी देनी होगी।
  6. कैंडिडेट्स जब सारी details को दर्ज करने के बाद Application fees का भुगतान करना होगा।
  7. जब जानकारी को दर्ज और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद अपने Application from को PDF फॉरमेट में Save कर लें।

कैंडिडेट्स को आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वह हमें संपर्क Contact कर सकते है।

Important Links of Application from     

Online Application form Click Here
Official Notification Click Here
BECIL Official Website Click Here
BECIL last date & Vacancy Changed Notification :- Click here 




एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आप लोगो की कोई भी समस्या हो तो हमें बताएं