Ads Area

BSF Paramedical Staff Vacancy 2021 Notification | Eligibility | Syllabus

BSF Paramedical Staff  Vacancy 2021 Notification - बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स BSF ने कुछ दिनों पहले सरकारी जॉब्स का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करते हुए सीमा सुरक्षा बल में आवेदन करने ईच्छुक उमीदवारों से BSF वेकैंसी 2021 के आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अपनी-अपनी आवेदन प्रक्रिया को कहा गया है।

BSF Paramedical Staff  Vacancy 2021 Notification | Eligibility | Syllabus

सीमा सुरक्षा बल में Group B और C के रिक्तियों हेतु उमीदवारों से आवेदन पत्र मंगवाए है। भारतीय सीमा सुरक्षा बल पूरे भारत की भूमी सीमाओं की सुरक्षा करती है।   इन BSF Jobs 2021 के Online Form के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट सबसे पहले इस वेकैंसी से जुड़ी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े, ताकि उन्हें आवेदन करते वक़्त कोई समस्या न हो।

कैंडिडेट्स को नई सरकारी जॉब्स, जनरल नॉलेज क्विज, करंट अफेयर्स की डैली समाचार के लिए कैंडिडेट हमारे Telegram और Whatsapp Group को जरूर जॉइन करें।

BSF Paramedical staff Vacancy 2021 Notification PDF

भारतीय सीमा सुरक्षा बल के आधिकारिक आदिसूचना के मुताबिक पॉरा-मेडिकल और वेटेनरी स्टाफ खाली रिक्तियों की भर्ती निकली है।

  • विभाग का नाम: BSF Para Medical Staff
  • Notification No: BSF PMS/2020
  • जॉब्स का स्थान: पूरे भारत में
  • एप्लीकेशन मोड: Online

इस BSF Para Medical Staff Vacancy 2021 के फॉर्म भारत के किसी भी राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों के ईच्छुक उमीदवार आवेदन कर सकते है। इन पदों की प्रक्रिया सम्पूर्ण तरह से ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।

Border Security Force PMS Recruitment 2011 Dates

  • Starting Date: 27 जून 2021
  • Appllication Form Last date: 26 जुलाई 2021
  • BSF PMS Admit Card Dates: Notified Soon
  • BSF PMS Exam Dates: available Soon

उमीदवारों को BSF Notification PDF 2021 की विस्तृत जानकारी बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स के आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

BSF Para Medical Staff Vacancy 2021 Details

भारतीय सीमा सुरक्षा बल में Group-B और Group-C की रिक्तियां इस प्रकार है।

Group-B

  1. Staff Nurse: 37 Post

Group-C

  1. Constable: 15 Post
  2. Veterinary Staff: 20 Post
  3. Ward Boy/Girl/Aya: 09 Post
  4. Laboratory Technician: 28 Post
  5. Operation Theater Technician: 01 Post

Total Vacancy: 110 Posts

अभ्यर्थियों को BSF Para-Medical Staff Vacancy 2021 के पदों की अन्य जानकारी हेतु BSF के आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

BSF PMS Vacancy 2021 Eligibility Criteria

BSF वेकैंसी 2021 के पदों की शैक्षणिक योग्यता, शारारिक पात्रता, आयुसीमा इन मापदंडों के आधार पर उमीदवारों को BSF परीक्षा में चुना जाएगा। इन पदों की योग्यता एव पात्रता इस प्रकार है।

BSF Paramedical Staff Recruitment 2021 Education Qualification

BSF PMS Staff Nurse: उमीदवारों को इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10+2 इक्विपमेंट के साथ सेंट्रल या स्टेट मान्य जनरल नर्सिंग प्रोग्राम में डिप्लोमा अथवा डिग्री होनी चाहिए।

BSF ASI (Operation Theatre Technician): अभ्यर्थियों को इन रिक्तियों हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10+2 में साइंस के साथ सेंट्रल या स्टेट मान्य ऑपेरशन टेक्नीकल में डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट होना चाहिए।

BSF ASI (Laboratory Technician): कैंडिडेट्स को इस पद के फॉर्म भरने के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10+2 साइंस या समकक्ष पदवी होनी चाहिए और मेडिकल लैबोरेटरी में डिप्लोमा होना आवश्यक है।

BSF CT (Ward Boy/Ward Girl/ Aya): इन पदों के लिये उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10वी या समकक्ष होना चाहिए, साथ मे 1 साल का ITI अथवा 2 साल का डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

BSF HC(Veterinary): उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 12वी पास चाहिए है और वेटरनरी में 1 साल का अनुभव होना चाहिए।

BSF Constable: अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से 10वी पास होना आवश्यक है।

कैंडिडेट्स को BSF के मेडिकल स्टाफ पदों की अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी उन्हें BSF Medical Staff Notification 2021 में मिल जाएगी।

BSF Recruitment 2021 Paramedical Posts Age limit

BSF वेकैंसी 2021 के रिक्तियों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। लेकिन कुछ पदों के लिये आयु 23 वर्ष,25 वर्ष और 30 वर्ष तय हुई है। इस वेकैंसी में पिछड़ा वर्ग जाती के उमीदवारों को आयुसीमा में विशेष छूट दी गयी है।

Age Relaxation  

  • SC/ST: अतिरिक्त 05 वर्ष
  • OBC: अतिरिक्त 03 वर्ष
  • SC/ST Ex-serviceman: अतिरिक्त 06 वर्ष
  • OBC Ex-serviceman: अतिरिक्त 08 वर्ष

