Ads Area

RVPNL Vacancy 2021 Rajasthan 1295 Post | Eligibility Criteria | Syllabus

RVPNL Vacancy 2021:- राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने हाल ही में रोजगार भर्ती का आधिकारिक आदिसूचना जारी करते हुए, इन पदों के लिये योग्यता पात्रता रखने वाले ईच्छुक उमीदवारों से RVPNL Vacancy 2021 की ऑफिसियल वेबसाइट www.energy.rajasthan.gov.in/rvunl के जरिये अभ्यर्थियों से ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र मंगवाए है।

RVPNL Vacancy 2021 Rajasthan 1295 Post | Eligibility Criteria | Syllabus

राज्यस्थान स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के द्वारा स्थापित 5 प्रमुख कंपनी या RVPN, RVUNL, JVVNL, AVVNL और JDVVNL ले लिए राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने यह ऑफिसियल नोटिफिकेशन प्रकशित किया है। इस 12वी से ग्रेजुएट और डिग्री वाले अभ्यर्थियों के लिए स्टेट गवर्मेन्ट के अंदर नॉकरी पाने का अच्छा मौका है।

Rajasthan Engery Department (RVPNL Jobs 2021) के एप्लीकेशन फॉर्म से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी कृपया इस जानकारी को ध्यानसे पढ़े।

RVPNL Vacancy 2021 Rajasthan Notification 

राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के आधिकारिक ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार कई तरह की रिक्तियों हेतु अधिसूचना प्रकाशित हुआ है।

  • Department Name: RVPNL राजस्थान
  • Notification No. RVPNIRectt.101l2021
  • Job Location: राजस्थान
  • Application mode: Online
यह सरकारी जॉब राजस्थान में निकली है इसके लिए आवेदको ऑनलाइन पंजीकरण कारण होगा.

RVPNL वेकैंसी 2021 के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की महत्वपूर्ण तिथियां

  • Start date: 07 जून 2021
  • Last date of Apply 21 जून 2021
  • RVPNL Admit card: नोटिफिएड सून
  • RVPNL Exam Date: शीघ्र ही सूचित किया जाएगा।

उमीदवारों को RVPNL Recruitment 2021 date से जुड़ी जानकारी के लिये RVPNL के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

RVPNL Recruitment 2021 Rajasthan 1295 Post Details 

राजस्थान एनर्जी डिपार्टमेंट ने कई तरह के रिक्तियों के लिये भर्ती प्रकाशित की है, इनमे इस प्रकार के पद 

  1. अस्सिटेंट पर्सनल ऑफिसर (Assistant Personal Officer): 11 पोस्ट
  2. जूनियर लीगल ऑफिसर (Junior Legal Officer): 13 पोस्ट
  3. जूनियर अकाउंटेंट(Junior Accountant): 313
  4. स्टेनोग्राफर(Stenographer): 38
  5. जूनियर अस्सिटेंट / कमर्शियल अस्सिटेंट-II (Junior Assistant/Commercial Assistant-II): 920 पोस्ट
Total Vacancy: 1295 पोस्ट

कैंडिडेट्स को Rajasthan Rajya Vidyut Prasaran Nigam Ltd के पदों से जुड़ी अन्य जानकारी हेतु आप RVPNL Official Notification 2021 को जरूर देखें।

RVPNL Recruitment 2021 Eligibility Criteria

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के वेकैंसी के लिये शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा और अन्य योग्यता की जानकारी आपको आगे मिल जाएगी आप इसे ध्यानसे पढ़े।

RVPNL Vacancy 2021 Education & Qualification

RVPNL राजस्थान एनर्जी डिपार्टमेंट के इन पदों की शैक्षणिक योग्यता विभिन्न है, प्रत्येक पद के लिये शैक्षणिक योग्यता अलग होनी चाहिए।

RVPNL Assistant Personal Officer: पद हेतु उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की पदवी होनी आवश्यक है।

RVPNL Junior Legal Officer: के पदों हेतु उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से लॉ की पदवी होनी चाहिए

RVPNL Junior Accountant: इन पदों के लिये अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से कॉमर्स या बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की पदवी होनी चाहिए

RVPNL Stenographer: कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से स्नातक की पदवी होनी चाहिए।

RVPNL Junior Assistant/Commercial Assistant-II: इस पद हेतु उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से सीनियर सेकंडरी एग्जाम पास होनी चाहिए साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है.

