Ads Area

Indian Navy Sailor AA/ SSR Bharti 2021-22 Notification सेलर के लिए 12th पास यहाँ करे आवेदन

Indian Navy Sailor AA/ SSR Bharti 2021-22 Notification इंडियन नेवी ने कुछ ही दिनों पहले नौसैनिकों के रोजगार भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए बम्पर भर्तियों  घोषणा की है। इस Indian Navy Sailor Recruitment 2021 के official notification के अनुसार AA (अर्टिफिकर अपरेंटिस-Artificer Apprentice) और SSR (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूइट्स - Senior Secondary Recruits) के पदों हेतु ईच्छुक एवं योग्यता रखने वाले उमीदवारों से अनुरोध है कि वह आवेदन की अंतिम तारीख से पहले इंडियन नेवी की ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.In के जरिये कैंडिडेट्स आवेदन फ्रॉम को भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

Indian Navy Sailor AA/ SSR Bharti 2021-22 Notification सेलर के लिए 12th पास यहाँ करे आवेदन

इंडियन नेवी के सेलर नोटिफिकेशन अनुसार AA-150 एवं SSR-02/2021 बैच के माध्यम से Artificer Apprentice Senior Secondary Recruits पदों की भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। Indian Navy Sailor AA & SSR Vacancy 2021 की जरूरी पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, सिलेक्शन प्रोसेस एग्जाम पैटर्न सिलेबस की जानकारी आपको यह आर्टिकल में मिल जाएगी।

Indian Sailor Entry AA SSR Vacancy 2021-22 Notification PDF

  • Department: Indian Navy Sailors
  • Notification no: Indian Navy AA-150 SSR-02/2021
  • Job location: All India
  • Application mode: Online

यह Indian Navy sailor entry aa और SSR के नोटिफिकेशन 2021 के तहत Indian Navy की ऑनलाइन फ्रॉम की रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस एप्रिल महीने के तीसरे हप्ते से लेकर एप्रिल महीने की आख़री तारीख तक कर सकते है।

 Indian Navy AA SSR के Online Application from 2021 के आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां

  • Application Start date: 26 April 2022
  • Online from the last date: 05 May 2021
  • Indian Navy Sailor AA/SSR Admit Card date: Notified Soon
  • Indian Navy Sailor Exam Date: Available soon

कैंडिडेट्स को इंडियन नेवी के सेलर एंट्री पदों के लिये आवेदन पत्र भरने की तिथियों से संबंधित आपको किसी भी अन्य जानकारी के लिए इंडियन नेवी सेलर एंट्री का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है।

Indian Navy AA SSR Sailor Entry Online from 2021 Vacancies details

AA (Artificer Apprentice): 500 Post
SSR (Senior Secondary Recruits):  2000 Post
Total Vacancy: 2500 Sailor Vacancy

कैंडिडेट को इन पदों के ऑनलाइन ऍप्लिकेशन फ्रॉम का रेजिस्ट्रेशन करना होगा।

What is the Eligibilty Conditions of Indian Navy AA SSR Jobs 2021-22 

Indian Navy Artificer Apprentice Senior Secondary Recruits Vacancy 2021 online from के आवेदन करने की उमीदवारों में क्या योग्यता पात्रता होनी चाहिए उसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

What is the Education qulifications of Indian Navy MR Sailor Online Application from 2021-22

AA (अर्टिफिकर अपरेंटिस-Artificer Apprentice): सेलर के महत्वपूर्ण पदों के लिए उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 12th मैथ्स एवं फिजिक्स और इन मे से किसी भी विषय केमिस्ट्री, बायोलॉजी और कंप्यूटर साइंस में 60% मार्क्स होने चाहिए।

SSR (सीनियर सेकंडरी रिक्रूइट्स - Senior Secondary Recruits): सेलर के महत्वपूर्ण पदों हेतु उमीदवारों को उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 12th मैथ्स एवं फिजिक्स और इन मे से किसी भी विषय केमिस्ट्री, बायोलॉजी और कंप्यूटर साइंस में 60% मार्क्स या उसे अधिक होने चाहिए।

उमीदवारों को इंडियन नेवी के पदों में चयनित होने के लिये शाररिक पात्रता की टेस्ट देनी होगी।

