Ads Area

Mazagon Dock Trade Apprentice Vacancy 2021 Notification | Education | Age Limit | Salary

Mazagaon Dock Trade Apprentice vacancy 2021 मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों का ऑफिसियल नोटिफिकेशन प्रकाशित हुआ है। Mazagon Dock Trade Apprentice Vacancy 2021 के नोटिफिकेशन में 1000 से भी ज्यादा पदों की रिक्तियों के लिये ईच्छुक योग्यता वाले उमीदवारों को MDL वेकैंसी 2021 की अंतिम तिथि से पहले अपनी-अपनी आवेदन प्रकिया को पूरा करना होगा।

Mazagon Dock Trade Apprentice Vacancy 2021 Notification | Education | Age Limit | Salary

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड यह भारत की PSU अंडर कंपनी है जो रक्षा विभाग के अंतर्गत आती है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड इंडियन नेवी के लिए लड़ाकू जहाज, शिप बनाती है।

Mazagon Dock Trade Apprentice Recruitment 2021 में जिन रिक्तियों के लिये वेकैंसी निकली है वह कॉन्ट्रैक्ट बेस पर है। MDL Online form भरने के लिये पहले सारी जानकारियो को पढ़ ले ताकि आवेदन करते वक़्त कोई समस्या न हो।

Mazagon Dock Skilled, Semi Skilled Vacancy 2021 Notification PDF

मझगांव डाक शिपबिल्डर्स लिमिटेड नोटिफिकेशन 2021 में विभिन्न तरह के पदों का समावेश है। नोटिफिकेशन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी।

  • विभाग का नाम: MDL (Mazagon Dock Ship Builders Limited)
  • नोटिफिकेशन क्रमांक: MDL/HR/REC-NE/93/2021
  • नॉकरी का स्थान: मुंबई (पूरे भारत मे)
  • आवेदन प्रक्रिया स्वरूप: ऑनलाइन

इन पदों के लिये ईच्छुक कैंडिडेट्स भारत के किसी भी स्थान से आवेदन कर सकते है, और इन पदों की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी।

Mazagaon Dock Application Form 2021 Dates

  • Start Application form: 11 जून 2021
  • Last date of Apply: 10 अगस्त  2021
  • Exam dates Announced: जुलाई के आखिर में

अभ्यर्थियों को MDL Vacancy 2021 Notification की विस्तृत जानकारी हेतु उनके आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते है।

Mazagon Dock Trade Apprentice Recruitment 2021 Posts Details

मझगांव डाक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के पदों को स्किल्ड और सेमी-स्किल्ड ऐसे दो भागों में बांटा गया है।

Skilled

  1. Fitter: 119 Post
  2. Rigger: 88 Post
  3. Painter: 100 Post
  4. Pipe fitter: 140 Post
  5. Carpenter: 81 Post
  6. Machinist: 28 Post
  7. Electrician: 204 Post
  8. Gas Cutter: 38 Post
  9. Utility Hand: 14 Post
  10. Paramedics: 02 Post
  11. Store keeper: 10 Post
  12. Chipper Grinder: 13 Post
  13. AC Ref.Mechanic: 05 Post
  14. Composite Welder: 132 Post
  15. Structural Fabricator: 125 Post
  16. Electronic Mechanic: 55 Post
  17. Mill Wright Mechanic: 10 Post
  18. Diesel Crane Operator: 05 Post
  19. Compressor Attendant: 05 Post
  20. Diesel Mother Mechanic: 04 Post
  21. Junior QC Inspector Mech: 13 Post
  22. Draughtsman (Mech & Civil): 54 Post
  23. Junior Planner Estimator Mech & Ele: 08 Post

Semi-Skilled

  1. Utility Hand:- 135 Post

Total Vacancy: 1388 Post

अभ्यर्थि मझगांव डॉक के रिक्तियों के संबंधित अन्य जानकारी हेतु नोटिफिकेशन को देख सकते है। 

Mazagon Dock Trade Apprentice Recruitment 2021 Eligibility Criteria

मझगांव डाक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के रिक्तियों के फॉर्म भरने के लिए उमीदवारों को योग्य पात्रता मापदंड होने चाहिए तभी उनका इन पदों के लिये चयनित किया जाएगा।

Mazagaon Dock Trade Apprentice Vacancy 2021 Education Criteria

इन MDL Skilled & Semi-Skilled Vacancy 2021 के फॉर्म की शैक्षणिक योग्यता रिक्तियों अनुसार विभिन्न है इसलिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 08th, 10th, 12th, Diploma या Degree की उपाधि होनी चाहिए।

अभ्यर्थियों को MDL Skilled & Semi-Skilled Vacancy की Education Qulification की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए MDL के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़े।

MDL Apprentice Recruitment 2021 Age limit 

इन MDL वेकैंसी 2021 के पदों के लिये उमीदवारों की आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष होनी चाहिए, और इस आयुसीमा में पिछड़े वर्ग जाती के उमीदवारों आयुसीमा में छूट दी गयी है इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

MDL Apprentice Online form 2021 Application Fees

मझगांव डॉक के नॉन एक्सेसक्यूटिव पदों की एप्लीकेशन फ़ीस इस प्रकार है।

  • General/OBC/EWS: Rs. 100/-
  • ST/SC/PWD: Rs.0/- Nill

उमीदवारों को एप्लीकेशन फ़ीस का ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, के माध्यमो से भुगतान करना होगा।  

Mazagaon Dock Non-Executive Recruitment 2021 Hand Salary

इस सरकारी जॉब्स में MDL वेकैंसी की सैलरी Rs. 13200/- से Rs.64360/- रहेगी इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

Mazagaon Dock Recruitment Process 2021 

MDL Vacancy 2021 Skilled & Semi-skilled पदों की सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा, अनुभव, ट्रेड टेस्ट इन सभी मे अभ्यर्थियों को परफॉर्मेंस के आधार पर उनका चयन किया जाएगा अभ्यर्थी सिलेक्शन प्रोसेस की विस्तृत जानकारी MDL नोटिफिकेशन में देख सकते है।

How to Fill Up Application form of Mazagaon Dock Skilled, Semi Skilled Vacancies 2021

  1. उमीदवारों MDL Vacancy 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले इस रोजगार भर्ती से जुड़ी सभी सूचनाएं और जानकारी को ध्यान से पढ़ना है।
  2. तभी अपने योग्यता अनुसार पदों का चयन करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना है।
  3. कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Mazagaon Dock की ऑफिसियल वेबसाइट http://mazagondock.in/ पर मिल जाएंगे वह से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  4. कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म में रेजिस्ट्रेशन के लिए Name, Address, Date of birth, Gender, Mobile No. Email id आदि जानकारी को भरना होगा।
  5. बाद में यह सब जानकारी देने के बड्ड नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जैसे ही कैंडिडेट्स सबमिट बटन क्लिक करेंगे उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
  6. अब उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन नबर से लॉगिन करना होगा कैसे ही वह लॉगिन करेंगे वह पर फॉर्म ओपन होगा।
  7. अब उस फॉर्म में कैंडिडेट्स को अपनी आगे की जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, आदि को भरना होगा।
  8. अब कैंडिडेट्स अपनी सभी जानकारी दर्ज करने के बाद उन्हें एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा।
  9. जैसे ही कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान करते है यही पर कैंडिडेट्स की आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है।
  10. अब कैंडिडेट्स को अपने-अपने एप्लीकेशन फॉर्म को PDF फॉरमेट में Save करना होगा ताकि उन्हें भविष्य में काम आ सके।

Important Link of Application form 

Official Notification: Click Here
Application Form: Click here 
Official Website: Click here 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.