कैंडिडेट्स को राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के पदों की शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी हेतु वह इस Govt Jobs के आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकता है।

Rajasthan Energy Department Vacancy 2021 Age Limit 

इस RVPNL Vacancy 2021 के पदों के लिये कैंडिडेट्स की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, आयुसीमा में SC/ST/OBC जाती वर्गो के उमीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट उनके नियमों एवं शरतोनुसार दी जाएगी। इसकी विस्तृत जानकारी आपको आधिकारिक आदिसूचना में मिल जाएगी।

RVPNL Online Application Form 2021 Fees 

RVPNL Vacancy 2021 के Application form की Application fees कुछ इस प्रकार है।
  • General/EWS: Rs. 1600/- +GST (परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक है तो)
  • GEN/EWS/SC/ST/PWD: Rs. 1400/- +GST (परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है तो)

आवेदको को ऍप्लिकेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा इसके लिए नेटबैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इन माध्यमों से आवेदन शुल्क की प्रक्रिया पृरी करनी होगी।

RVPNL Vacancy 2021 Salary

इस RVPNL वेकैंसी 2021 के लिये कैंडिडेट्स को प्रति माह वेतनमान Rs. 20800/- से Rs. 37800/- तक सैलरी दी जाएगी. RVPNL पदों की सैलरी की विस्तृत जानकारी हेतु RVPNL नोटिटिकेशन को ध्यानसे पढे।

RVPNL Recruitment 2021 Online form Required Documents

इस RVPNL राजस्थान निगम वेकैंसी के लिये जब कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन करेंगे तब उनको आवेदन करते वक़्त उन्हें अपने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को RVPNL की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर साइन, लेफ्ट अंगूठे और सेल्फ डिक्लेरेशन की इमेज
  • मार्कशीट
  • एजुकेशनल प्रमाणपत्र

इन सभी डॉक्यूमेंट कोनोटिफिकेशन में दिए गए इमेज साइज में अपलोड करना होगा, किस साइज में अपलोड करना है उसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

RVPNL Vacancy 2021 Selection Process

RVPNL वेकैंसी 2021 ऑनलाइन फॉर्म में उमीदवारों का ऑनलाइन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अजर मेरिट के आधार पर प्रत्याशी चयनित किया जाएगा, RVPNL Jobs 2021 Selection Process की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक आदिसूचना को जरूर देखें।

RVPNL Recruitment 2021 Syllabus & Exam pattern

राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVPNL) वेकैंसी में चयनित होने के लिये कैंडिडेट्स को विभिन्न तरह की परीक्षाएं देनी होगी, इन एग्जाम का पैटर्न और सिलेबस पद के अनुसार विभिन्न है यानी पदोनुसार सिलेक्शन प्रोसेस है इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

1. अस्सिटेंट पर्सनल ऑफिसर, जूनियर लीगल ऑफिसर और जूनियर अकाउंटेंट यह तीनों रिक्तियों की सिलेक्शन प्रोसेस एक जैसी है, इस प्रक्रिया को दो भागों में विभाजित किया गया है। Part-1 और Part-2

Part-1: इन तीनों रिक्तियों में RVPNL और कामगार है कंपनी के जो कानून नियम एवं शर्ते होते है, उनके आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा, इसमे 60% चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी. Part-1 के कुछ कानून नियम इस प्रकार होंगे.

  • The Constitution of India
  • The Industrial Dispute Act, 1947.
  • The Factories Act, 1948.
  • The Trade Unions Act, 1926.
  • The Industrial Employment (Standing Orders)Act, 1946
  • The Contract Labour (Regulation and Abolition)Act, 1970
  • Constitution of India with special emphasis on Fundamental Rights,
  • Directive Principles and enforcement of rights through writs,
  • Functioning of High Courts and Supreme Court and Attorney General
  • Corporate Accounting
  • Income Tax
  • Cost Accounting
  • Theory and Practice ofAuditing

Part-2: इस विभाग में कैंडिडेट्स की परीक्षाएं ली जाएगी जिसमें 40% चयन प्रक्रिया होगी. और जिसमे इन विषयों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

  1. रीजनिंग & मेन्टल एबिलिटी: इस विषय मे एनालिटिकल रीजनिंग, नंबर सीरीज, लेटर सीरीज, कॉडिंग-डिकोडिंग और शेप एंड मिरर के प्रश्न होंगे
  2. मैथमेटिक्स: इसमे 10वी का मैथ्स पूछा जाएगा
  3. जनरल नॉलेज एंड साइंस: इसमे GK, GA, करंट अफेयर्स, राज्य, देश और अंतरराष्ट्रीय करंट न्यूज़, इम्पोर्टेन्ट पर्सन, places in recent news, गेम्स, साइंस, स्पोर्ट्स इंतिहास, भूगोल, इंडियन पॉलिटी इन टॉपिक्स के आधार पर प्रश्न होंगे
  4. हिंदी जनरल: Hindi Grammar
  5. इंग्लिश ग्रामर: English Grammar