कैंडिडेट्स को इंडियन नेवी के सैलर AA / SSR पदों की शैक्षणिक योग्यता में किसी भी प्रकार के कोई समस्या है तो आप इंडियन नेवी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

What Are the Age limit Conditons Of Indian Navy Sailor AA SSR Notifications 2021

यह इंडियन नेवी सेलर एंट्री के दोनों AA/SSR पदों के हेतु आवेदकों की जन्म 01 Feb 2001 से पहले और 03 August 2004 के बाद नही होना चाहिए

उमीदवारों की जन्मतिथि इन तिथियों के पात्रता में अति है तो वह आवेदन करने के पात्र है वह आवेदन फ्रॉम भर सकते है। कृपया Indina Navy Sailor Entry AA/SSR Age limit से जुड़ी अन्य जानकारी के लिये आप इंडियन नेवी के आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते है।

What is the Application fees of Indian Navy Sailor Entry AA/SSR Application from 2021

इंडियन नेवी के सेलर AA/SSR के ऑनलाइन फ्रॉम की ऍप्लिकेशन फीस General/OBC Rs. 205/- और ST/SC/Woman/PH की फ़ीस Rs. 0/- है।

आवेदकों Indian navy Sailor AA/SSR के Application from की fees ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड्स या वालेट्स के माध्यम से कर सकते है।

कृपया आवेदकों आवेदन शुल्क से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए वह 10th 12th पास govt के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के देख सकते है।

Indian Navy Sailor AA/ SSR Vacancy 2021 Salary 

इस Indian Navy की vacancy के लिये कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग पीरियड में Per month Salary Rs. 14,600/ तक वेतनमान दिया जाएगा।

  • जब कैंडिडेट्स की टर्निंग पूरी होगी तब Defence Pay level-3 Rs.21.700/- से Rs. 69.100/-  तक वेतनमान दिया जाएगा।
  • कैंडिडेट्स को इन जॉब्स के अन्य सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे साथ मे जब उनका प्रोमोशन होगा तो उनको वेतनमान में बढ़ोतरी होगी।

कैंडिडेट्स को Indian Navy Sailor पदों की Salary एवं प्रोमोशन, Stiepad Extra Pay Scale से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इंडियन नेवी के आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें।

What is the Selection Process Criteria of Indian Navy Sailor Recruitment 2021-22

इंडियन नेवी सेलर AA/SSR पदों के लिये नोटिफिकेशन के तहत 10000 कैंडिडेट्स को मेरिट नुसार लिखित परीक्षा के लिये चुना जाएगा। यह Indian Navy Sailor AA SSR की सिलेक्शन प्रॉसेस लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट और इन्टरव्यू के माध्यम से उमीदवारों का प्रत्याशी चयन किया जाएगा।

उमीदवारो इंडियन नेवी के चयन प्रक्रीया से संबधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कैंडिडेट्स इंडियन नेवी सेलर के अधिकारिक अधिसूचना को जरुर देखे.

Indian Navy Sailor AA/SSR Vacancy 2021-22 Syllabus & Exam Pattern 

 जो उमीदवार इंडियन नेवी के लिए आवेदन पत्र भरने वाले है, उनको इंडियन नेवी की एग्जाम देनी पड़ेगी उनके लिए हमने इंडियन नेवी सेलर एग्जाम के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी कुछ प्रकार है.

लिखित परीक्षा Writtern Exam

  • Indian Navy Sailor AA/SSR पदों की Written Exam दो भाषाओं में होंगी हिंदी or इंग्लिश 
  • यह लिखित परीक्षा के लिए उमीदवारों को 1 घण्टे का समय दिया जाएगा।
  • इस Indian Navy की Exam में चार विभाग में प्रश्न पूछें जाएंगे General Knowledge, Science, Mathematics और English इन विषयों के प्रश्न का समाविष्ट होगा।
  • उमीदवारों को Indian Navy Sailor SSR/AA के Previous Exam Questions Papers के लिए आप इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते है।
  • जब आवेदक लिखित परीक्षा देंगे उनमे से कुछ चयनित अभ्यर्थियों को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए चुना जाएगा।
  • उमीदवारों के लिए लिखित परीक्षा के दिन ही फिजिकल फ़िटनेस टेस्ट रखी जायेगी।