आवेदको BSF के पदों की आयुसीमा से संबंधित अन्य अन्य जानकारी आधिकारिक नोटिटिकेशन में मिल जाएगी।

BSF Paramedical Staff Recruitment 2021 Physcial Qulification:

इन पदों के लिये आवेदन करने वाले उमीदवारों में शैक्षणिक योग्यता के साथ शारारिक पात्रता भी होनी चाहिए और BSF के पदों की शारारिक पात्रता पदों अनुसार विभिन्न है।

वार्ड बॉय/ वार्ड गर्ल/ आया के पदों की शारारिक पात्रता:

  • Male height: 167.5 cm
  • Male Chest: Expected 83cm & Unexpected 78cm
  • Female Height: 157cm
  • Female Chest: महिलाओं के लिये Chest की पात्रता लागू नही है।

अन्य स्टाफ नर्स, OT तकनीशियन पदों की शारारिक पात्रता:

  • Male height: 165 cm
  • Male Chest: Expected 81cm & Unexpected 76cm
  • Female Height: 150cm
  • Female Chest: महिलाओं के लिये Chest की पात्रता लागू नही है।

अभ्यर्थियों को BSF medical Staff Recruitment 2021 Physical Eligibility की सम्पूर्ण जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में मिल जाएगी।

BSF Paramedical Staff Online form 2021 Application fees

इन पदों की एप्लीकेशन फीस ग्रुप्स अनुसार निर्धारित की गई है।
  • Group-B fee: Rs.200/-
  • Group-C fee: Rs.100/-

उमीदवारों को एप्लीकेशन फ़ीस ऑनलाइन नेटबैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नजदीकी की कॉमन सर्विसेस सेंटर के जरिये भर सकते है। आवेदको आवेदन शुल्क संबंधित अन्य जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

BSF Paramedical Recruitment 2021 Hand Salary

भारतीय सीमा सुरक्षा बलों के पदों का वेतनमान नोटिफिकेशन अनुसार दिया गया है।
  • BSF स्टाफ नर्स सैलरी: Rs.35,400/- से Rs 1,12,400/-,
  • BSF ओपेरशन थिएटर टेक्नीशियन सैलरी: Rs.29,200/- से Rs.92,300/-,
  • BSF ASI लेबोरेटरी तकनीशियन सैलरी: Rs.29,200/- से Rs.92,300/-,
  • BSF वार्ड बॉय / गर्ल/ आया  सैलरी: Rs.21,700/- से Rs.69,100/-,
  • BSF पशु चिकित्सा सैलरी: Rs.25,500/- से Rs.81,100/-,
  • BSF कांस्टेबल सैलरी: Rs.21,700/- से Rs.69,100/

उमीदवारों को इन पदों की सैलरी से जुड़ी किसी अन्य जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

BSF PMS Recruitment 2021 Selection Proces

इस BSF के पदों में लिखित परीक्षा, फिजकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरफिकेशन के आधार पर प्रत्याशी रूप  से कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा।

आवेदन करने वाले ईच्छुक उमीदवार सिलेक्शन या सिलेबस से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है।

How to Fill Up Application form of BSF Para Medical Recruitment 2021

  1. उमीदवारों को भारतीय सीमा सुरक्षा बल के फॉर्म के लिये ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद अपने योग्यता अनुसार पद का चयन करके फिर आवेदन करे।
  2. BSF के पदों का ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया BSF की ऑफिसियल वेबसाइट www.bsf.gov.in पर होगी।
  3. कैंडिडेट्स को इस पोस्ट के आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक मिलेगी उस पर क्लिक करना होगा।
  4. जैसे ही कैंडिडेट्स उस लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही उमीदवार BSF की वेबसाइट पर चले जायेंगे।
  5. वहाँ पर कैंडिडेट को एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा वह पर उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  6. रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को Name, Address, Mobile No, Email id, date of birth, Gender,  आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  7. यह जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  8. अब अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के बाद तुरंत एक रजिस्ट्रेशन नंबर अपने मोबाइल या ईमेल id पर रिसीव होगा।
  9. अब कैंडिडेट्स को उस रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये कैंडिडेट्स को BSF की वेबसाइट में लॉगिन होना पड़ेगा।
  10. लॉगिन होने के बाद कैंडिडेट अपनी बाकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिये उन्हें अपनी शैक्षणिक योग्यता मार्कशीट, जाती आदिकी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  11. यह सब जानकारी दर्ज करने में बाद कैंडिडेट्स अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को उनकी वेबसाइट में अपलोड करना होगा।
  12. डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद कैंडिडेट को अपनी एप्लीकेशन फ़ीस का भुगतान करना होगा।
  13. जैसे ही कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फीस का भुगतान करते है। यहां उनका एप्लीकेशन फॉर्म पूरा होता है।
  14. अब कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन फॉर्म को PDF फॉरमेट में Save कर ले ताकि भविष्य में काम आ सके।

उमीदवारों को इस BSF वेकैंसी 2021 के आवेदन प्रक्रिया की जानकारी से जुड़ी कोई समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके बात सकता है ।

Important Link 

Official Notification: Click here 
Application Form: Click here 
Official Website: Click here 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आप लोगो की कोई भी समस्या हो तो हमें बताएं