Ads Area

IBPS CRP Clerk वेकेंसी 2021-22 नोटिफिकेशन | शैक्षणिक योग्यता | आयुसीमा | सिलेक्शन प्रोसेस

IBPS CRP Clerk वेकेंसी 2021-22 नोटिफिकेशन - इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने कुछ ही दिनों पहले कई बैंकों में क्लर्क के पदों का आधिकारिक नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। इस IBPS नोटिफिकेशन अनुसार भारत के विभिन्न बैंकों में 5000 से भी ज्यादा क्लर्क की रिक्तियों के लिये अभ्यर्थियों से IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल से एप्लीकेशन फॉर्म मंगवाए है।

Also Read - SSC GD Constable Recruitment 2021 Notification out of 25,000 Vacancies 

IBPS में बैंकों ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक जैसे अन्य बैंकों में क्लर्क की वेकैंसी निकली है। यह फॉर्म भरने से पहले IBPS क्लर्क वेकैंसी 2021 से जुड़ी सभी जानकारी पढ़ने के बाद फिर आवेदन करें।

बैंकों में नॉकरी पाने वाले उमीदवारों के लिए बढ़िया मौका मिला है। ईच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए जरूर आवेदन करें

IBPS CRP Clerk वेकैंसी 2021-22 नोटिफिकेशन 

इस IBPS Notification में कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP Clerk -XI) के अनुसार कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा। IBPS क्लर्क अधिसूचना के मुताबिक यह वेकैंसी राज्यों के अनुसार बाँटी गयी है।

  • विभाग का नाम: IBPS 
  • अधिसूचना क्रमांक: IBPS-Clerk-2022-23
  • जॉब्स का स्थान: पूरे भारत मे
  • आवेदन स्वरूप: Online

इस इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन क्लर्क के पदों के फॉर्म किसी भी राज्य के कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस IBPS क्लर्क वेकैंसी 2021 एप्लीकेशन फॉर्म की प्रक्रिया सम्पूर्ण तरह से ऑनलाइन की जाएगी।

Important date of IBPS CRP Clerk-XI Application form

  • Start Date: 12 जुलाई 2021
  • Last date: 01 जुलाई 2021
  • IBPS Clerk Pre-Exam Call latter: अगस्त 2021
  • IBPS Clerk Main-Exam Call latter: October 2021

उमीदवारों इस सरकारी जॉब्स 2021 से जुड़ी बातों की अधिक जानकारी के लिये IBPS CRP Clerks XI Notification 2021-22 को जरूर देखिए।

IBPS CRP Clerk-XI वेकैंसी 2021-22 की जानकारी

IBPS द्वारा BOB, BOI, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, ओवरसीज बैंक और अन्य बैंकों की खाली रिक्तियो के लिये इस भर्ती का आयोजन किया है।

पदों का नाम:- Clerk - XI
कुल रिक्तियां: 5830 Vacancy

यह आवेदन फॉर्म भरने वाले ईच्छुक अभ्यर्थियों को IBPS क्लर्क की रिक्तियो की विस्तृत जानकारी ibps jobs के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मिल जाएगी।

IBPS क्लर्क जॉब्स भर्ती 2021-22 योग्यता और मापदंड

अभ्यर्थियों को IBPS क्लर्क के फॉर्म भरने के लिये उमीदवारों में जरूरी योग्यता एवं पात्रता होनी चाहिए तभी वह इस वेकैंसी के लिए आवेदन कर सकते है। इन पात्रता में शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, ऍप्लिकेशन फ़ीस होनी चाहिए।

IBPS Clerk वेकैंसी 2021-22 शैक्षणिक योग्यता 

कैंडिडेट्स को इस IBPS बैंकिंग जॉब्स में आवेदन करने के लिए उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से कोई भी स्ट्रीम से Graduation (स्नातक) की उपाधि होनी चाहिए। कैंडिडेट्स IBPS पदों की शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये IBPS के आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

IBPS क्लर्क ऑनलाइन फॉर्म 2021-22 आयुसीमा 

यह IBPS Clerk form 2021-22 को भरने के लिये उमीदवारों की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए। यानी उमीदवारों का जन्म 02 जुलाई 1993 से 01 जुलाई 2001 के बीच मे होना चाहिए। जाती एवं जनजाति के उमीदवारों आयुसीमा में छूट दी गयी है।