शारारिक पात्रता Physical Fittness Test

  • उमीदवारों Indian Navy कि Physical fitness test में 1.6 meter की Running को 7 minutes में Complete करना होगा।
  • अभ्यर्थियों को 20 Squats उठक बैठक मरना होगा।
  • अभ्यर्थियों को 10 Push ups लगाने होंगे।
  • Indian Navy Sailor Entry AA SSR Exam Admit card
  • इंडियन नेवी सेलर की एग्जाम शायद July August के महीने में हो सकती है। लेकिन इस कोविड के चलते कुछ कहा नही जा सकता है। 
  • इंडियन नेवी सेलर परीक्षा के एडमिट कार्ड्स उनके एग्जाम के 15 से 20 दिनों के भीतर उनके मोबाइल नंबर या Email id पर रिसीव होंगे।

फिर भी उमीदवारों को इंडियन नेवी के एडमिट कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारी चाहिए तो वह इंडियन नेवी सेलर के आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते है।

How Can Apply of Indian Navy Sailor AA/SSR Bharti 2021 Application From 

उमीदवारों को इंडियन नेवी के ऍप्लिकेशन फ्रॉम को ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करने के लिए इंडियन नेवी की वेबसाइट के जरिये आवेदन प्रक्रिया कर सकते है।

  1. कैंडिडेट्स को इंडियन नेवी सेलर पदों के आवेदन करने से पहले यह आर्टिकल और आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानसे पढ़े ताकि बाद में उन्हें आवेदन करने में कोई समस्या नही हो।
  2. कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए पहले Indian Navy की Official website Joinindiannavy.gov. in पर Registrations करना होगा।
  3. जिन कैंडिडेट्स ने पहले इंडियन नेवी की वेबसाइट पर Registration किया होगा उनको फिर से करने की जरूरत नही है वह सीधा उनकी वेबसाइट पर Login करके  आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
  4. कैंडिडेट को Registration From भरने के लिये Registration की लिंक पर क्लिक करना होगा जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे New Page Open होगा।
  5. New Page पर कैंडिडेट्स को 2 Option देखेंगे  'Registration with Aadhar virtual id' और 'Registration without Aadhar'
  6. कैंडिडेट्स के पास Aadhar Virtual ID है, तो वह पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आधार वर्चुअल नंबर और मोबाइल नंबर जो आधार में रजिस्टर्ड हो उसको दर्ज करें।
  7. फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह दर्ज करने के बाद आपका रेजिस्ट्रेशन नंबर रिसीव होगा।
  8. आपके पास Aadhar Virtual ID नही है, तो आप दूसरे ऑप्शन पे क्लिक करके आपको यह स्टेट या राज्य को सेलेक्ट होगा,  जिसके डॉक्यूमेंट आपके पास होंगे क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए उसकी जानकारी पंजीकरण करते वक़्त आपको पता चल जाएगी।
  9. वह डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करके के मोबाइल नंबर दर्ज करके नीचे एक कैप्चा दिया होगा उसको दर्ज करने के बाद  'Save' के बटन पर क्लिक करना होगा।
  10. जब आपका रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी होगी तो आपको लॉगिन करके के Indian Navy Careers Opportunity के पेज पर आपको यह Vacancy देखेंगी।
  11. आपको इस Vacancy के पास Apply Now का बटन पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  12. जैसे आप Apply Now के बटन पर क्लिक करेंगे आपको application from ओपन होगा उसमे कैंडिडेट्स को अपना Name, Address, Birth-dates, Nationality, और फिर अपनी Education की जानकारी देनी होंगी।
  13. फिर कैंडिडेट्स को पासपोर्ट साइज फ़ोटो और साइन के images को उनकी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
  14. यह सब जानकारी देने के बाद अब कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  15. जैसे ही आवेदक एप्लीकेशन फ़ीस को Paid करते है तो आपकी Application from की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो चुकी होंगी।
  16. अब उमीदवारों को अपने रेजिस्ट्रेशन फ्रॉम को पीडीएफ फॉरमेट में save कर लेना है ताकि आपको आगे काम आ सके।

उमीदवारों को हमारे आर्टिकल्स में किसी भी बात को लेकर कोई समस्या हो या आवेदन फ्रॉम कैसे भरना हो या अन्य किसी भी समस्या के लिए आप नीचे comment करके हमे बता सकते है।

Important links of Applications From

Apply Online:-  Click here
Official Notification:-  Click here 
Official website:-  Click here 










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.