2. Stenographer: इस पद के लिये चयन प्रक्रिया कैंडिडेट्स को ऑनलाइन MCQ की एग्जाम देनी होंगी जिसमे (1) रीजनिंग & मेन्टल एबिलिटी, (2) मैथमेटिक्स, (3) जनरल नॉलेज एंड साइंस, (4) हिंदी ग्रामर और (5) इंग्लिश ग्रामर के प्रश्न पूछे जाएंगे।

कैंडिडेट्स के 2 टाइपिंग की एग्जाम हिंदी और इंग्लिश में होगी और यह परीक्षा 2 पार्ट में ली जाएगी।

English Test

  • English Test (100 वर्ड्स को 1 मिनिट में लिखना होगा) और इसके लिये 10 मिनिटों का समय होगा।
  • ट्रांससिप्शन और एक इंग्लिश के पैराग्राफ को कंप्यूटर में टाइपिंग करना होगा इस टेस्ट हेतुं 60 मिनिटों का समय होगा।
  • इन दोनों टेस्ट को को मिलाकर कुल 100 मार्क्स है।

Hindi Test

  • हिंदी शॉर्टहैंड टेस्ट ली जाएगी जिसमें 100 वर्ड्स को 1 मिनिट में टाइपिंग करनी होगी इसके लिये 10 मिनिटों का समय होगा।
  • ट्रांससिप्शन और हिंदी के पैराग्राफ को कंप्यूटर में टाइपिंग करनी होगी जिसके लिये कुल 70 मिनिटों का समय मिलेगा
  • इन दोनों परीक्षा को मिलाकर 100 मार्क्स मिलेंगे।

कैंडिडेट्स को RVPNL Vacancy 2021 के Selection Process से संबंधित विस्तृत जानकारी उनको Rajasthan Rajya Vidhut Prasaran Nigam Limited के आधिकारिक आदिसूचना को जरूर देखें।

How to Fill up the Rajasthan Vacancy 2021 Application form 

  1. कैंडिडेट्स को राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के ऑनलाइन फॉर्म को भरने से पहले RVPNL के नोटिफिकेशन को ध्यान से पढले ताकि आवेदन करते वक़्त उन्हें कोई दिक्कत न हो।
  2. उमीदवार RVPNL की ऑफिसियल वेबसाईट www.energy.rajasthan.gov.in जरिये ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
  3. आवेदकों पहले उनकी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके लिये अभ्यर्थियों को अपना Name, Address, date of birth, Aadhar Number, Email id और Mobile No आदि जानकारी को दर्ज करना होगा।
  4. जब कैंडिडेट्स अपनी जानकारी दर्ज करेंगे तब उन्हें एक पासवर्ड बनाना होगा और फिर उन्हें नीचे दिए Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  5. जैसे ही कैंडिडेट्स सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे उन्हें तुरंत ही उनके मोबाइल या Email पर रजिस्ट्रेशन नंबर रिसीव होगा।
  6. उसी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिये फिर से RVPNL की वेबसाइट में लॉगिन होना पड़ेगा।
  7. लॉगिन करने के बाद अब आगे की जानकारी यानी शैक्षणिक योग्यता, मार्कशीट अन्य जानकारी को दर्ज करना होगा।
  8. जैसे ही कैंडिडेट्स शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दर्ज दर्ज करने के बाद आवेदकों अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
  9. आवेदकों को मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, साइन, एंड और अन्य कोई दस्तावेज हो तो वह निर्धारित फॉरमेट और साइज में अपलोड करना होगा।
  10. यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस का भुगतान करना होगा।
  11. कैंडिडेट्स जैसे ही आवेदन शुल्क का भुगतान करते है, उन्हें अब नीचे Submit के बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन फॉर्म को Save करना होगा।
  12. Application form की पंजीकरण प्रक्रिया कम्पलीट होने के बाद अब अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को PDF फॉरमेट में Save करले।

आवेदको RVPNL वेकैंसी 2021 के संबंधित कोई भी जानकारी में उन्हें कोई आपत्ति या त्रुटि लगती हो तो हमे नीचे Comment करके बताए।

Important Link of apply 

Apply Online: Click here
Official Notification: Click here 
Vacancy Re-Open Notification: Click here 
Official Website: Click here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.