Age Relaxation

  • SC/ST: अतिरिक्त 05 वर्ष
  • OBC: अतिरिक्त 03 वर्ष
  • PWD: अतिरिक्त 10 वर्ष

अभ्यर्थियों को IBPS CRP Clerk-XI form 2021 की  Age limit या Age Relaxation की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

IBPS क्लर्क वेकैंसी 2021 ऍप्लिकेशन फ़ीस 

उमीदवारों IBPS CRP Clerk के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक़्त उन्हें इस फॉर्म की आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, यह फॉर्म की आवेदन शुल्क इस प्रकार है।

  • SC/ST/PWD/Ex-serviceman: ₹175/- +GST
  • Other Candidates: ₹850/- + GST 

अभ्यर्थियों को यह फॉर्म की फ़ीस ऑनलाइन नेटबैंकिंग, क्रेडिट डेबिट कार्ड,के माध्यमों से भरनी होगी। कैंडिडेट को एप्लीकेशन फ़ीस की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

IBPS क्लर्क वेकैंसी 2021-22 वेतनमान 

अभ्यर्थियों को IBPS क्लर्क के लिये वेतनमान Rs. 11,765/- से 42,020 तक दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को वेतनमान की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

IBPS Clerk जॉब्स 2021-22 सिलेक्शन प्रोसेस

कैंडिडेट्स का IBPS क्लर्क पदों में चयन IBPS के मापदंडों के आधार पर किया जाएगा। IBPS क्लर्क के चयन प्रक्रिया में मुख्य यह पड़ाव होंगे जिनमे कैंडिडेट्स को CRP यानी Common Recruitment Proces के आधार पर प्रत्याशी रूप से चयनित किया जाएगा।

  • Online Preliminary Exam:
  • Online Mains Exam:
  • Document Verification:

इन तीन चरणों मे कैंडिडेट्स का चयन होगा कैंडिडेट्स को IBPS क्लर्क के सिलेबस की जानकारी या चयन प्रक्रिया संबंधित जानकारी आधिकरिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी कृपया एक बार जरूर देखें।

IBPS क्लर्क वेकैंसी 2021 के ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

  1. IBPS क्लर्क के फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स पहले इस जॉब्स भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  2. कैंडिडेट्स सभही जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने ने के बाद फिर अपने योग्यता अनुसार पद के लिये आवेदन करें
  3. ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु कैंडिडेट्स को IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल पर विजिट करना होगा।
  4. IBPS की ऑफिसियल वेबसाईट या नीचे आपको ऍप्लिकेशन फॉर्म की लिंक मिल जाएगी आप उस लिंक पर क्लिक करके भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।
  5. सबसे पहले कैंडिडेट्स को IBPS के ऍप्लिकेशन फॉर्म में अपना नाम, पता, जन्म तिथि, जेंडर, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जाती आदि को दर्ज करे।
  6. यह जानकारी दर्ज करने के बाद कैंडिडेट्स नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  7. जैसे ही कैंडिडेट्स की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होगी। वैसे ही उमीदवारों के मोबाइल और ईमेल पर उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर रिसीव होगा।
  8. अब अभ्यर्थियों को उस रजिस्ट्रेशन नंबर से IBPS की वेबसाइट पर लॉगिन होना पड़ेगा।
  9. कैंडिडेट्स लॉगिन करने के बाद उन्हें अपनी बाकी की पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  10. अब कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता, आदि को दर्ज करें। 
  11. यह मांगी हुई जानकारी दर्ज करने के बाद कैंडिडेट अब अपने डॉक्यूमेंट को उनके पोर्टल यानी वेबसाइट में अपलोड करें।
  12. कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट नोटिफिकेशन में दी गयी Image फॉरमेट और साइज में अपलोड करना होगा।
  13. अब कैंडिडेट डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अपनी एप्लीकेशन फ़ीस का भुगतान करें।
  14. कैंडिडेट एप्लीकेशन फ़ीस का भुगतान करते है यह पर उनकी अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी होती है।
  15. अब कैंडिडेट्स को अपने ऍप्लिकेशन फॉर्म को PDF फॉरमेट में Save करले ताकि उन्हें भविष्य में काम आ सके।

IBPS Clerk Application form Link

Official Notification: Click here 
Application form: Click here 
Official IBPS Website: Click here 

SSC GD Constable Recruitment 2021 Notification out of 25,000 Vacancies 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.